खबरेंदेवरिया

महामहिम का नहीं पूरे देश का विरोध कर रहा विपक्ष : शलभ मणि त्रिपाठी

Deoria News : ‘भाजपा की मोदी सरकार ने देश के सबसे निचले तबके आदिवासी समाज की एक महिला को राष्ट्रपति बनाया, लेकिन विपक्ष को यह रास नहीं आया। जब आदिवासी समाज, जनजाति समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू अमृत काल के पहले अभिभाषण को पढ़ने संसद में पहुंचीं, तो सारे वंशवादी विपक्षी दलों ने गो बैक, गो बैक के नारे लगाकर उनका विरोध किया।’

ये बातें सदर विधायक देवरिया सदर के विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी (MLA Deoria Shalabh Mani Tripathi) ने भाजपा नगर मण्डल द्वारा आचार्य रामचंद्र शुक्ल शक्ति केन्द्र भुजौली कालोनी पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कही।

उन्होंने कहा कि यह विरोध महामहिम का नहीं था, यह विरोध एक महिला का था। यह विरोध समाज के सबसे निचले तबके जनजाति समाज का था। यह विरोध हर उस गरीब का था, जो समाज में अपने परिवार को, अपने समाज को आगे लाने की प्रधानमंत्री मोदी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि यह विरोध महामहिम का नहीं पूरे देश का विरोध था। प्रधानमंत्री मोदी जब से देश की कुर्सी पर बैठे हैं, तब से गरीब, शोषित, वंचित, पिछड़े सबके लिये काम कर रहे हैं। लेकिन विपक्ष को यह रास नहीं आ रहा और वो मोदी विरोध के चक्कर में पूरे देश का विरोध कर रहे हैं।

विधायक ने आगे कहा, आप सभी देख रहे हैं कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, तो सारा विपक्ष एक साथ मिलकर कार्रवाई को जाति-धर्म से जोड़कर अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन उनको नहीं पता कि जनता सब देख रही है और इसका जवाब उन्हें वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में पुनः नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाकर देगी।

संगोष्ठी को पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ शिवहरी सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरुण सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रंजीत सिंह विशेन, महिला मोर्चा जिला महामंत्री सीमा जायसवाल, शक्ति केन्द्र प्रभारी हंसनाथ यादव, शक्ति केन्द्र संयोजक शीतल गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने तथा संचालन महामंत्री दुर्गेशनाथ त्रिपाठी ने किया।

इस दौरान अश्वनी मणि बजरंगी, दिनेश गुप्ता, अखिलेश मिश्र, अभिजीत उपाध्याय, प्रीति सिंह, सुधांशू रंजन मिश्र, तारा सिंह, आराधना पाण्डेय, निशा तिवारी, प्रेमशीला तिवारी, अंकित मणि त्रिपाठी, वीरेंद्र पाण्डेय, रामनक्षत्र तिवारी, पवन तिवारी, एजाज अहमद, अज्जू वारसी, विनय गुप्ता, नीरज वाजपेयी, रविन्द्र राव, संजय सिंह, गब्बर आदि रहे।

Related posts

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने छात्रों को सिखाए सफलता के गुर, दिया ये मंत्र

Harindra Kumar Rai

BR Ambedkar Jayanti 2022: डॉ अंबेडकर के सपनों को साकार कर रही योगी सरकार, बाबा साहेब की जयंती पर सीएम ने ऐसे किया याद

Harindra Kumar Rai

किसान मोर्चा के एक साल : भाजपा ने देवरिया की सभी विधानसभा में कैंप लगाकर किया मुफ्त इलाज, शलभ मणि बोले-सेवा कार्य कर रहा मोर्चा

Abhishek Kumar Rai

राज्य सूचना आयुक्त ने देवरिया में की सुनवाई : अफसरों को दी 30 दिन के अवधि की लक्ष्मण रेखा

Abhishek Kumar Rai

UP : लाखों आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का वेतन बढ़ाएगी योगी सरकार, सीएम ने 25 करोड़ आबादी के बारे में कही ये बात

Satyendra Kr Vishwakarma

Adani Group को मिला 10238 करोड़ : Ganga Expressway का 80 फीसदी हिस्सा तैयार करेगी कंपनी

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!