खबरेंदेवरिया

डीएम और एसपी का सख्त आदेश : जनसमस्याओं के निस्तारण में न हो लापरवाही, पुलिस-प्रशासन मिल कर प्राथमिकता से निपटाएं मामले

-डीएम और एसपी ने भाटपाररानी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी जन समस्यायें

-शिथिलता के लिये किया आगाह

-भाटपाररानी में आयोजित  सम्पूर्ण समाधान दिवस में 70 प्रकरण हुए प्राप्त, 8 का  मौके पर हुआ निस्तारण

Deoria news : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS)  एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) ने भाटपार रानी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक फरियादी की समस्याओं का गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाएगा।

समाधान दिवस में कुल 70 प्रकरण आये, जिसमें से  शिकायत 27 राजस्व, 20 पुलिस, 10 विकास, 02 शिक्षा तथा 11 अन्य विभागों से संबन्धित थी। 8 प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के संबन्ध में जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए हैं।

समन्वय बना कर हल करें मसले

डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ जन फरियादों की सुनवायी करते हुए कहा कि राजस्व, विकास एवं पुलिस विभाग से जुडे सभी अधिकारी जिन प्रकरणों में संयुक्त रुप से निराकरण की आवश्यकता हो, उसमें आपसी समन्वय रखते हुए उन मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ होना चाहिये।

समय से हो निस्तारण

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों की सुनवायी की और पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो को प्राप्त सभी संदर्भों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।

ये रहे मौजूद 

सम्पूर्ण समाधान दिवस में  एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय, एसडीएम (न्यायिक) आरपी वर्मा,  सीओ भाटपाररानी, तहसीलदार, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ,  जिला प्रोबेशन अधिकारी, अनिल सोनकर, अधिशासी अभियंता जल निगम अखिलेश आनन्द, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कान्त राय, सहित  विभिन्न विभागो के  जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष गण आदि उपस्थित रहे।

संपूर्ण समाधान दिवस पर बना  दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी हुआ जनरेट

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर भाटपाररानी तहसील में दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन हुआ।  इस दौरान कुल 28 लोगों के दिव्यांगता प्रमाणपत्र तथा यूनिक डिसेबिलिटी आइडेंटिटी कार्ड  (यूडीआईडी) जनरेट कर मौके पर वितरित किये गए। 10 आवेदन सहवर्ती उपकरण प्राप्त करने के लिए भी प्राप्त हुए।

इस टीम ने निभाई जिम्मेदारी      

कैम्प में एसीएमओ डॉ सती राम यादव के नेतृत्व में डॉ राजेश कुमार, डॉ केशव प्रसाद, डॉ बृज नारायण यादव, डॉ महेंद्र प्रताप, राजेश कुमार वर्मा की सदस्यता वाला मेडिकल बोर्ड मौजूद था। मेडिकल बोर्ड के जांचोपरांत लोगों का प्रमाणपत्र बनाया गया।

इनको मिला सर्टिफिकेट

जिन लोगों के प्रमाणपत्र बने हैं उनमें मोनिका, शैल कुमारी देवी, फरीदा खातून, रमेश गुप्ता, चंद्रावती, राजू कुमार पटेल, संजू देवी, राहुल कुमार, निजामुद्दीन, सोमप्रसाद, किताबुद्दीन, रविंद्र सिंह, जैबुन खातून, अशोक कुमार यादव सहित 28 लोग शामिल हैं।

मिल रही सहूलियत

मौके पर प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले लाभार्थियों ने जिलाधिकारी के इस पहल की सराहना की और कहा कि यूडीआईडी और दिव्यांगता का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अब उन्हें अनावश्यक सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। उन्हें अब जिला मुख्यालय भी नहीं जाना पड़ता, जिससे समय और धन दोनों की बचत हो रही है। जिलाधिकारी की इस नई पहल के बाद दिव्यांगजनों को राहत मिली है।

Related posts

हर घर से एक युवा को रोजगार देगी भाजपा : पार्टी ने Sankalp Patra-2022 में पेश की पूरी योजना, जानें

Sunil Kumar Rai

यूपी में 16 आईपीएस अफसरों का तबादला : गौतमबुद्ध नगर की नई कमिश्नर बनीं लक्ष्मी सिंह, आलोक सिंह लखनऊ आए, देखें पूरी लिस्ट

Sunil Kumar Rai

12 सेंकेंड में ध्वस्त होंगे सुपरटेक ट्विन टावर्स : गिराने में 3700 किग्रा विस्फोटक होगा इस्तेमाल, एक्सप्रेसवे रहेगा बंद, पढ़ें पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai

एक्शन : देवरिया में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाने वाले दो आरोपियों के खिलाफ परिवाद दाखिल, डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई

Abhishek Kumar Rai

Lok Adalat : 3 जुलाई को लगेगी विशेष लोक अदालत, इन मामलों का होगा निपटारा

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में लेखपाल ने रची संपत्ति हड़पने की साजिश : गलत वरासत दर्ज कर किया खेल, डीएम ने किया सस्पेंड

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!