खबरेंदेवरिया

Deoria News : फंड की कमी से रुका आंगनवाड़ी भवन का निर्माण, ग्राम प्रधान ने सीडीओ को दी ये जानकारी

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार (CDO Ravindra Kumar) ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में जनपद में आवंटित 13 नवीन निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों में से विकास खण्ड बैतालपुर के ग्राम पंचायत रूच्चापार, विकास खण्ड रामपुर कारखाना के ग्राम पंचायत करनपुर उर्फ पचफेडा में निर्मित हो रहे आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण कार्य का सोमवार को निरीक्षण किया।

स्थलीय निरीक्षण में सीडीओ ने पाया कि ग्राम पंचायत रूच्चापार में कार्य रुका हुआ है। ग्राम प्रधान ने बताया कि मनरेगा में सामग्री मद से बजट के अभाव के कारण भवन का निर्माण कार्य रूका हुआ है। दीवाल छत स्तर तक पहुंच चुकी है। कार्य की गुणवत्ता सन्तोषजनक पायी गयी है। उपस्थित प्रधान को सुबह-शाम दिन में दो बार तराई कराने के लिए निर्देशित किया गया।

शिथिलता न बरती जाए

साथ ही अवगत कराया गया कि मिट्टी भराई का कार्य अनिवार्य रूप से 10 दिन के अन्दर करा लिया जाए। ताकि मिट्टी को बैठने का पर्याप्त समय मिल सके एवं टाइल्स आदि लगने के बाद क्षतिग्रस्त होने की समस्या न हो। अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को निर्देशित किया गया कि वे समय-समय पर इस क्षेत्र का भ्रमण करते रहें एवं भवन को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। शासन के निर्देशानुसार उक्त भवनों में गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का ही प्रयोग किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

दिए निर्देश

इसी क्रम में विकास खण्ड रामपुर कारखाना के ग्राम पंचायत करनपुर उर्फ पचफेडा में निर्मित हो रहे आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निरीक्षण किया गया। इस भवन की भी दीवाल लिंटर स्तर तक खड़ी हो गयी है। यहां भी दीवालों को आवश्यकतानुसार तराई करने के लिए एवं मिट्टी भराई कार्य ससमय कराने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय जिला कार्यक्रम अधिकारी, देवरिया कृष्ण कान्त राय, सीडीपीओ रामपुर कारखाना अजय कुमार नायक, एडीओ को-ऑपरेटिव राकेश सिंह, अवर अभियन्ता बद्री प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Related posts

DEORIA : डीएम और एसपी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अफसरों को दी चेतावनी, जानें

Sunil Kumar Rai

PFI Ban : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने PFI और उससे जुड़े संगठनों पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया, आतंक कनेक्शन पर हुआ एक्शन, सरकार ने बताई ये वजहें

Rajeev Singh

इंडस्ट्रियल एस्टेट देवरिया में हटाया गया अतिक्रमण : इन प्लॉट पर चले बुलजोडर, प्रशासन ने दिया कड़ा संदेश

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : टीम ने विद्यार्थियों को दी सड़क सुरक्षा और साइबर ठगी से बचाव की जानकारी, दिलाई ये शपथ

Shweta Sharma

मनी लांड्रिंग मामले में मुख्तार अंसारी पर शिकंजा : 19 अप्रैल को तय होंगे आरोप

Abhishek Kumar Rai

यूपी बना ई-स्पोर्ट्स पॉलिसी वाला पहला राज्य : खेल विभाग साधेगा बड़े लक्ष्य, जानें सरकार का पूरा प्लान

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!