खबरेंदेवरिया

देवरिया में दु:खद हादसा : पिकअप की चपेट में आने से 5 साल के मासूम की मौत, मां के साथ छठ घाट जाते वक्त हुई घटना

Deoria News : देवरिया में एक दु:खद हादसे में छठ पूजा के लिए घाट पर जा रहे 5 साल के मासूम की पिकअप से टक्कर लगने के बाद मौत हो गई। मासूम की लंबी उम्र के लिए मां ने कोसी भराई रखी थी। जैसे ही जिला अस्पताल से इसकी सूचना गांव पहुंची, परिजनों और गांव में कोहराम मच गया। खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं।

घटना देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बलियवां गांव की है। बलियवां गांव के दुर्गेश गुप्ता के के बड़े बेटे अनुराग गुप्ता (5 वर्ष) की रविवार को कोसी भराई थी। अनुराग की मां निर्मला देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ बच्चे को लेकर शाम को छठ घाट जा रही थीं।

इसी दौरान गांव के बाहर स्थानीय चौराहे पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसकी जानकारी होते ही घर में चीख-पुकार मच गई। पिता दुर्गेश, माता निर्मला और अन्य सगे संबंधियों का रो रो कर बुरा हाल है। छोटा भाई बुलबुल (2 वर्ष) इस घटना से अनजान है। लेकिन वह सब को रोता हुआ देखकर खुद रोने लगता है। वह बड़े भाई को भी ढूंढ रहा है।

रामपुर कारखाना के एसओ महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 1 बच्चे की पिकअप की चपेट में आने से मौत की जानकारी हुई है। वाहन चालक और वाहन को कब्जे में लिया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

सीएम ने सदन में पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन को दी श्रद्धांजलि : 9 नवंबर को हुआ था निधन

Sunil Kumar Rai

मत्स्य पालन से प्रति हेक्टेयर 15 लाख कमा रहे देवरिया के किसान : डीएम जेपी सिंह ने गड़ेर में लिया जायजा

Sunil Kumar Rai

बड़ी खबर : केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सीयूईटी अंक के आधार पर मिलेगा प्रवेश, पढ़ें इस परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी

Abhishek Kumar Rai

Supertech Twin Towers : ताश के पत्तों की तरह भरभराई भ्रष्टाचार की इमारत, सुपरटेक बिल्डर ने बार-बार नक्शे में किया संशोधन, पढ़ें ट्विन टावर प्रोजेक्ट से जुड़े घटनाक्रम

Sunil Kumar Rai

यूपी : 12 मार्च को लोक अदालत में सुलझाए जाएंगे मामले, इन गाइडलाइंस का होगा पालन

Abhishek Kumar Rai

इस योजना का लाभ लेकर शुरू करें अपना व्यवसाय : सरकार दे रही लाखों रुपए की सब्सिडी, ऑनलाइन जमा होगा आवेदन

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!