खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : एसपी संकल्प शर्मा ने 17 दारोगा के तबादले किए, जानें किसे कहां मिली नई तैनाती

Deoria News : देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा आईपीएस (Sankalp Sharma IPS) ने जनपद में बड़े स्तर पर पुलिस विभाग में फेरबदल किया है। उन्होंने 17 सब-इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इसमें से 16 सब-इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन से थाने पर तैनाती मिली है। जबकि एक सब इंस्पेक्टर को थाने से पुलिस लाइन बुला लिया गया है।

ये फेरबदल हुए हैं –

-सब-इंस्पेक्टर रमाशंकर सिंह यादव को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी गौरा थाना बरहज भेजा गया है।

-सब-इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मेहरौना थाना लार की जिम्मेदारी मिली।

-सदानंद यादव को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी बरहज नगर थाना बरहज भेजा गया है।

-राम सहाय यादव को पुलिस लाइन से एसएसआई थाना तरकुलवा बनाकर भेजा गया।

-सब-इंस्पेक्टर परमात्मा प्रसाद को लाइन से प्रभारी सम्मन सेल/न्यायिक सेल में भेजा गया।

-सब-इंस्पेक्टर रामचंद्र सिंह यादव को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली में नई जिम्मेदारी मिली।

-सब-इंस्पेक्टर राम लक्ष्मण सिंह पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी भिंगारी बाजार थाना खामपार भेजे गए।

-सब-इंस्पेक्टर कोमल सिंह यादव पुलिस लाइन से अभियोजन कार्यालय भेजे गए।

-सब-इंस्पेक्टर संतोष यादव पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जेल रोड थाना कोतवाली भेजे गए।

-सब-इंस्पेक्टर राम अभिलाख पांडेय को लाइन से हटाकर मॉनिटरिंग सेल में भेजा गए।

-सब-इंस्पेक्टर नन्दा प्रसाद पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी लार बने।

-सब-इंस्पेक्टर बीरेंद्र कुशवाहा पुलिस लाईन से एसएसआई थाना भाटपार रानी नियुक्त हुए।

-निरंजन लाल पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी पकड़ी बाजार थाना मदनपुर भेजे गए।

-सब-इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार को पुलिस लाइन से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन अपराध प्रकोष्ठ में तैनाती मिली।

-सब-इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह को लाइन से बरियारपुर थाना भेजा गया।

-सब-इंस्पेक्टर राम प्यारे सिंह यादव को पुलिस लाइन से महुआडीह थाने पर तैनाती मिली।

सामान्य प्रक्रिया है

एसपी संकल्प शर्मा ने चौकी प्रभारी पकड़ी बाजार, थाना मदनपुर पर तैनात सब-इंस्पेक्टर राकेश कुमार पांडेय को पुलिस लाइन भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये फेरबदल सामान्य प्रक्रिया है। सभी सब-इंस्पेक्टर को अपने नए तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं एसपी के इस एक्शन से विभाग में खलबली मची है।

Related posts

गोरखपुर में 22 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला : सीएम योगी करेंगे शुभारंभ, 15000 पदों के लिए कंपनियां करेंगी भर्ती

Shweta Sharma

BIG NEWS : देवरिया में अवैध प्लाटिंग हुई तो नपेंगे लेखपाल, इन साइज के आवासों को मिलेगी छूट, पढ़ें और क्या बदला

Sunil Kumar Rai

अवसर : देवरिया में 90 लोगों को मिलेगा प्रशिक्षण, जानें आवेदन की प्रक्रिया और जरूरी शर्तें

Abhishek Kumar Rai

8731 करोड़ की 2029 परियोजनाएं : बदल जाएगी यूपी के नगरों की तस्वीर, सीएम योगी ने दिलाया ये भरोसा

Abhishek Kumar Rai

घांटी में 44 लाख से बन रहा रिकवरी सेंटर : हजारों लोगों को मिलेगा लाभ, देवरिया डीएम और एसपी ने लिया जायजा

Swapnil Yadav

दो महीने में रूच्चापार स्कूल का हुआ कायाकल्प : सीडीओ ने स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ, देखें PHOTOS

Shweta Sharma
error: Content is protected !!