Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उपायुक्त मनरेगा, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त एडीओ पंचायत की बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में की गई। ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर्स के अंतर्गत असंतृप्त विद्यालय, चहारदीवारी निर्माण की प्रगति, परिषदीय विद्यालयों में विद्युत संयोजन बीसीएस द्वारा प्रस्तुत एजेंडा बिंदुओं पर बिन्दुवार गहन समीक्षा भी की गयी। जिसमें बिन्दुवार उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारियों, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
सर्व प्रथम विकास खण्डों में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में माह में आयोजित होने वाली बैठक के सम्बन्ध में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि विकास क्षेत्र बैतालपुर, भागलपुर भटनी, भाटपाररानी, सदर, लार, रामपुर कारखाना, रुद्रपुर की माह मई 2022 के माह के चारों सप्ताह की आयोजित बैठक की कार्यवृत निर्गत नहीं पाई गयी।
बैठक नहीं मानी जाएगी
सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 24 मई तक किसी भी दशा में माह मई 2022 में आयोजित बैठक की कार्यवृति जारी कराकर, उसकी एक प्रति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया को 25 मई तक उपलब्ध करा दिया जाए। जिस भी विकास खण्ड का खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आहूत समीक्षा बैठक की कार्य जारी नहीं होता है, वह बैठक नहीं मानी जाएगी। इसको गम्भीरता से लेते सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई पारित की जाएगी।
इन ब्लॉक में धीमा है काम
मनरेगा विभाग के अन्तर्गत चहारदीवारी निर्माण की प्रगति समीक्षा में पाया गया कि विकास क्षेत्र बनकटा, भाटपाररानी, नगर क्षेत्र एवं बरहज में चहारदीवारी का निर्माण के कार्य गतिमान नहीं पाया गया। उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दो दिन के अंदर कार्य को प्रारम्भ कराया जाए। जिलाधिकारी की आगामी माह में आहूत समीक्षा बैठक में चहारदीवारी की प्रगति मानकानुसार होना चाहिए।
164 निर्माण कार्य पूरे मिले
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिस विद्यालय में चहारदीवारी में किसी भी प्रकार कोई विवाद हो, उसकी कारण सहित सूची बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 24 मई को उपलब्ध करा दे तथा उसका निस्तारण सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के अंदर उसका निराकरण भी करा ले। वर्तमान में कुल 663 चहारदीवारी के सापेक्ष 164 में निर्माण कार्य पूर्ण पाया गया।
कार्रवाई की जाए
ऑपरेशन कायाकल्प में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिस विकास खण्ड में 05 पैरामीटर्स में प्रगति लगातार खराब मिलती है, तथा बार-बार निर्देश देने के बावजूद उसमें सुधार परिलक्षित नहीं हो रहा है, तो ऐसे खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी को चिन्हित किया जाए तथा उनके विरुद्ध कार्रवाई भी प्रस्तावित किया जाए।
3 दिन में दें रिपोर्ट
बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि गठित तकनीकी समिति द्वारा कुल 231 जर्जर, निष्प्रयोज्य भवनों का मूल्यांकन किया गया था, जिसके सापेक्ष वर्तमान में 117 जर्जर, निष्प्रयोज्य भवनों के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवशेष 51 विद्यालयों का मूल्यांकन रिपोर्ट के लिए तकनीकी समिति से तीन दिवस के अंदर प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक आहूत करने का आदेश
बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालय परिसरों में जीर्ण-शीर्ण भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए तकनीकी समिति से 210 विद्यालयों की सूची जो माह मई 2022 में प्रेषित किया गया है, उस कार्य में तेजी लाने के लिए 24 मई के अपरान्ह 12 बजे तक समिति के सदस्यों के साथ एक बैठक आहूत करने के लिए निर्देशित किया गया।
निर्देशित किया गया
मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत सितम्बर 2005 से अक्टूबर 2010 के मध्य कार्यरत पूर्व ग्राम प्रधानों से खाद्यान्न वसूली को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के लिए समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि आगामी समीक्षा बैठक के समय खाद्यान्न वसूली की प्रगति प्रेषित की गयी सूचनाओं के सापेक्ष शून्य होनी चाहिए एवं वसूली किया गया खाद्यान्न विद्यालय को हस्तगित कराना सुनिश्चित करें।
सुनिश्चित करें
खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नवीन कार्यभार ग्रहण करने वाले नवीन खण्ड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) से व्यक्तिगत सम्पर्क कर प्रकरण की जानकारी कराते हुए वांछनीय सहयोग, योगदान प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।