Deoria News : देवरिया पुलिस (Deoria Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद हुई हैं। मंगलवार को सीओ श्रीयश त्रिपाठी (Shriyash Tripathi) ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी। पकड़े गए एक आरोपी के खिलाफ जनपद के रूद्रपुर कोतवाली में पहले से मुकदमा दर्ज है। पुलिस सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
सीओ ने बताया कि जिले में बाइक चोरी की घटनाएं रोकने और पर्दाफाश करने के लिए टीमें बनाई गई हैं। मंगलवार की सुबह मुखबिर ने कोतवाल नवीन कुमार सिंह को चोरों के बारे में सूचना दी थी। मुखबिर ने बताया था कि कुछ वाहन चोर चोरी की बाइक बेचने के लिए कतरारी चौराहे के पास पहुंचने वाले हैं। इसके आधार पर उन्होंने सेंटर चौकी प्रभारी प्रह्लाद गौंड और दारोगा वीरेंन्द्र कुमार को मौके पर पहुंच कर वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने सघन चेकिंग अभियान चलाया।
तीन और बाइक बरामद हुईं
इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें बाइक रोकने का इशारा किया। उनसे बाइक के कागजात मांगे गए, मगर वे नहीं दिखा सके। पूछताछ में पता चला कि वो बाइक चोरी की है। गिरफ्तार चोरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने चोरी की तीन और दोपहिया बरामद की।
देवरिया के रहने वाले हैं
पकड़े गए वाहन चोरों की पहचान शहर के रामनाथ देवरिया मोहल्ला निवासी रजनीश तिवारी उर्फ पिंटू, कतरारी गांव के रहने वाले राजकुमार और तिवारी सरौरा निवासी विकास राजभर के रूप में हुई है। पुलिस तीनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
पहले से दर्ज है मुकदमा
बाइक चोरी के मामले में पकड़े गए रामनाथ देवरिया मोहल्ला निवासी रजनीश तिवारी उर्फ पिंटू के खिलाफ जिले में पांच मुकदमे पहले से दर्ज हैं। उस पर धोखाधड़ी कर नकली शराब तैयार करने का मुकदमा रुद्रपुर कोतवाली में दर्ज है।