खबरेंदेवरिया

देवरिया की 127 ग्राम पंचायतों में होगा उपचुनाव : 2 मार्च को होगा मतदान, पढ़ें पूरा शेड्यूल

Deoria News : जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देवरिया जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि जनपद में ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों के रिक्त पदों के उप निर्वाचन माह फरवरी/ मार्च में सम्पन्न कराए जायेंगे। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय सारणी निर्गत कर दी गयी है।

समय सारणी के अनुसार
-नाम निर्देशन जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी को पूर्वान्ह्न 10 बजे से अपरान्ह्न 04 बजे तक
-नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 फरवरी को पूर्वान्ह्न 10 बजे से कार्य समाप्ति तक
-उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 22 फरवरी को पूर्वान्ह्न 10 बजे से अपरान्ह्न 03 बजे तक
-प्रतीक आवंटन 22 फरवरी को ही अपरान्ह्न 03 बजे से कार्य समाप्ति तक
-मतदान 02 मार्च को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह्न 05 बजे तक तथा
-मतगणना की तिथि प्रातः 08 बजे से कार्य की समाप्ति तक निर्धारित है।

समय सारणी के मध्य पडने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित समय सारणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। निर्वाचन कोविड-19 व अन्य किसी महामारी के संबंध में राज्य आपदा प्रबन्ध, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध, राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर निर्गत दिशा निर्देशों का कडाई के साथ अनुपालन कराते हुए सम्पन्न कराये जायेंगे।

उन्होंने बताया है कि 16 फरवरी से नामांकन पत्रों का विक्रय विकास खण्ड मुख्यालय से किया जायेगा। उप निर्वाचन में प्रधान ग्राम पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने, चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य विकास खण्ड मुख्यालय पर ही की जायेगी।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि ब्लाक पथरदेवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुलारपट्टी के प्रधान पद तथा जनपद में कुल 127 ग्राम पंचायतों में सदस्य पद के लिए उप निर्वाचन होगा। निर्वाचन कार्य निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराये जाने के दृष्टिगत उन्होंने निर्वाचन अधिकारी/ सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अतिरिक्त 04-04 आरक्षित निर्वाचन अधिकारी एवं आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है।

नामित अधिकारियों के विवरण में उन्होंने बताया है कि
-क्षेत्र पंचायत देसही देवरिया हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी देसही देवरिया महेन्द्र प्रसाद को निर्वाचन अधिकारी एवं अवर अभियंता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग देवरिया मनीष कुमार को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
-इसी प्रकार भाटपार रानी हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभात चन्द्र राय को निर्वाचन अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी भाटपाररानी निर्भय सिंह सहायक निर्वाचन अधिकारी, नामित किया गया है।
-सदर हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय पाल नारायण को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (कृषि) देवरिया धीरन्द्र प्रताप सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
-सलेमपुर हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर व्यासदेव को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) सलेमपुर राकेश यादव सहायक निर्वाचन अधिकारी, नामित किया गया है।
-भागलपुर हेतु पशु चिकित्साधिकारी देवरिया डा सुरेश यादव को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पीपी) देवरिया बाबू राम को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
-बरहज हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी बरहज सत्य प्रकाश को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) बरहज ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है। -बनकटा हेतु पशु चिकित्साधिकारी बनकटा डा सुनील कुमार को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) बनकटा अभिनव को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है। -लार हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी लार सुरेन्द्र नाथ प्रजापति को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (कृषि) लार मृत्युजन्य मौर्या को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
-बैतालपुर हेतु पशु चिकित्साधिकारी बैतालपुर डा दिग्विजय यादव को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) बैतालपुर ज्ञान प्रकाश सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
-भलुअनी हेतु पशु चिकित्साधिकारी भलुअनी डा धोबी रौनक राकेश को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (कृषि) भलुअनी कृष्णमोहन प्रसाद को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
-रुद्रपुर हेतु पशु चिकित्साधिकारी पकडी बाजार डा कृष्ण प्रताप सिंह को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (कृषि) रुद्रपुर धर्मेन्द्र पाण्डेय को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
-पथरदेवा हेतु अधिशासी अभियंता बाढ खण्ड देवरिया नरेन्द्र कुमार जाडिया को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि पथरदेवा राम विलास को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
-रामपुर कारखाना हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरिया रोहित पाण्डेय को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी सहकारिता रामपुर कारखाना राकेश सिंह को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।
-भटनी हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी भटनी राजेश कुमार यादव को निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण भटनी अभिषेक पाण्डेय को सहायक निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है।

Related posts

सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता : छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में माओवादियों के गढ़ पर कब्जा कर कैंप बनाया, सिर्फ 39 जिलों तक सिमटा माओवाद

Sunil Kumar Rai

अवसर : कंप्यूटर कोर्स के लिए संस्थाएं करें आवेदन, जानें प्रक्रिया और अंतिम तिथि

Harindra Kumar Rai

योगी के यूपी में बेरोजगारी दर घटकर हुई 2.6 फीसदी : मिशन रोजगार के तहत सीएम लगातार दे रहे युवाओं को नियुक्ति पत्र

Shweta Sharma

अंबेडकर जयंती पर ग्रेटर नोएडा में जुटे अधिवक्ता : विश्व हिन्दू परिषद की संगोष्ठी में उठा धर्मांतरण का मुद्दा

Rajeev Singh

गोरखपुर : सीएम ने शहर में कानून-व्यवस्था का जाना हाल, खास स्थानों पर गूंजेगी देश भक्ति की धुन

Abhishek Kumar Rai

चिंताजनक : प्रसव के मामले में पिछड़ा देवरिया, अस्पतालों में हो रही सिर्फ 52 फीसदी डिलीवरी, डीएम ने तय किए लक्ष्य

Rajeev Singh
error: Content is protected !!