खबरेंदेवरिया

BIG NEWS: देवरिया पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय चैन स्नैचर को पकड़ा, बचने के लिए करते थे ये काम

Deoria News : देवरिया की सलेमपुर थाना पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए 11 जुलाई को सोहनाग रोड पर स्थित कनक स्वीट्स के सामने से चैन स्नैचिंग के मामले में अंतरराज्यीय चेन स्नेचर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनसे सोने की एक चेन, 25700 रुपए कैश, 2 मोबाइल और 2 बाइक बरामद किया गया है।

देवरिया पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि 11 जुलाई को सलेमपुर क्षेत्र के सोहनाग मोड़ पर स्थित कनक स्वीट्स के सामने से कुछ अज्ञात चोरों ने एक महिला का चेन स्नैचिंग किया था। इस संबंध में वादी कुंदन कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी सोहनाग रोड थाना सलेमपुर जनपद देवरिया ने सलेमपुर पुलिस को शिकायत दी थी।

टीम ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) के आदेश पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर के पर्यवेक्षण में पुलिस चेन स्नेचर गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही थी। बुधवार, 13 जुलाई को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर की अगुवाई में उप निरीक्षक अखिलेश कुमार यादव और उनकी टीम ने दिग्धेश्वर नाथ मंदिर से मुखबिर की सूचना पर दो मोटरसाइकिल चालकों को गिरफ्तार किया।

बिहार के रहने वाले हैं
पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम और पता पूछने पर अभय कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय तुलसी शर्मा निवासी अनवल थाना कोपा जिला छपरा और उत्तम कुमार चौधरी पुत्र उमाशंकर चौधरी निवासी कोझिया टड़वा थाना कोपा जिला छपरा, बिहार बताया।

नंबर प्लेट बदल देते थे
पुलिस को तलाशी में उनके पास से एक चेन, 25700 कैश, दो एंड्राइड मोबाइल फोन और दो बाइक बरामद हुई। इसके संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि वह छपरा- सिवान से चलकर देवरिया रेलवे स्टेशन के पास केपी होटल में रुके थे। वहीं से मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट बदलकर देवरिया शहर में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे।

कबूल किया
आरोपियों ने बताया कि जो चेन पुलिस को बरामद हुई है, उसे 11 जुलाई को सलेमपुर क्षेत्र के सोहनग मोड़ पर स्थित कनक स्वीट्स के सामने से एक महिला से स्नैचिंग की थी। ये रुपए एक अन्य छिनैती के सामान को बेचकर मिले हैं। सलेमपुर पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

हेरिटेज टूरिज्म का सेंटर बनेगा गोरखपुर : रामगढ़ताल में शुरू होगी क्रूज सर्विस, उतरेंगे सी प्लेन, पढ़ें सीएम योगी का पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान

Sunil Kumar Rai

नोएडा : एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र बने ‘‘थिनक्यूबेटर 2022’’ के विजेता, 32 टीमों ने लिया हिस्सा

Abhishek Kumar Rai

Liquor Shop News : राष्ट्रीय राजधानी में 1 सितंबर से बंद होंगे निजी ठेके, मगर शराब के शौकीनों के लिए सरकार ने किया ये इंतजाम

Sunil Kumar Rai

कांग्रेसियों ने दो महान हस्तियों को किया नमन : डॉ धर्मेन्द्र पांडेय बोले-इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए दी शहादत

Rajeev Singh

रामराज्य की नीव हैं सरकार की लोकहित की योजनाएं : मुख्यमंत्री योगी

Rajeev Singh
error: Content is protected !!