खबरेंदेवरिया

देवरिया में आधा दर्जन बीडीओ को नोटिस जारी : तीन संस्थाओं से भी जवाब तलब, इस वजह से हुआ एक्शन

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (Deoria CDO Ravindra Kumar) ने जल जीवन मिशन एवं सोशल ऑडिट से संबंधित योजनाओं की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा की।

बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) ने अवगत कराया कि एलसी इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड (LC Infra Limited) ने 237 नग परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है। इसमें शिरोपरि जलाशय 124 नग का कार्य प्रगति पर है। 858.00 किमी पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 36857 नग कनेक्शन कर दिये गये हैं।

गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड (Gaytri Projects Limited) ने 194 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया है, जिसमें शिरोपरि जलाशय 36 नग का कार्य प्रगति पर है। 701.00 किमी पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में डाल दी गयी है व FHTC 32180 नग कनेक्शन कर दिये गये हैं।

रित्विक कोया ने निर्धारित लक्ष्य 260 ग्राम पंचायत के सापेक्ष मात्र 46 डीपीआर बनाये हैं। इसके सम्बन्ध में अवगत कराना है कि 68 ग्राम पंचायत के डीपीआर तैयार कर साइन कराते हुए डीडब्ल्यूएसएम (DWSM) की बैठक में सम्मिलित किया जाए। कवर एग्रीमेन्ट कुल 634 के सापेक्ष वर्तमान तक 536 ही तैयार कराये गये हैं। इन तीनों फर्मों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में प्रगति लाने के लिए कड़े निर्देश दिये गये।

मुख्य विकास अधिकारी ने गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार यादव व एलसी इन्फ्रा के मैनेजर एचपी सिंह को निर्देश दिये है कि जितनी योजनाओं का एसएलएसएससी अप्रूव्ड (SLSSC Approved) हो गया है, उसको तत्काल ट्राई पार्टी एग्रीमेन्ट डीपीआरओ के कार्यालय में जमा करायें। यह भी निर्देश दिये गये कि एलीसी इन्फ्रा FHTC 10000 नग, गायत्री प्रोजेक्ट FHTC 10000 नग कनेक्शन की प्रगति को एक सप्ताह के अन्दर बढ़ाएं। निर्धारित समय 15 नवम्बर 2022 तक एलसी इन्फ्रा को 8 परियोजना व गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड को 2 परियोजना पूर्ण करना था।

अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया गया कि इसकी भी जाँच करवा लिया जाए कि यह परियोजना पूर्ण हुई अथवा नहीं। पाइप लाइन बिछाने के लिए मिट्टी की खुदाई का कार्य दोनो फर्म कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी की क्षतिग्रस्त सड़क को तत्काल सही किया जाए।

साथ ही तीनों फर्मों द्वारा निर्माण कार्य धीमी प्रगति से किये जाने के कारण अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया गया कि इन तीनों संस्थाओं को नोटिस जारी करायें। अधिशासी अभियंता जल निगम को भी सही मॉनिटरिंग न करने के कारण बताओ नोटिस जारी किया।

सोशल ऑडिट में वर्ष 2019-20 व 2021-22 में किये गये सोशल ऑडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों में खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी- बरहज, भागलपुर, भाटपाररानी, लार, तरकुलवा बनकटा व बैतालपुर द्वारा धनराशि की वसूली न कराये जाने के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस निर्गत किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

Related posts

Right To Education : आरटीई के तहत यूपी में हुए रिकॉर्ड 1.31 लाख बच्चों के दाखिले, इन जिलों ने किया कमाल, देखें लिस्ट

Sunil Kumar Rai

बच्चों को खिलाई गई एल्बेंडाजोल : देवरिया में 14 लाख से ज्यादा का टारगेट, डीएम ने किया अभियान का आगाज

Rajeev Singh

उसरा बाजार में सड़क का जायजा लेने पहुंचे सीडीओ : मॉनिटरिंग करने वाले दो अफसर मिले गायब, हुई कार्रवाई

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : सचिव ने राजकीय बाल गृह देवरिया का जाना हाल, दिए ये आदेश

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : जनजातीय समुदाय ने पीएम और जेपी नड्डा का जताया आभार, मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू गोंड बोले- पार्टी ने दिया सम्मान

Sunil Kumar Rai

चिंताजनक : देवरिया में दो साल में सड़क हादसों में 279 लोगों की मौत, 10 ब्लैक स्पॉट चिन्हित, डीएम ने निवासियों से की ये अपील

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!