Deoria News : भाजपा सलेमपुर मण्डल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi Birthday) के जन्मदिन को लेकर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत क्षय रोग विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर में क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार किट वितरण किया। ज्ञान्ति देवी, रितिका, करन साहनी, छोटी एवं मनोरमा आदि मरीजों को किट प्रदान की गई।
इस मौके पर सांसद रविन्द्र कुशवाहा (Ravindra Kushwaha MP Salempur) ने कहा कि मोदी सरकार ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त राष्ट बनाने की दिशा में संकल्पबद्ध होकर महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। नि:क्षय मित्र कार्यक्रम के माध्यम से टीबी को पूरे देश से समाप्त करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने टीबी रोग मुक्त राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया है। टीबी रोगियों के बेहतर इलाज के लिए पूरी मदद की जाएगी।
कार्यक्रम प्रमुख अजय गौतम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अशोक पाण्डेय, बृजेश उपाध्याय, अभिषेक जायसवाल, बचनदेव गोंड़, त्रिवेणी गुप्ता, अजय दूबे वत्स, विनय पांडेय, अशोक तिवारी, पुनीत यादव, दीपक श्रीवास्तव, उमाकांत मिश्र, जयप्रकाश शाह, इन्द्रजित मौर्य, गब्बर दुबे, मन्नजय मौर्य, रामजी चौहान, पंकज मद्देशिया, विनोद कुमार, राजेश कुशवाहा, परशुराम गुप्ता, सनोज त्यागी, संजय यादव, शाहिल अली, गणेश यादव, राशिद लारी, विश्वम्भर आदि मौजूद रहे।