खबरेंदेवरिया

देर रात सलेमपुर सीएचसी पहुंचे डीएम और एसपी : एमओआईसी मिले गायब, सख्त तेवर पर मध्य रात्रि में वापस लौटे केंद्र

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) ने शुक्रवार की रात्रि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर (Community Health Center Salempur) का औचक निरीक्षण कर आकस्मिक सेवाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के समय एमओआईसी अनुपस्थित मिले, जिस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जानकारी ली
जिलाधिकारी शुक्रवार की रात लगभग 8:15 बजे सलेमपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। मौके पर मौजूद मेडिकल ऑफिसर डॉ राजेश कुमार ने बताया कि शाम को इमरजेंसी में हार्ट अटैक के शिकार एक मरीज को स्टेबल किया जा रहा है तथा एक महिला प्रसव के लिए आई है। जिलाधिकारी ने मरीजों के परिजनों से संवाद कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

रात 12 बजे पहुंचे केंद्र
मौके पर एमओआईसी डॉ अतुल कुमार अनुपस्थित मिले। डीएम ने उनकी अनुपस्थिति के विषय में जानकारी मांगी, तो पता चला कि वे बिना स्टेशन लीव एवं अवकाश स्वीकृत कराये गोरखपुर गए हुए हैं। इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और उन्हें तत्काल सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आने का निर्देश दिया। डीएम के निर्देश के बाद एमओआईसी रात 12 बजे लगभग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।

डॉक्टर की तैनाती रहे
डीएम ने प्रसव के दौरान स्टाफ नर्स के साथ एक महिला चिकित्सक को मौजूद रहने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, जिससे किसी आकस्मिक परिस्थिति में भी सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। जिलाधिकारी ने ओपीडी रजिस्टर व उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया।

तैनाती स्थल पर ही गुजारें रात
उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। निरीक्षण में जो भी कमियां मिली हैं, उन्हें शीघ्र ही दूर कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि सभी अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर रात्रि विश्राम करें। इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शुक्रवार रात को सलेमपुर नगर पंचायत स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। मौके पर 35 गोवंश संरक्षित मिले। जिलाधिकारी ने बढ़ती ठंड के दृष्टिगत गोवंश को काउकोट पहनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निराश्रित गोवंशों को संरक्षण केंद्र पर लाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश भी दिया।

सामुदायिक शौचालय की मांगी रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने कान्हा गौशाला के निकट बने सामुदायिक शौचालय के विषय में अधिशासी अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा कि अपने निर्माण के कुछ वर्ष के भीतर ही शौचालय भवन का जर्जर होना अनियमितता की ओर संकेत करता है। उन्होंने उपयोगिता की दृष्टि से सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी मांगी है।

Related posts

BIG NEWS : भाजपा ने नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय संसदीय बोर्ड से बाहर किया, इन चेहरों को दिया मौका

Abhishek Kumar Rai

दु:खद खबर : देवरिया में मामा के घर छठ मनाने आए 5 साल के मासूम की ठोकर लगने से मौत, चालक वाहन छोड़ हुआ फरार

Satyendra Kr Vishwakarma

यूपी का इंफ्रास्ट्रक्चर बना मॉडल : दुनिया भर के निवेशक बने कायल, 3000 किमी नए मार्ग और 125 से अधिक फ्लाई ओवर हुए तैयार

Sunil Kumar Rai

देवरिया में दो उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज : जिलाधिकारी के आदेश पर हुई कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता : छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में माओवादियों के गढ़ पर कब्जा कर कैंप बनाया, सिर्फ 39 जिलों तक सिमटा माओवाद

Sunil Kumar Rai

यूपी : योगी सरकार में तैयार हुए 77 स्टेडियम और 44 स्पोर्ट्स हॉस्टल, सीएम ने बताईं उपलब्धियां और खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!