खबरेंदेवरिया

देवरिया में दु:खद हादसा : पिकअप की चपेट में आने से 5 साल के मासूम की मौत, मां के साथ छठ घाट जाते वक्त हुई घटना

Deoria News : देवरिया में एक दु:खद हादसे में छठ पूजा के लिए घाट पर जा रहे 5 साल के मासूम की पिकअप से टक्कर लगने के बाद मौत हो गई। मासूम की लंबी उम्र के लिए मां ने कोसी भराई रखी थी। जैसे ही जिला अस्पताल से इसकी सूचना गांव पहुंची, परिजनों और गांव में कोहराम मच गया। खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं।

घटना देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बलियवां गांव की है। बलियवां गांव के दुर्गेश गुप्ता के के बड़े बेटे अनुराग गुप्ता (5 वर्ष) की रविवार को कोसी भराई थी। अनुराग की मां निर्मला देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ बच्चे को लेकर शाम को छठ घाट जा रही थीं।

इसी दौरान गांव के बाहर स्थानीय चौराहे पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसकी जानकारी होते ही घर में चीख-पुकार मच गई। पिता दुर्गेश, माता निर्मला और अन्य सगे संबंधियों का रो रो कर बुरा हाल है। छोटा भाई बुलबुल (2 वर्ष) इस घटना से अनजान है। लेकिन वह सब को रोता हुआ देखकर खुद रोने लगता है। वह बड़े भाई को भी ढूंढ रहा है।

रामपुर कारखाना के एसओ महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 1 बच्चे की पिकअप की चपेट में आने से मौत की जानकारी हुई है। वाहन चालक और वाहन को कब्जे में लिया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

सांसद रविंद्र कुशवाहा ने पीएम आवास योजना की राशि बढ़ाने की मांग की : सदन में उठाया मुद्दा, जानें क्या कहा

Sunil Kumar Rai

यूपी के शिक्षकों को ट्रेंड करेंगे आईआईटी गांधीनगर के विशेषज्ञ : 20 जुलाई से शुरू हुआ सेशन

Abhishek Kumar Rai

वुशू एसोसिएशन के जिला टूर्नामेंट में दर्जनों स्कूलों ने लिया हिस्सा : बच्चों ने दिखाया जीत का जज्बा

Satyendra Kr Vishwakarma

Adani Group को मिला 10238 करोड़ : Ganga Expressway का 80 फीसदी हिस्सा तैयार करेगी कंपनी

Harindra Kumar Rai

DEORIA : एडीएम वित्त नागेंद्र कुमार सिंह ने अफसरों संग देवरहा बाबा आश्रम का किया दौरा, जलभराव पर दी ये प्रतिक्रिया

Satyendra Kr Vishwakarma

इन उपायों से लंपी स्किन डिजीज से मवेशियों को बचाएं : डीएम ने की अंतर विभागीय बैठक, दी ये जानकारी

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!