खबरेंदेवरिया

संकट के समय लोगों की मदद सच्ची इंसानियत : सांसद रमापति राम त्रिपाठी

सांसद रमापति राम त्रिपाठी

Deoria News : कोरोना काल में काफी लोगों की मदद करने वाले अमेरिका के टेक्सास शहर में आईटी इंजीनियर विनय सिंह पुत्र फेंकू सिंह निवासी साकेत नगर के देवरिया आने पर सदर सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी (Dr Ramapati Ram Tripathi MP) ने जिला पंचायत परिसर स्थित आवास पर माला पहना कर और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।

इस दौरान सदर सांसद ने कहा कि कोरोना के उस संकट के समय में जब पूरी दुनिया बंद थी, उस समय अमेरिका से देवरिया के लोगों की विनय ने मदद की। सोशल मीडिया और फ़ोन कॉल के माध्यम से जिसकी भी समस्या के बारे में इनको जानकारी होती थी, वे उनकी मदद अपने सैलरी के पैसे से करते थे।

भूल जाते हैं
उन्होंने कहा कि आज के समय मे जहां लोग विदेश जाकर अपने गांव, घर को भूल जाते हैं, वहीं कोरोना जैसे संकट के समय में देवरिया के लोगों का अपनी कमाई से मदद करना बहुत बड़ी बात है। कोरोना काल मे विनय सिंह के निःस्वार्थ सेवा की जब मुझे जानकारी हुयी, तो मैंने उनका सम्मान करने की इच्छा जताई। आज जब विनय देवरिया आये, तो उनको इस नेक कार्य के लिये शुभकामनाएं दी और सम्मानित किया। संकट के समय लोगों की मदद करना सच्ची इंसानियत है।

पीएम मोदी से हैं प्रभावित
विनय सिंह ने बताया कि वे प्रधानमंत्री मोदी से बहुत प्रभावित हैं। कोरोना के समय जब पूरी दुनिया बेहाल थी, उस समय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने इस संकट का सफलता से सामना किया। उसकी तारीफ अमेरिका में मेरे विदेश के दोस्त भी करते हैं। प्रधानमंत्री के कोरोना के खिलाफ लड़ाई की प्रभावी कार्यशैली को देखकर मेरे मन में आया कि इस समय मुझे भी अपने देवरिया के उन लोगों की मदद करनी चाहिये, जो संक्रमण के कारण उत्पन्न समस्या से जूझ रहे हैं। मैंने देवरिया में अपने घर, दोस्तों, रिश्तेदारों से जानकारी लेकर मदद की।

ये रहे उपस्थित
सम्मान कार्यक्रम में धीरज पाठक,भूपेन्द्र सिंह, अम्बिकेश पाण्डेय, रामदास मिश्रा, संजय पाण्डेय, अखिलेश मिश्रा, राजू गौंड, नागेश पति त्रिपाठी, रामाशीष मौर्या, विजय गौंड, एडवोकेट अमित कुमार दूबे आदि मौजूद रहे।

Related posts

सीएम योगी की सख्ती पर बजाज ग्रुप ने चीनी मिलों को किया 1371 करोड़ का भुगतान : देवरिया के किसानों को भी मिली राहत, पढ़ें पूरी लिस्ट

Sunil Kumar Rai

देवरिया-गोरखपुर मार्ग से हटेगा अतिक्रमण : उद्यमियों की मांग पर डीएम ने दिए आदेश, प्राथमिकता से होगा उद्योग बंधु की समस्याओं का समाधान

Harindra Kumar Rai

Deoria News : जल जीवन मिशन में सुस्ती पर दो फर्मों को नोटिस जारी, सीडीओ ने 10 दिन की मोहलत दी

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में अभ्युदय कोचिंग लाइब्रेरी बनेगी मॉडर्न : डीएम ने सीडीओ और सब्जेक्ट एक्सपर्ट संग की बैठक

Rajeev Singh

महिला अपराधों के निस्तारण में यूपी अव्वल : इन राज्यों को पछाड़ा, सीएम योगी ने गृह विभाग की थपथपाई पीठ

Rajeev Singh

Nagar Nikay Chunav Deoria 2022 : इन गांवों के वोटर्स पर भाजपा लगाएगी जोर, बनी ये रणनीति

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!