खबरेंदेवरिया

देवरिया पुलिस की बड़ी कामयाबी : कई जनपदों में वांटेड चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 चोर पकड़े, 15 लाख का माल बरामद

Deoria news : देवरिया पुलिस (Deoria Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरों के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। इनसे लाखों रुपए का चोरी का सामान बरामद हुआ है। साथ ही इस गैंग के नेटवर्क के बारे में जानकारी पुलिस को मिली है। तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

देवरिया में स्वाट टीम और प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली पुलिस बल के साथ वांटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर ने संदिग्ध युवकों के होने की सूचना दी। सूचना पर सक्रिय पुलिस बल ने धनौती मोड़ बाईपास कसया रोड के पास एक पिकअप से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। तीनों युवक शातिर चोर हैं।

ये हैं आरोपी
स्वाट टीम और थाना कोतवाली की टीम बिना समय गंवाए मौके पर पहुंच गई। सफेद पिक अप यूपी.52-एटी.2248 से 3 अभियुक्त आते दिखाई दिए। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम पता प्रिन्स यादव पुत्र रामकरन यादव निवासी उदयपुरा थाना बरियारपुर, राजकिशोर उर्फ शिब्बू पुत्र रामकरन यादव निवासी उदयपुरा थाना बरियारपुर, विजय यादव पुत्र शिव बहादुर निवासी सीधेगौर थाना बड़हलगंज गोरखपुर बताया। पुलिस ने इन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

पिक अप से हुई बरामदगी
युवकों के पिकअप वाहन से 15 बोरी दाल और काफी मात्रा में बीयर, अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।

कुशीनगर जिले में भी करते थे चोरी
अभियुक्तों ने पूछ-ताछ में बताया कि पिकअप से बरामद अंग्रेजी शराब 3 महीने पहले अपने साथियों के साथ मिलकर बरही चौराहा जिला गोरखपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरी किया था। इस मामले में थाना झंगहा गोरखपुर में मुकदमा दर्ज है। बरामद बीयर के संबन्ध में बताया कि 2 महीने पहले कसया रोड पिडरा चौराहे स्थित बीयर की दुकान से चोरी किया था। इस संबन्ध में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज़ है।

गोरखपुर तक देते थे वारदात को अंजाम
बरामद 30 पीस अंग्रेजी शराब के संबन्ध में आरोपियों ने बताया कि 3 महीनें पहले पैकोली सुरौली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरी किया था। इस संबन्ध में थाना भलुअनी में मुकदमा पंजीकृत है। बरामद 18 बोतल अंग्रेजी शराब के संबन्ध में बताया कि 4 महीने पहले सुदामा चौराहा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरी किया था। इसके संबन्ध में थाना गौरीबाजार में मुकदमा पंजीकृत है। बरामद 31 पेटी अंग्रेजी शराब के संबन्ध में चोरों ने बताया कि एक महीना पहले जिला गोरखपुर नई बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से चोरी किया था। इस संबन्ध में थाना झंगहा गोरखपुर में मुकदमा पंजीकृत है।

बरामद हुआ चोरी का राशन
अभियुक्त प्रिन्स यादव की निशानदेही पर उसके गांव स्थित घर उदयपुरा से 55 बोरी अरहर की दाल, 4 बोरी चीनी और अन्य किराने का सामान बरामद हुआ। इसके संबंध में उसने बताया कि 2 महीने पहले बड़हरा चौराहा स्थित किराने की दुकान से ये सारा सामान चोरी किया था। इस संबन्ध में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।

यहां से की चोरी
बरामद टेन्ट के सामान के संबन्ध बताया कि 6 माह पहले हरनौठा चौराहा बरहज स्थित टेन्ट की दुकान से चोरी किया था। इस संबन्ध में थाना बरहज में मुकदमा दर्ज है। बरामद 1 जेनरेटर सेट के संबन्ध में आरोपी ने बताया कि 7 महीने पहले यूपी बड़ौदा बैंक कपरवार से चोरी किया गया था। थाना बरहज में इस वारदात का मुकदमा पंजीकृत है। बरामद 9 सोफा छोटा-बड़ा, एक आलमारी, एक रेलिंग चेयर के संबन्ध में बताया कि 5 महीने पहले कतरारी चौराहा स्थित फर्नीचर की दुकान से चोरी किया था। जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत है।

कार्रवाई की जा रही है
देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma IPS) ने बताया कि स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरों के गैंग का पर्दाफाश किया है। टीम ने उनके कब्जे से करीब 15 लाख का चोरी का सामान बरामद किया है। माल को कब्जे में लेते हुए तीनों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

यूपी में किसानों को 1 अप्रैल से मिलेगी मुफ्त बिजली : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की बड़ी घोषणा

Swapnil Yadav

तैयारी : देवरिया और कुशीनगर समेत 24 जिले अति संवेदनशील सूची में शामिल, निपटने के लिए सीएम ने बनाया प्लान

Harindra Kumar Rai

देवरिया में ताड़ी की दुकान के लिए करें आवेदन : इन वर्ग के नागरिकों को मिलेगा मौका, जानें शर्तें

Abhishek Kumar Rai

इन वर्ग के बच्चों के प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन की तिथियां तय : यहां करें ऑनलाइन आवेदन

Swapnil Yadav

Dhanteras 2022 : आरोग्य भारती ने सिंघई गांव में स्वास्थ्य के देवता की पूजा-अर्चना की, विधि-विधान से मनाई जयंती

Sunil Kumar Rai

यूपी कैबिनेट ने गन्ने का एसएपी तय किया : चीनी मिलों को एक मुश्त करना होगा भुगतान, पढ़ें पूरा फैसला

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!