खबरेंदेवरिया

अमल हुआ तो देवरिया के स्कूलों का हो जाएगा कायाकल्प : डीएम ने शिक्षा विभाग को दिया बड़ा लक्ष्य, बताए टारगेट हासिल करने के उपाय

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा जनपदीय टास्क फोर्स सदस्यों की बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। इसमें बेसिक शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान तथा मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत संचालित योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

कार्रवाई की जाएगी
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक माह कम से कम 125 विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया तथा कहा कि उपस्थिति न पाये जाने की दशा में कार्य में शिथिलता मानी जायेगी। उसके बाद उत्तरदायित्व तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करना होगा
उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों की विकास खण्ड स्तर पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ (BSA Deoria Harishchandra Nath) को निर्देशित किया। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रत्येक विद्यालयी कार्यदिवस में स्कूल खुलने के समय (प्रातः 09:00 बजे) निरीक्षण के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया। निरीक्षण का विवरण अध्यापक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी के व्हाट्सपगूप पर उसी दिन तत्काल शेयर करने के आदेश दिए गए।

हर जानकारी देनी होगी
जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने विकास खण्ड के मैनपावर जैसे अध्यापकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों की संख्या, अध्यापक एवं छात्रों का पीटीआर कितने अध्यापक-अध्यापिका आकस्मिक अवकाश, मैटरनिटी लीव आदि पर हैं, नामांकन आदि का विवरण आगामी समीक्षा बैठक 18 अक्टूबर को प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।

सबके आधार बनेंगे
प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आधार विहिन बालक एवं बालिकाओं का आधार शतप्रतिशत बनाने के लिए 18 अक्टूबर की अंतिम तिथि प्रदान की गयी। जिस भी विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उक्त निर्धारित तिथि तक अपने विकास खण्ड के आधारहीन बच्चों का आधार शत-प्रतिशत् नहीं बनवाया जाता है, तो उसको डिफाल्टर्स की श्रेणी में रखकर 18 अक्टूबर को जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए निर्देशित किया गया।

विस्तृत समीक्षा की जाएगी
ऑपरेशन कायाकल्प में 19 पैरामीटर्स के अन्तर्गत संतृप्तीकरण के लिए सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। 17 एवं 18 पैरामीटर्स में जो 2 या 1 पैरामीटर्स से शतप्रतिशत संतृप्त नहीं हो पा रहे हैं, उसको अपने विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी से समन्वय स्थापित कर संतृप्त कराने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया। साथ ही आगामी समीक्षा बैठक में 19 पैरामीटर्स के संतृप्तीकरण के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की जायेगी।

अगली बैठक में होगी समीक्षा
खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक आयोजित होने वाली बैठकों के सम्बन्ध में निर्गत कार्यवृत्त के सापेक्ष उसका अनुपालन सम्बन्धित अधिकारियों से सुनिश्चित कराने के लिए जिला समन्वयक (निर्माण) को अधिकृत किया गया तथा निर्देशित किया गया कि माह सितम्बर 2022 में निर्गत कार्यवृत्त के सापेक्ष विकास खण्डवार प्राप्त समस्याओं का एक चार्ट तैयार कर 8 अक्टूबर को मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। तद्नुसार आगामी समीक्षा की जायेगी।

समस्या का निदान कराएं
विद्युत संयोजन विहिन विद्यालयों के सम्बन्ध में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभाग के उच्चाधिकारियों से व्यक्तिगत मिलकर उसका एक सप्ताह के अंदर निदान कराएं। यदि किसी विद्यालय का प्रकरण निस्तारण नहीं हो पाता है, तो मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को अवगत कराया जाए।

निरीक्षण कर कार्रवाई होगी
मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने उपस्थित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास खण्डों में अध्यापकों का निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत चल रहे प्रशिक्षण में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराया जाए। इसका निरीक्षण सुबह, दोपहर एवं शाम को अवश्य किया जाए। अनुपस्थित पाये गये प्रशिक्षणार्थी के विरूद्ध कार्रवाई भी किया जाए।

ये रहे मौजूद
बैठक में जिला विकास अधिकारी के साथ-साथ प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रामपुर कारखना, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उपायुक्त (मनरेगा), जनपदीय टास्क फोर्स के सदस्य समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, सर्व शिक्षा अभियान देवरिया जिला समन्वयक (एमडीएम) आहूत बैठक में उपस्थित रहे।

Related posts

BIG NEWS : घरेलू रसोई गैस की कीमतें बढ़ीं, अब इतने में मिलेगा सिलेंडर

Sunil Kumar Rai

तैयारी : सीएम योगी के इस प्लान से देश-दुनिया में पहुंचेगा गोरखपुर मंडल का उत्पाद, किसानों को मिलेगा यह लाभ  

Sunil Kumar Rai

अब देश में बिकेंगे ‘भारत’ ब्रांड के खाद्य उत्पाद : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 100 मोबाइल वैन को किया रवाना, जानें कितनी होगी कीमत

Satyendra Kr Vishwakarma

रूफटॉप सोलर लगवाने का सुनहरा मौका : केंद्र और राज्य सरकार दोनों से मिल रहा अनुदान, भारी बिजली बिल से मिलेगी निजात

Sunil Kumar Rai

संगठन चलाने के लिए जरूरी पांच क : एमएलसी अनूप गुप्ता ने बताया मतलब, बीजेपी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया ज्ञान

Sunil Kumar Rai

कलियुग में मोक्ष प्राप्ति का योग साधन एक मात्र श्रीमदभागवत पुराण है : पंडित राघवेंद्र शास्त्री

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!