खबरेंदेवरिया

देवरिया में लगी 3 दिवसीय प्रदर्शनी : डीएम और एसपी ने किया उद्घाटन, देखें यूपी का चहुंमुखी विकास

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) ने शनिवार को विकास भवन प्रांगण में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित त्रि-दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर डीएम जेपी सिंह ने कहा कि प्रदर्शनी आम जनमानस को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, सांस्कृतिक विरासत एवं प्रदेश के विकास की नई गाथा से रूबरू होने और अपने प्रदेश को जानने का अवसर देती है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का विशाल नेटवर्क विकसित हुआ है। वर्तमान समय में 6 एक्सप्रेस-वे संचालित है एवं पांच एक्सप्रेसवे अभी निर्माणाधीन है। 5 शहरों में मेट्रो ट्रेन पहुंच गई है और 5 में निर्माणाधीन है। प्रदेश में व्यापक स्तर पर विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों की वजह से किसानों के बैंक खातों में सीधा भुगतान हो रहा है। क्रय केंद्र पर बिचौलियों की भूमिका समाप्त हुई है। 27 नवीन मंडी स्थलों का आधुनिकीकरण किया गया है। गन्ना किसानों को दो लाख करोड रुपए का रिकॉर्ड भुगतान किया गया है।

डीएम ने कहा कि प्रदेश में 6455 से अधिक गो-आश्रय स्थल स्थापित है, जिनमें 10 लाख से अधिक गो-वंश संरक्षित हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से प्रदर्शनी देखने का अनुरोध किया।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। संगठित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का सुखद परिणाम देखने को मिल रहा है। प्रदेश में बड़ी मात्रा में निवेश प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे विभिन्न प्रयासों को एक ही स्थल पर देखा जा सकता है।

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि राज्य सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत 1.38 लाख विद्यालयों का विकास किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 45 लाख से अधिक परिवारों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं।

जिला सूचना अधिकारी शांतनु श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी 6 मार्च तक संचालित की जाएगी। आमजन प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक इस प्रदर्शनी का निःशुल्क अवलोकन कर सकते हैं।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीपीओ कृष्णकांत राय, अधिशासी अभियंता सिंचाई दुर्गेश गर्ग, सूचना विभाग से ओमकार पांडेय, मिठाई लाल, अनिरुद्ध, सोनू कुमार, प्रिंस मिश्रा, अनिल मिश्रा सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

Related posts

‘पेज जीता तो चुनाव जीता’ : गौरीबाजार में बोले जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, पढ़ें पार्टी का पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

सीडीओ ने 5 विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण : गलत रिपोर्ट देने पर खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर को नोटिस जारी

Harindra Kumar Rai

Deoria News : खाद की किल्लत और महंगाई के खिलाफ सपा का हल्ला बोल, सरकार को दी ये चेतावनी

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : देवरिया के व्यवसायियों ने प्रशासन के समक्ष उठाए ये मुद्दे, डीएम ने हर विभाग को दी जिम्मेदारी

Sunil Kumar Rai

BREAKING : सीडीओ ने दो अफसरों का वेतन रोका, जिम्मेदारों से होगी 4 गुने धनराशि की रिकवरी, जानें पूरा मामला

Sunil Kumar Rai

Deoria News : श्रावस्ती में काम करेंगी देवरिया की 12 आईसीआरपी टीमें, जानें वजह

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!