खबरेंदेवरिया

देवरिया में सीएम योगी : स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही को दी श्रद्धांजलि, एग्रो क्लाइमेटिक किसान मेले का किया शुभारंभ, जनपद में खुलेगा साइंस कॉलेज और…

Deoria News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कालेज पथरदेवा (Acharya Narendra Dev Inter College) में त्रि-दिवसीय एग्रो क्लाइमेटिक किसान मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

90 प्रोजेक्ट का लोकार्पण हुआ

इस दौरान उन्होने 477.46 करोड़ रुपये की 233 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, जिसमें 90 परियोजनाएं लोकार्पित एवं 143 का शिलान्यास किया जाना सम्मिलित है। उन्होने इस दौरान किसानों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, टूलकिट, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी प्रदान की।

सम्मानित किया

सीएम ने प्रगतिशील किसानों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मियों का सम्मान, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ियों तथा चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा 02 बच्चों का अन्नप्राशन एवं विभिन्न विभागों के लगाये गये स्टालों का अवलोकन भी किया।

देशभक्ति की अलख जगाई

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राष्ट्रवाद की अलख जगाने के लिये स्वर्गीय रविन्द्र किशोर शाही (Ravindra Kishor Shahi) की 40वीं पुण्य तिथि पर उन्हें स्मरण करने के लिए यहां हम सभी उपस्थिति हुए हैं। उन्होंने स्व0 रविन्द्र किशोर शाही को याद करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि ऐसे महापुरुषों के जीवन आदर्शों व सपने को साकार करने का कार्य किया जा रहा है। देश व प्रदेश के अन्दर बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है। जब राष्ट्र की भावना को छूने से लोग परहेज करते थे, उस समय स्वर्गीय रविन्द्र ने घर- घर राष्ट्रवाद को पहुंचाने का कार्य किया। आज उनके सपने को साकार किया जा रहा है।

देवरहा बाबा के नाम पर रखा गया

उन्होंने कहा कि आज की गयी परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास से यहां समग्र विकास होगा। यह जनपद देवरहा बाबा के तपोभूमि की पहचान रखती है, ऐसे तपस्वी के नाम से देवरिया के मेडिकल कालेज का नाम महर्षि देवरहा बाबा के नाम पर रखा गया। कुशीनगर, महाराजगंज में मेडिकल कालेज का निर्माण चल रहा है। सिद्धार्थनगर व बस्ती में भी मेडिकल कालेज स्थापित हो चुका है।

किसानों के साथ खड़ी सरकार

सीएम ने कहा, सरकार का प्रयास है कि सभी जनपदों में एक-एक मेडिकल कालेज स्थापित हो। किसानों की आशाओं पर सरकार खरा उतरने का कार्य कर रही है और सरकार उनके साथ खड़ी है। बाढ़ आपदाओं से हर पीड़ित तक राशन किट आदि पहुंचना चाहिये। किसानों के फसल क्षति का आकलन कर उसका मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है। उप्र में अच्छी भूमि और पर्याप्त जल संसाधन है। नवीन तकनीकी व अच्छे बीज को अपनाकर किसान अपनी आमदनी का उत्पादकता को बढ़ा सकते हैं। हमारी धरती सोना उगलने का कार्य करेगी। हमें तकनीक पर कार्य करना होगा।

सबको मिल रहा लाभ      

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था भी बेहतर है। सरकार आपराध और आपराधियों पर जीरो टोलरेन्स पर कार्य कर रही है। प्रदेश में आपराध और आपराधियों का कोई स्थान नहीं है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याकारी योजनाएं संचालित हुई हैं। गरीबों, पीडितों, वंचितों सहित सभी वर्गों तक योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव पहुंच रहा है।

पूरे हो रहे सपने

उन्होंने कहा कि महापुरुषों के आज एक-एक सपने पूरे हो रहे है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रहा है। इसके पहले पथरदेवा में डिग्री कालेज की मांग की गयी थी, जिसे पूरा किया जा चुका है। साइन्स कालेज की मांग को भी पूरा किया जायेगा। हमारे किसानों को प्राकृतिक खेती व आधुनिक खेती करनी चाहिये। प्रदर्शनी में तकनीक व उन्नतशील बीजों के प्रदर्शनी लगायी गयी है, इसका कृषक जानकारी रखें और वे अपने खेती में अमल भी करें।

एफपीओ पर काम करना होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुणवत्तायुक्त उत्पादन से मार्केट में भाव अच्छा मिलेगा। दुनिया में यहां की सब्जी व फल जाता है तो आमदनी बढ़ेगी। एफपीओ पर और सक्रियता से कार्य करना होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सभी विद्यालयों में पाठ्यक्रम को संचालित करना होगा। इस नीति से अनेक अवसर प्रदान किया जा सकता है।  पशुपालन एवं अन्य कृषि विविध आयामों को अपनाकर कृषक अपनी आमदनी बढ़ा सकते है।

स्वागत किया   

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) एवं सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी (MP Deoria Dr Ramapati Ram Tripathi) ने साल ओढ़ाकर एवं अंगवस्त्र प्रदान कर मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, सांसद विजय कुमार दूबे, क्षेत्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य डॉ धमेन्द्र सिंह, विधान परिषद सदस्य रतन पाल सिंह, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका, रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद,  मोहन वर्मा, विवेवकानंद पाण्डेय, सुरेन्द्र कुशवाहा, डॉ असीम कुमार, मनीष जायसवाल, विनय कुमार गौड, पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Related posts

UP : समाजवादी विजय यात्रा में बोले अखिलेश- जनता भाजपा का ‘झूठा खेल’ बिगाड़ देगी

Satyendra Kr Vishwakarma

BIG NEWS : रेप के आरोपी जिला पंचायत सदस्य की जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज, जानें क्या था मामला

Abhishek Kumar Rai

ट्रेनों के ठहराव की उठी मांग : अनदेखी हुई तो 27 दिसंबर से होगा भूख हड़ताल, पढ़ें देवरिया की 2 खबरें

Sunil Kumar Rai

गोरखपुर : सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का किया शुभारंभ, निवासियों को एक जगह मिलेगी ‘ट्रिपल डी’ सुविधा

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में सनसनीखेज वारदात : 7 साल के मासूम को अगवा कर मांगी 30 लाख की फिरौती, फिर कर दी हत्या

Abhishek Kumar Rai

22 लाख 23 हजार दियों की रोशनी से जगमग हुई राम की पैड़ी : अयोध्या में फिर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, लेजर शो और आतिशबाजी…

Shweta Sharma
error: Content is protected !!