खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : सीडीओ ने अनुपस्थित अफसरों को कारण बताओ नोटिस भेजा, दो संस्थाओं पर भी गिरी गाज

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी (Chief Development Officer – CDO) रवींद्र कुमार ने आज, गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से जल जीवन मिशन, बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार योजना एवं सोशल ऑडिट की समीक्षा की।

सोशल आडिट की समीक्षा में एटीआर में सबसे खराब प्रगति विकास खण्ड- भाटपाररानी की पायी गयी। भाटपाररानी में 308 प्रकरणों में से मात्र 77 प्रकरण ही विकास खण्ड द्वारा अपलोड किया गया है। जिसमें से एक पर भी एक्शन टेकेन रिपोर्ट अपलोड नहीं किया गया है। इसके लिए कार्यक्रम अधिकारी, भाटपाररानी को कड़ी चेतावनी दी गयी।

कारण बताओ नोटिस जारी

अन्य समस्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सोशल ऑडिट के अन्तर्गत ऑनलाइन प्रदर्शित हो रहे समस्त एटीआर को अपलोड कर साक्ष्य स्वरूप एटीआर की हार्ड कापी जनपद स्तर पर उपलब्ध करायें। बैठक में विकास खण्ड- भाटपाररानी व लार के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रतिभाग न करने के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

कार्रवाई की जायेगी

बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना की समीक्षा में पाया गया कि जिन लाभार्थियों को अनुदान राशि उपलब्ध कराया गया है, उनका सत्यापन आख्या विकास खण्डों द्वारा प्रेषित किया जाता है। अभी तक विकास खण्ड- रुद्रपुर, भलुअनी, भागलपुर, सलेमपुर तथा भटनी का सत्यापन आख्या अप्राप्त है। संबंधित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आज शाम तक अनिवार्य रूप से लम्बित सत्यापन आख्या उपलबध करायें अन्यथा लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की जायेगी।

नोटिस जारी

जल जीवन मिशन योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के तहत मेसर्स एलसीइंफ्रा को 288 परियोजनाओं पर कार्य प्रारम्भ करने थे, जिसके सापेक्ष मात्र 160 परियोजनाओं पर ही कार्य प्रारम्भ किया गया है। मेसर्स गायत्री प्रोजेक्ट लि द्वारा 217 परियोजनाओं पर कार्य करने थे, जिसमें से मात्र 40 नग परियोजनाओं पर ही कार्य प्रारम्भ कराया गया है। यह प्रगति बहुत ही धीमी है। धीमी प्रगति के लिए दोनों फर्मों को नोटिस जारी करने के लिए अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) को निर्देशित किया गया।

Related posts

23 जनवरी को देवरिया में मानव श्रृंखला बनाकर हजारों छात्र देंगे ये संदेश : डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : पूरे साल चलेंगे पोषण से जुड़े ये अभियान, जानें कब किस मिशन पर काम करेगा प्रशासन

Abhishek Kumar Rai

मानसून सत्र से पहले सीएम का विपक्ष को संदेश : सदन में स्वस्थ चर्चा के लिए हम पूरी तरह तैयार, हर सवाल का देंगे जवाब

Sunil Kumar Rai

सीडीओ ने ऑपरेशन कायाकल्प का जाना हाल : देवरिया के इन ब्लॉक में परिषदीय स्कूलों में नहीं हुआ काम, विभागवार रिपोर्ट तलब

Harindra Kumar Rai

बांके बिहारी मंदिर में हादसा : दम घुटने से दो की मौत, कई अन्य घायल, जन्माष्टमी मनाने पहुंचे थे लाखों श्रद्धालु

Harindra Kumar Rai

यूपी : अगले 5 साल में सड़कों का जाल बिछाएगी योगी सरकार, हर गांव को मिलेगी सुविधा, सीएम ने रखा ये बड़ा लक्ष्य

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!