खबरेंदेवरिया

ई-लॉटरी से चुने गए इस स्कीम के लाभार्थी : डीएम जेपी सिंह और सीडीओ रहे मौजूद

Deoria News : प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत (Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana) वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विभिन्न उप योजनाओं में ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थी चयन की प्रक्रिया जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh) की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) के निर्देशन में जिला स्तरीय समिति (District Level Committee-DLC) के सदस्यों की उपस्थिति में सोमवार को सम्पन्न हुई।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य (सदस्य/सचिव) ने समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि इस योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्रथम एवं द्वितीय फेज में कुल 2541 ऑनलाइन आवेदन विभिन्न उप योजनाओं में प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 1566 आवेदक मानकानुसार अर्ह पाये गये। जिनका प्राप्त सांकेतिक लक्ष्य के सापेक्ष ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थी चयन की प्रक्रिया एनआईसी देवरिया में सम्पन्न हुयी।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्राप्त सांकेतिक लक्ष्य /लाभार्थी चयन के विवरण में उन्होंने बताया है कि –
-निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं निवेश के लिए कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 5.500 (हे0/सं0) एवं कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 10 है।
-इसी प्रकार रियरिंग यूनिट निर्माण के लिए कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 4.550 (हे0/सं0) एवं कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 03 (3.65) है।
-6 टैंक क्षमता मध्याकार रीसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम/ बायोफ्लॉक निर्माण के लिए कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 01 (हे0/सं0) एवं कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 01 है।
-100 क्यूबिक मीटर क्षमता लघु री-सर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम/बायोफ्लॉक निर्माण के लिए कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 20 (हे0/सं0) एवं आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 20
-बैकयार्ड री-सर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम निर्माण के लिए आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 118 (हे0/सं0) एवं कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 97
-मोटर साइकिल विद आईसबॉक्स क्रय के लिए आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 28 (हे0/सं0) एवं आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 28
-साइकिल विद आईसबॉक्स क्रय के लिए कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 24 (हे0/सं0) एवं लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 18
-थ्री-व्हीलर विद आइसबॉक्स क्रय के लिए कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 01 (हे0/सं0) एवं लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 01
-जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र के लिए कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 05 (हे0/सं0) एवं लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 05
-कियॉस्क निर्माण के लिए कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 08 (हे0/सं0) एवं लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 05
-लघु फिश फिड मिल स्थापना कुल आवंटित सांकेतिक लक्ष्य 01 (हे0/सं0) एवं कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष चयनित लाभार्थियों की संख्या 01 निर्धारित है।

बायोफ्लाक पाण्ड निर्माण, इन्सुलेटेड व्हीकिल्स, मध्यकार फीडमिल, वृहद फीडमिल, मत्स्य आहार प्लांट, मत्स्य बीज हैचरी, वृहद री-सर्कुलेटरी सिस्टम इत्यादि योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनको समिति के निर्णय के अनुसार प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इस दौरान एलडीएम अरुणेश कुमार, नंद किशोर प्रसाद सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

कारोबार : जीएसटी काउंसिल की बैठक में बदलेगा टैक्स स्लैब, इन उत्पादों पर मिलेगी रियायत

Abhishek Kumar Rai

Rojgar Mela : आज रोजगार मेले में मिलेगी हजारों को नौकरी, जानें आयोजन का स्थान और जरूरी योग्यता

Sunil Kumar Rai

अपराधियों का समर्थन करना छोड़े विपक्ष : एनकाउंटर के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव ने दिया ये जवाब

Pushpanjali Srivastava

Chandauli Case : ‘पुलिस की दबंगई और बर्बरता से गई बेटी की जान,’ पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पूछे सवाल

Abhishek Kumar Rai

निर्यात : विदेश में बढ़ी भारत के गैर-बासमती चावल की मांग, इन देशों ने दिखाई दिलचस्पी

Harindra Kumar Rai

हर ब्लॉक में बनने थे 2-2 अमृत सरोवर : अब तक बने सिर्फ दो, 31 स्पोर्ट्स ग्राउंड का काम नहीं हुआ शुरू, नोटिस जारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!