खबरेंदेवरिया

मिशन कायाकल्प में पिछड़े देवरिया के ये ब्लॉक : बीईओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित, डीएम ने लगाई फटकार

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया।

ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जनपद के 390 विद्यालयों को समस्त 19 पैरामीटरों से आच्छादित कर लिया गया है। इनमें गौरीबाजार ब्लॉक के 93, देसही देवरिया के 45, भाटपाररानी तथा बनकटा के 19-19 विद्यालय शामिल हैं।

भागलपुर, सलेमपुर तथा बरहज में प्रगति कम मिलने पर जिलाधिकारी ने इन तीनों ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति ने मिशन कायाकल्प में खराब प्रदर्शन के लिए बीईओ भागलपुर, बीईओ बरहज एवं बीईओ देवरिया सदर के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया।

सीडब्लूएसएन शौचालय के निर्माण में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। जनपद के कुल 2120 परिषदीय विद्यालयों में 439 में सीडब्ल्यूएसएन शौचालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि 214 में कार्य गतिमान है।

सलेमपुर ब्लॉक के 164 विद्यालयों में से 9 में निर्माण पूर्ण हुआ है तथा 7 में कार्य चल रहा है। शेष 148 विद्यालयों में अभी तक निर्माण कार्य न होने पर बीईओ से स्पष्टीकरण तलब किया। डीएम ने समस्त विद्यालयों में सीडब्लूएसएन शौचालय का निर्माण शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य की निगरानी सीडीओ करेंगे।

जिलाधिकारी ने बैतालपुर ब्लॉक के 20 विद्यालयों में विद्युत संयोजन न होने पर बीईओ को फटकार लगाई और विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से समन्वय स्थापित कर दो सप्ताह में विद्युत संयोजन कराने का निर्देश दिया। माह जनवरी में विभिन्न अधिकारियों के निरीक्षण में 119 अध्यापक, शिक्षामित्र एवं अन्य कार्मिक अनुपस्थित मिले, जिनके वेतन कटौती की कार्रवाई की गई।

इसके अतिरिक्त जनवरी माह में तीन अध्यापकों/ कार्मिकों को निलंबित भी किया गया। बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीसी मनरेगा बीएस राय सहित समस्त बीडीओ, बीईओ एवं एडीओ पंचायतगण उपस्थित थे।

Related posts

Ground Report : कृषि मंत्री के विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा में नहीं हो रही धान की खरीद, पहाड़पुर क्रय केंद्र पर लगा ताला

Satyendra Kr Vishwakarma

सामुदायिक शौचालयों का हाल : जांच में देवरिया की ग्राम पंचायतों में बंद मिले 17 शौचालय, 14 पर केयर टेकर रहे गायब, हुई ये कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

DEORIA : आवास योजना में फेल 5 ब्लॉक खंड को कारण बताओ नोटिस जारी, 8 जून की डेडलाइन तय

Abhishek Kumar Rai

Navratri 2021 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के निवासियों से बड़ी अपील की, पुलिस-प्रशासन को दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

डीएम के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे देवरिया के स्कूल : बीएसए ने किया निरीक्षण, मांगा जवाब

Rajeev Singh

धान का मूल्य तय : 1 नवंबर से देवरिया में शुरू होगी फसल खरीद, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने की समीक्षा, दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!