खबरेंदेवरिया

DEORIA : जिला भाजपा कार्यसमिति की हुई बैठक, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल ने कार्यकर्ताओं को कहा पार्टी की रीढ़

-कार्यकर्ताओं के बल पर हर राज्य में लहरा रहा भगवा – अष्टभुजा

-भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

-अग्निपथ योजना युवाओं के लिये लाभकारी

-इससे युवाओं की भर्ती संख्या, दक्षता कौशल और रोजगार कैरियर को मिलेगा बढ़ावा

Deoria News : भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) जनपद देवरिया के जिला कार्यसमिति की बैठक युगल किशोर ब्रह्मदेव तिवारी महाविद्यालय पकड़ी बीरभद्र, देसहीं देवरिया में हुयी। बैठक चार सत्रों उद्घाटन, राजनैतिक प्रस्ताव, आगामी कार्ययोजना तथा समापन में सम्पन्न हुयी।

पहला सत्र- उद्घाटन सत्र

उद्घाटन सत्र का शुभारंभ बस्ती के पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद उन्होंने कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। हमारे कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं। कार्यकर्ताओं के बल पर ही आज देश के लगभग हर राज्यों में भगवा लहरा रहा है। जबसे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आई, तब से हर वर्ग का चहुंमुखी विकास हुआ है।

उन्होंने कहा कि यदि आज भारतीय जनता पार्टी चुनावों में लगातार जीत दर्ज करती हुई आ रही है, तो इसका श्रेय हमारे कार्यकर्ताओं को जाता है। भाजपा की मोदी और योगी सरकार ने पार्टी के हर संकल्प को पूरा करने का काम किया है। चाहे अनुच्छेद 370 हटाना हो या राम मंदिर निर्माण का कार्य भव्य तरीके से शुरू करना हो। चाहे काशी विश्वनाथ का सुन्दरीकरण हो या समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को जनधन, उज्जवला, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, मुफ्त राशन जैसी अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभ देकर आगे ले जाने का काम हो, सब भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार में संभव हुआ है।

भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने सभी का स्वागत एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संजय तिवारी तथा मण्डल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का माला पहना स्वागत किया।

द्वितीय सत्र – राजनैतिक प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश के विधानसभा और विधान परिषद के चुनाव में मिले ऐतिहासिक विजय पर तथा देवरिया के सातों विधानसभा सीटों पर भाजपा के विजय के लिये देवरिया के साथ-साथ प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व के सबसे बड़े सफल कोरोना रोधी टीकाकरण, केंद्र तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के निष्पक्ष, भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी व्यवस्था वाली सरकार की सराहना व केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर विपक्षियों के बहकावे एवं पूरी जानकारी न रखने के कारण युवाओं को उकसाकर कथित अराजकतावादी आंदोलन कराने वाले राजनैतिक दलों की निंदा तथा युवाओं से भर्ती का ध्यान से अवलोकन करने की अपील करते हुए जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी ने राजनैतिक प्रस्ताव को जिसे जिला उपाध्यक्ष अरुण सिंह, जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिगुणायक, जिला मंत्री हेमन्त मिश्रा, जिला मंत्री रामाज्ञा चौहान ने समर्थन किया, को कार्यसमिति ने ध्वनि मत से पास कर दिया।

तीसरा सत्र – आगामी कार्ययोजना

आगामी कार्ययोजना के सत्र में 21 जून को होने वाले योग दिवस कार्यक्रम पर जिला उपाध्यक्ष गंगा कुशवाहा, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस 23 जून एवं जन्म दिवस 6 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम पर जिला उपाध्यक्ष अरुण सिंह, 23 जून से 6 जुलाई तक पार्टी द्वारा चलाये जाने वाले वृक्षारोपण अभियान पर जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, 25 जून को आपातकाल काला दिवस पर होने वाले कार्यक्रम पर जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दूबे, 26 जून को मन की बात कार्यक्रम पर जिला महामंत्री प्रमोद शाही तथा 31 जुलाई तक चलने वाले बूथ सशक्तिकरण अभियान पर जिला महामंत्री रविन्द्र किशोर कौशल ने विस्तार से जानकारी दी।

चतुर्थ सत्र – समापन सत्र

कार्यसमिति बैठक के अंतिम समापन सत्र को सम्बोधित करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम, नपाध्यक्ष अलका सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दूबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय बहादुर दूबे, जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने केन्द्र और प्रदेश सरकार के द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों को बताया।

बैठक में रहे उपस्थित

विधायक दीपक मिश्रा शाका, प्रदेश प्रवक्ता एसएन सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, विशम्भर मिश्रा, बलराम उपाध्याय, हरिचरन कुशवाहा, उषा पासवान, प्रेम नारायन गुप्ता, अरविन्द पाण्डेय, महेश मणि, शिवकुमार राजभर, राजेन्द्र मल्ल, निशिरंजन तिवारी, अम्बिकेश पाण्डेय, तेजबहादुर पाल, प्रेम अग्रवाल, अमित सिंह बबलू, पवन कुमार गुप्ता, जगदीश यादव, राजेश मिश्रा, नित्यानंद पाण्डेय, संजय राव, रामदास मिश्रा, अभिषेक राय, नवीन सिंह, धनुषधारी मणि, अजय उपाध्याय, दिनेश तिवारी, सीपी सिंह, राजन सोनकर, रवि पाल, भारती शर्मा, प्रवीण मल्ल, शमसुद्दीन अहमद, रामशंकर निषाद, संजय पाण्डेय, रामाशीष प्रसाद, डॉ अजय मणि, सतेंद्र मणि, अमित रजक, अखण्ड सिंह, दिनेश शुक्ला, विनय जायसवाल, बलवंत सिंह, नीरज शाही, शैलेन्द्र सिंह, राधेश्याम शुक्ला, संजय सिंह, बृजेश गुप्ता, दीपक जायसवाल, नागेश त्रिपाठी, दीनबन्धु सिंह, योगेश प्रजापति, अशोक पाण्डेय, जितेंन्द्र सिंह, रामेश्वर पाण्डेय, राम सन्तोष शुक्ला, दिलीप जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

अफसरों को सीएम योगी की दो टूक : राजस्व वादों के निस्तारण में स्वीकार नहीं ‘तारीख पर तारीख’ का रवैया, प्रदर्शन सुधारें या…

Sunil Kumar Rai

सीएम ने सदन में पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन को दी श्रद्धांजलि : 9 नवंबर को हुआ था निधन

Sunil Kumar Rai

मिलिए सीएम योगी के शहर गोरखपुर के झाड़ू बाबा से : गोरखनाथ मंदिर से मिली सफाई की प्रेरणा, पत्नी ने दिखाई राह

Abhishek Kumar Rai

दर्दनाक : बेटे के मौत की खबर सुन मां को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल में हुई मृत्यु, परिवार पर टूटा विपत्ति का पहाड़

Sunil Kumar Rai

लापरवाही : देवरिया में बिना जॉब कार्ड मनरेगा में काम कर रहे श्रमिक, सीडीओ ने दिखाई सख्ती

Harindra Kumar Rai

कालेसर और जगदीशपुर में बनेंगे बड़े वेयरहाउस : सीएम योगी ने ऑपरेशन त्रिनेत्र में व्यापारियों की भूमिका को सराहा, दिया ये आश्वासन

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!