Deoria news : देवरिया जिले में पिछले 4 दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन व्यस्त है। शनिवार को भारी बरसात से दीवार और झोपड़ी गिरने से एक दु:खद हादसे में 3 साल के मासूम की मौत हो गई। जबकि मां घायल है और उसका इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन इस घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया। रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया (Surendra Chaurasia MLA) ने भी पीड़ित परिवार से भेंट की।
पानी जमा था
जानकारी के मुताबिक जनपद के रामपुर कारखाना नगर पंचायत के अंबेडकर वार्ड में धर्मेंद्र ने आबादी की जमीन में अपनी रिहायशी झोपड़ी बनाई है। झोपड़ी की दीवारें मिट्टी की बनी हुई हैं। पिछले 4 दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से झोपड़ी के चारों तरफ पानी जमा है।
सब दब गए
शनिवार को धर्मेंद्र की पत्नी सुनीता झोपड़ी के अंदर अपने 3 साल के मासूम बेटे आर्यन को चारपाई पर दूध पिला रही थी। दंपति की तीन बकरियां भी वहीं बंधी हुई थीं। अचानक मिट्टी की दीवार भरभरा कर मां बेटे के ऊपर गिर पड़ी। इससे मां- बेटे और बकरियां झोपड़ी के नीचे दब गए।
लोगों ने बाहर निकाला
जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां की गंभीर हालत को देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। हादसे में तीन बकरियों की भी जान चली गई।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
झोपड़ी गिरने से मासूम की मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गणेश यादव और अधिशासी अधिकारी राजनाथ तिवारी नगर पंचायत के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में ही एसडीएम सदर सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी ट्रेनी और प्रभारी थानाध्यक्ष अंशुमन श्रीवास्तव, कानूनगो और हल्का लेखपाल बैजनाथ चौधरी भी पीड़ित के घर पहुंचे।
एमएलए ने जताया दुख
विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने भी दुःखद हादसे के बाद परिजनों से भेंट कर दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है। रामपुर कारखाना में भारी बारिश की वजह से दिवाल गिरने से एक 3 वर्ष के बच्चे की मृत्यु व बच्चे की मां के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल मां को मेडिकल कालेज गोरखपुर मे भर्ती कर समुचित इलाज हेतु निर्देशित किया। भगवान बच्चे की आत्मा को शांति दे व परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दें।