खबरेंदेवरिया

दुःखद : खेत में काम कर रहे चाचा-भतीजे पर गिरा हाई वोल्टेज तार, एक की मौत से मचा कोहराम

Deoria News : देवरिया जिले के खामपार थाना (Khampar Thana) क्षेत्र में खेत में काम कर रहे चाचा और भतीजा हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए और दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। लोग उन्हें लेकर फौरन भाटपाररानी अस्पताल पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने भतीजे को मृत घोषित कर दिया। जबकि चाचा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक पिपरा उत्तर पट्टी गांव के निवासी धीरेंद्र सिंह (40 वर्ष) और उनका भतीजा साहिल सिंह (21 वर्ष) पुत्र जितेंद्र सिंह धान की रोपाई के लिए खेत में पानी चला रहे थे। उनके खेत के ऊपर से 11,000 वोल्टेज का हाईटेंशन तार गुजरा है।

सप्लाई बंद कराई

इस मामले में धीरेंद्र सिंह के पिता जोगेंद्र सिंह ने खामपार पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने कहा है कि सोमवार को अचानक तेज हवा चलने से खेत में काम कर रहे जितेंद्र सिंह के ऊपर हाई वोल्टेज तार टूट कर गिर पड़ा। उसे बचाने के लिए चाचा धीरेंद्र सिंह उसके पास पहुंचे, तो वह भी करंट की चपेट में आ गए और दोनों बुरी तरह से झुलस गए। आसपास के लोगों ने विद्युत उपकेंद्र भिंगारी बाजार को सूचना देकर सप्लाई बंद कराई।

मृत बताया

आसपास के लोग और परिजन दोनों को गंभीर अवस्था में लेकर भाटपाररानी अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सक ने साहिल को मृत घोषित कर दिया। जबकि धीरेंद्र सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उनका इलाज चल रहा है। अचानक 21 साल के युवक की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। घर में कोहराम मचा हुआ है। स्वजन और ग्रामीण धीरेंद्र सिंह के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

कार्रवाई की जाएगी

खामपार के थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस दुखद घटना की तहरीर मिली है। उसके आधार पर जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। धीरेंद्र सिंह गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related posts

Scholarship Application : छात्रवृत्ति के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, जानें प्रक्रिया और जरूरी तिथियां

Abhishek Kumar Rai

जरूरी खबर : यूपीडा ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स का रेट लिस्ट जारी किया, जानें कितना महंगा हुआ सफर

Abhishek Kumar Rai

DEORIA BREAKING : कुपोषण वाले 144 आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे ‘आदर्श केंद्र,’ डीएम ने इन 3 केंद्रों को लिया गोद

Sunil Kumar Rai

Deoria News : डीएम ने डिमांड आधारित कौशल प्रशिक्षण पर दिया जोर, बदलाव के लिए दिए आदेश

Harindra Kumar Rai

बड़ी खबर : पीओएस मशीन से खाद की बिक्री का हिसाब रखेगी योगी सरकार, कालाबाजारी करने वालों पर होगा एक्शन

Sunil Kumar Rai

यूपी में बनेंगे एकीकृत न्यायालय परिसर : एक छत के नीचे होंगे सारे कोर्ट, योगी सरकार ने दिए 400 करोड़

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!