खबरेंदेवरिया

मनरेगा मजदूरों के लिए ब्लॉकवार लगेगा कैंप : सीडीओ ने सभी बीडीओ को दी जिम्मेदारी, पढ़ें पूरा कार्यक्रम

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने बताया है कि उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत ऐसे मनरेगा मजदूर जो 01 वर्ष में 90 दिन कार्य कर चुके हैं, लेकिन उनका पंजीयन नहीं हुआ है, उनका पंजीकरण कराये जाने के लिए ब्लाकवार प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक कैम्प आयोजित किया जायेगा।

समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने ब्लाक में आवर्त मनरेगा श्रमिकों का सहज जन सेवा केन्द्र, कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से निर्धारित तिथि व समय पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। समस्त बीडीओ आवश्यक अभिलेख, पैम्पलेट, बैनर के साथ उक्त तिथि को निर्धारित समय से पंजीयन स्थल पर पहुंचकर प्रचार प्रसार एवं पंजीयन करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया सुनिश्चित करेंगे।

किसी भी जानकारी के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी के मोबाइल नम्बर 9140469647, जिला प्रबंन्धक सहज जन सेवा केन्द्र मोबाइल नम्बर 9140536635 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कैम्प के आयोजन के लिए उपायुक्त श्रम एवं रोजगार (मनरेगा) को नोडल अधिकारी नामित किया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि –
3 जनवरी को ब्लाक बनकटा, भाटपाररानी, लार एवं भटनी में कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार 4 जनवरी को ब्लाक भलुअनी, बरहज, भागलपुर, सलेमपुर
5 जनवरी को तरकुलवा, देसही देवरिया, पथरदेवा एवं रामपुर कारखाना में कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने पंजीयन के लिए आवश्यक अभिलेख के विवरण में बताया है कि श्रमिक का एक पासपोर्ट साइज फोटो, श्रमिक व उसके परिवार के आधार कार्ड की छायाप्रति स्व प्रमाणित, श्रमिक के बैंक पासबुक की छायाप्रति स्वप्रमाणित, विगत एक वर्ष में कम से कम 90 दिन कार्य किये जाने का नियोजन प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की छायाप्रति पंजीयन के लिए अनिवार्य किया गया है।

पंजीयन शुल्क 01 वर्ष के लिए 40 रुपये, 02 वर्ष के लिए 60 रुपए एवं 03 वर्ष के लिए 80 रुपए प्रत्येक श्रमिक के लिए जमा करना होगा। श्रमिक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होना एवं ओटीपी के लिए मोबाइल नम्बर अनिवार्य है।

Related posts

श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिसंबर से शुरू होगा हवाई सफर : रात में भी होगी सकेगी एयरबस ए320 जैसे विशाल एयरक्राफ्ट की लैंडिंग

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया में स्वास्थ्य मेले में अनुपस्थित मिले दो डॉक्टर का कटा वेतन, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने मांगा जवाब

Abhishek Kumar Rai

यूपी में पिछले महीने 109221 बार बसों की हुई जांच : 4577 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए, लाखों का जुर्माना वसूला

Rajeev Singh

देवरिया में 607 दिव्यांगजनों में वितरित हुए 1122 सहायक उपकरण : 24 जुलाई तक चलेगा अभियान, जानें कृषि मंत्री ने क्या कहा

Rajeev Singh

देवरिया भाजपा 1 सितंबर से चलाएगी वोटर चेतना अभियान : जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने बताया पूरा प्लान

Satyendra Kr Vishwakarma

सीएम योगी ने समर्थ 2023 का किया शुभारंभ : कार्यक्रमों का केंद्र बिंदु बनेंगी ग्राम पंचायतें, बीसी सखी की बढ़ेगी जिम्मेदारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!