खबरेंदेवरिया

शासन ने Mohan Singh Setu के रिवाइज्ड बजट को दी स्वीकृति: विधायक दीपक मिश्रा शाका ने सीएम से की थी मांग

Deoria News : लंबे वक्त से ठप बरहज में सरयू नदी (Saryu River Barhaj) पर निर्माणाधीन मोहन सिंह सेतु (Mohan Singh Setu) का काम नवंबर से फिर शुरू होगा। शासन ने इस महत्वपूर्ण सेतु के लिए रिवाइज 161 करोड़ के बजट को स्वीकृति दे दी है। इससे पुल का निर्माण कार्य आरंभ होने का रास्ता साफ हो गया है। अब विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद फिर से निर्माण चालू होगा।

95 करोड़ की स्वीकृति मिली थी

बताते चलें कि साल 2014 में तत्कालीन सपा सरकार ने सरयू (घाघरा) नदी पर देवरिया से मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जनपदों को जोड़ने के लिए पुल निर्माण को स्वीकृति दी थी। इसका नाम पार्टी के दिग्गज नेता रहे मोहन सिंह के नाम पर रखा गया। इसके लिए शासन से कुल 95.57 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई थी।

संशोधित बजट को मिली मंजूरी

लेकिन अनेकानेक वजहों से इस सेतु का निर्माण कार्य ठप हो गया। जैसे-जैसे विलंब होता गया, इसकी लागत बढ़ती गई। जून 2020 में सेतु निगम ने 161 करोड़ रुपए का रिवाइज्ड ऐस्टीमेट शासन को भेजा था। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इस रिवाइज एस्टीमेट को स्वीकृति दे दी है।

जल्द जारी होगा बजट

टेक्निकल मंजूरी के लिए फाइल सेतु निगम के उच्चाधिकारियों के पास गई है। शीघ्र ही बजट जारी हो जाएगा। इसके बाद नवंबर में काम शुरू कराने का प्लान बनाया जा रहा है। इस धनराशि में से 38 करोड़ रुपए लोक निर्माण विभाग (PWD) और शेष धनराशि  सेतु निगम को मिलनी है।

2014 में शुरू हुआ काम

बताते चलें कि 27 फरवरी 2014 को स्वीकृति मिलने के बाद पुल का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। इस प्रोजेक्ट पर 9557.38 लाख की लागत का आकलन किया गया था। इस पुल को 39 खंभों पर करीब 1200.08 मीटर लंबा, 7.5 मीटर चौड़ा और 11.33 मीटर ऊंचा बनाया जाना है। जानकारी के मुताबिक 11 खंभों पर छत, जबकि शेष खंभों पर कार्य होना है।

68 फीसदी काम पूरा हुआ

निगम ने शासन को भेजी गई कार्य प्रगति रिपोर्ट में बताया है कि मोहन सिंह सेतु निर्माण में अब तक करीब 68 प्रतिशत कार्य पूरा हो पाया है। धीमी गति से काम होने की वजह से पुल का निर्माण पूरा नहीं हुआ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता रहे मोहन सिंह (Mohan Singh) के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) अंत्येष्टि में आए थे। तब उन्होंने लोगों की मांग पर पुल निर्माण कराने का आश्वासन दिया था।

8 साल बीतने के बाद भी अधूरा

देवरिया को कई जनपदों से जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित मोहन सिंह सेतु (Mohan Singh Setu) के निर्माण को शुरू हुए 8 साल पूरे हो गए हैं। लेकिन अब तक यह पुल तैयार नहीं हो सका है। जबकि इसे 4 साल में वर्ष 2018 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया था।

विधायक दीपक मिश्र शाका ने उठाया मुद्दा

देवरिया के बरहज विधानसभा (Barhaj Assembly) से भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के विधायक दीपक मिश्रा शाका (Deepak Mishra Shaka) ने पिछले महीने 3 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के समक्ष देवरिया-मऊ को जोड़ने वाले मोहन सेतु (Mohan Setu) के निर्माण का मुद्दा उठाया। इस पर सीएम ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) से पूरी जानकारी मांगी और आश्वस्त किया कि जनहित में सेतु का निर्माण जल्द पूरा कराया जाएगा।

Related posts

रामचंद्र विद्यार्थी स्मारक में बनेगा डिजिटल म्यूजियम : दिखाई देगी देवरिया की ऐतिहासिक-सांस्कृतिक विरासत

Swapnil Yadav

देश के सबसे बड़े एयर कॉर्गो टर्मिनल का हुआ भूमिपूजन : सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट को मिली रफ्तार

Rajeev Singh

जिम्मेदारी : अगले दो साल में यूपी की आधी आबादी को मिलेगा स्वच्छ पानी, पढ़ें सरकार का पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

भाजपा भारत के नागरिकों की श्रद्धा और आस्था का केंद्र बिंदु बन चुकी है : सीएम योगी

Abhishek Kumar Rai

Scheme : डेढ़ लाख लोगों ने योगी सरकार की इस योजना का लिया लाभ, आज ही करें आवेदन

Sunil Kumar Rai

बीएड प्रवेश परीक्षा की होगी लाइव मॉनिटरिंग : बॉयोमेट्रिक और फेस रेकग्निशन के आधार पर लगेगी अटेंडेंस

Rajeev Singh
error: Content is protected !!