खबरेंदेवरिया

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने छात्रों को सिखाए सफलता के गुर, दिया ये मंत्र

Deoria News : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज में संचालित हो रही यूपीएससी कक्षा में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार गेस्ट फैकल्टी के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने छात्रों से संवाद कायम कर सफलता के गुर सिखाए एवं उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने एक मोटिवेशनल क्लास भी लिया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को रणनीति बनाकर परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शित किया। उन्होंने कहा कि सभी छात्र समयबद्धता का पालन अवश्य करें। मौलिक किताबों का अध्ययन करें और अपने नोट्स स्वयं बनाये। जहां कहीं असुविधा हो, वरिष्ठों से मार्गदर्शन प्राप्त करें। सफलता का कोई शॉर्टकट और मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता।

प्रतिभा को निकालने के लिये मार्गदर्शन दें

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अभ्युदय योजना के तहत आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जेईई मेन्स आदि प्रतियोगिताओं के परीक्षा तैयारी की निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। सभी गुरुजन का यह दायित्व एवं कर्तव्य है कि इन छात्रो के अन्दर छिपी प्रतिभा को निकालने के लिये मार्गदर्शन दें।

आगे बढ़ने का मौका मिले

उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिये। इन बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा करें, ताकि इन्हें आगे बढ़ने में मद्द मिल सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य को निःस्वार्थ भाव से करने की आवश्यकता है। हर गरीब का बच्चा जो पढ़ना चाहता है, उसे आगे बढ़ने का मौका मिले। ताकि जिले के युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर अच्छा मुकाम हासिल कर सकें।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, नायब तहसीलदार धर्मवीर सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, तैयारी करा रहे एआरपी अजीत सिंह, संजय मिश्र (अभ्युदय प्रभारी) मौजूद रहे।

Related posts

Noida News : पैन ओएसिस के निवासियों ने लगातार दूसरे दिन दिया धरना, बातचीत से बचता रहा बिल्डर

Abhishek Kumar Rai

गायत्री मंत्र से गुंजायमान हुआ वातावरण : देवरिया में नौ कुंडीय महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने दी आहुति, 51 देवालयों में जले दीप

Sunil Kumar Rai

Deoria News : पैरामाउंट पब्लिक एकेडमी में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा

Sunil Kumar Rai

कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 5 शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त : जांच में मिलीं गायब, डीएम ने लिया एक्शन

Rajeev Singh

यूपी को टेक्सटाइल हब बनाने का एक्शन प्लान तैयार : 15 जिलों के उद्योग को मिलेगा बड़ा बाजार

Rajeev Singh

एक्शन : देवरिया में आवास योजना में पिछड़े सभी बीडीओ का रुकेगा वेतन, पढ़ें ब्लॉकवार लिस्ट

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!