खबरेंदेवरिया

देवरिया की अदालतों में गुरुवार से होंगे न्यायिक कार्य : बार एसोसिएशन ने किया धरना समाप्त

Deoria News : देवरिया पुलिस-प्रशासन के खिलाफ बेमियादी धरने पर बैठे अधिवक्ताओं ने बुधवार को प्रदर्शन समाप्त करने की घोषणा की। अब देवरिया में गुरुवार से सभी न्यायिक कार्य चलेंगे।

बुधवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) और एसपी संकल्प शर्मा ने धरनारत देवरिया डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (Deoria District Bar Association) के अधिवक्ताओं से मुलाकात की। बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने बेमियादी धरने को समाप्त करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने भी एसएचओ लार द्वारा अधिवक्ताओं से बदतमीजी करने के मामले में खेद प्रकट किया और उन्होंने आश्वस्त कराया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

देवरिया डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक दीक्षित बताया कि एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने अधिवक्ताओं से बदसलूकी के मामले में खेद प्रकट किया है। साथ ही डीएम जेपी सिंह ने भी पूरे मामले का संज्ञान लिया है। लिहाजा अधिवक्ता गुरुवार से न्यायिक कार्य करेंगे। बार एसोसिएशन के मंत्री शक्ति धर पांडेय ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

यह है पूरी घटना
दरअसल पिछले बुधवार को लार के थानेदार नवीन चौधरी दीवानी कचहरी आए थे। इसी दौरान लार के भूमि विवाद के एक प्रकरण को लेकर एक अधिवक्ता और उनके बीच बहस हो गई। कुछ ही देर में दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने मामला शांत कराने की कोशिश की। मगर एसएचओ के व्यवहार से नाराज होकर अधिवक्ता नारेबाजी करने लगे और पुलिस के एक वाहन को घेर लिया।

हालांकि सीओ श्रीयश त्रिपाठी फौरन मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने लगे। बाद में पुलिस के वाहन को बाहर निकाला गया। मामले की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों पक्षों की बातें सुनीं और मामले को शांत कराया। लेकिन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने इसके खिलाफ बेमियादी धरने का ऐलान कर दिया था।

Related posts

15 साल बाद जिंदा लौटा युवक : परिजनों ने मृतक मान नदी में बहा दिया था, पढ़ें देवरिया से जुड़ा अद्भुत चमत्कार

Laxmi Srivastava

अच्छी खबर : 11 अरब से बदलेगी गोंडा की सूरत, मेडिकल कॉलेज से लाखों लोगों को मिलेगी राहत, देखें लोकार्पित प्रोजेक्ट की लिस्ट

Sunil Kumar Rai

एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े : सपा और कांग्रेस ने ली सरकार की चुटकी, जानें नई कीमतें

Swapnil Yadav

Rojgar Mela : आज रोजगार मेले में मिलेगी हजारों को नौकरी, जानें आयोजन का स्थान और जरूरी योग्यता

Sunil Kumar Rai

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का 8वां दीक्षांत समारोह संपन्न : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिए पदक

Satyendra Kr Vishwakarma

गोपूजन कर सीएम योगी ने की गोसेवा : संतों-श्रद्धालुओं ने लिया गोरक्षपीठाधीश्वर का आशीर्वाद

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!