खबरेंदेवरिया

देवरिया कलेक्ट्रेट में बना कंट्रोल रूम : 24 घंटे रहेगा एक्टिव, आपात स्थिति में तुरंत डायल करें नंबर

Deoria News : जिलाधिकारी जितेन प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने 26 सितंबर से प्रारम्भ शारदीय नवरात्रि के दौरान जनपद में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का 5 व 6 अक्टूबर को विसर्जन एवं विभिन्न स्थानों पर मेलों के आयोजन के दृष्टिगत आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए कलेक्ट्रेट देवरिया में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है।

इसका दूरभाष संख्या 05568-222261, 222318, 1077 है,। यह लाइन 4 अक्टूबर से मूर्ति विसर्जन कार्य सम्पन्न होने तक (24×7) अनवरत क्रियाशील रहेगा। उन्होंने कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है तथा उन्हें निर्देशित किया है कि उपरोक्त त्योहार, मूर्ति विसर्जन सम्पन्न होने के दौरान ड्यूटी पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली सूचनाओं को रजिस्टर में अंकित कर उसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को समस्या के निराकरण के लिए प्रेषित करेंगे।

उसके निस्तारण की जानकारी भी प्राप्त कर रजिस्टर अंकित करेंगे। यह भी निर्देशित किया है कि कन्ट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी बिना प्रतिस्थानी के तैनाती स्थान को नहीं छोड़ेगा। यदि किसी अपरिहार्य स्थिति में किसी कर्मचारी को जाना आवश्यक होगा तो अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) की अनुमति के बाद ही जायेंगे और कार्य समाप्ति के उपरांत पुनः अपने ड्यूटी पर उपस्थित होंगे।

जिलाधिकारी ने स्थापित कंट्रोल रूम में नामित कर्मचारियों के विवरण में बताया है कि

4 अक्टूबर को प्रथम पाली मे प्रातः 6:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक पशुधन प्रसार अधिकारी पीयूष श्रीवास्तव, नलकूप चालक रामनरेश, प्रधान सहायक (बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग) रवि प्रकाश विश्वकर्मा को,

द्वितीय पाली मे अपराह्न 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार चौरसिया, नलकूप चालक अवधेश राव, प्रधान सहायक (बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग) राम इकबाल यादव

तृतीय पाली मे रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक प प्र अ अशोक कुमार, नलकूप चालक अभिमन्यु, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (पुष्टाहार विभाग) सूर्यभान को नामित किया गया है|

इसी प्रकार 5 अक्टूबर को प्रथम पाली में प्रातः 6:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक व प्रा सहा (कृषि विभाग) राजेंद्र खरवार, सहायक अध्यापक (शिक्षा विभाग) जयप्रकाश यादव, पूर्ति लिपिक रामनिवास यादव

द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रा सहा (कृषि विभाग) विजय कुमार गुप्ता, शिक्षामित्र श्रीराम मिश्रा, कनिष्ठ सहायक (आयुर्वेदिक) संजय कुमार पांडेय को

तृतीय पाली में रात्रि 10:00 से प्रातः 6:00 तक प्रा सहा (कृषि विभाग) शंकर्षण शाही, अनुदेशक शिक्षा धर्मेंद्र यादव, पूर्ति लिपिक रविश कुमार को नामित किया गया है

6 अक्टूबर को प्रथम पाली प्रातः 6:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक लिपिक (कलेक्ट्रेट) सलाउद्दीन खान, वार्ड बॉय (स्वास्थ विभाग), राजबहादुर एडीपीएम (पंचायती राज विभाग) सुधांशु मिश्रा

द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक वरिष्ठ लि (कलेक्ट्रेट) पारसनाथ, एक्सरे टेक्निकल (स्वास्थ विभाग) मिथिलेश कुमार, डी पी एम (पंचायती राज विभाग) जितेंद्र दुबे को तथा

तृतीय पाली में रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक व प्रा सहा (कृषि विभाग) राजेंद्र खरवार, सहायक अध्यापक जयप्रकाश यादव, पूर्ति प्रतिलिपि राम निवास यादव को नामित किया गया है।

Related posts

देव दीपावली पर रोशनी से सराबोर हुई काशी : 70 देशों के राजदूत और 150 विदेशी डेलीगेट्स बने साक्षी

Shweta Sharma

Adani Group को मिला 10238 करोड़ : Ganga Expressway का 80 फीसदी हिस्सा तैयार करेगी कंपनी

Harindra Kumar Rai

यूपी के आलू का विदेशों में बज रहा डंका : इस जिले से पहली खेप भेजी गई गुयाना, किसान खुद बन रहे निर्यातक

Satyendra Kr Vishwakarma

रविंद्र किशोर शाही की पुण्यतिथि पर देवरिया भाजपा ने दी श्रद्धांजलि : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बच्चों को खिलाई खीर, किसानों को बांटा…

Sunil Kumar Rai

DEORIA : बिना यूआईएन नंबर लाइसेंसी शस्त्र माना जाएगा अवैध, तुरंत स्थानीय थाने में जमा कराएं

Sunil Kumar Rai

यूपी : एक प्लेटफॉर्म पर मिलेगी राज्य के मंदिरों की जानकारी, पर्यटन मित्र संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!