खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : देवरिया पहुंचने पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री दिनेश खटीक और दानिश अंसारी का जोरदार स्वागत, जिला पदाधिकारियों संग की बैठक

Deoria News : उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Kumar Khanna), अल्पसंख्यक कल्याण हज एवं वक्फ बोर्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दानिश अन्सारी (Danish Azad Ansari) तथा जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) बुधवार की शाम देवरिया दौरे पर पहुंचे।

जिला पदाधिकारियों संग बैठक की

तीनों ने जनपद के पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर भाजपा जिला पदाधिकारियों से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान अरुण सिंह, संतोष त्रिगुणायक, गंगा कुशवाहा, अजय कुमार दूबे, प्रमोद शाही, रविन्द्र कौशल किशोर, निर्मला गौतम, महेश मणि, रामाज्ञा चौहान, हेमंत मिश्रा, भूपेन्द्र सिंह, अम्बिकेश पाण्डेय, मारकंडेय गिरी आदि रहे।   

       

जगह-जगह हुआ स्वागत

मंत्रियों के देवरिया आगमन पर खरोह, गौरीबाजार, बैतालपुर, सिरजम, औरा चौरी, पुरवा चौराहा, सुभाष चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बृजेश गुप्ता, जितेंद्र सिंह, संजय पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, विजय सैनी, राजेश निषाद, नंद किशोर मौर्य, राजन सोनकर, प्रवीण मल्ल, अजित भारती, दुर्गेशनाथ त्रिपाठी आदि रहे।

ये है कार्यक्रम

कार्यक्रम के मुताबिक वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना लोक निर्माण विभाग देवरिया के निरीक्षण भवन में विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 7:00 बजे विकास भवन सभागार में जीएम, डीआईसी और उद्योग क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ बैठक करेंगे। रात 9:00 बजे वह ग्राम पंचायत भवन में ग्राम चौपाल में हिस्सा लेंगे। इसके बाद लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे।

ये है कार्यक्रम
गुरुवार 25 अगस्त को दोनों मंत्री जनपद में मलिन बस्तियों का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। उसके बाद गौशाला और प्राथमिक विद्यालय की हालत का जायजा लेंगे। वित्त मंत्री जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिए गए विषयों पर विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रेस वार्ता करेंगे। उसके बाद उनका काफिला गोरखपुर के लिए रवाना होगा।

Related posts

खास खबर : मोदी सरकार की ये तीन योजनाएं करोड़ों लोगों के लिए बनी वरदान, हर वर्ग को मिला लाभ, आंकड़ों से जानें

Abhishek Kumar Rai

अवसर : इस योजना का लाभ उठाकर ग्रामीण क्षेत्र में लगाएं उद्यम, ऑनलाइन आवेदन करें, जानें तरीका

Satyendra Kr Vishwakarma

सीएम ने पीएम को भेंट की तनछुई जामावर : बनारस की बनी बेहतरीन साफ्ट स्टोन जाली, जानें क्यों है ये खास

Abhishek Kumar Rai

किसान मेला : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पथरदेवा में जनसभा को किया संबोधित, कृषि मंत्री के कार्यकाल को बताया मील का पत्थर

Abhishek Kumar Rai

रोटरी क्लब देवरिया के क्विज में जवाब देने की लगी रही होड़ : 23 कॉलेजों और स्कूलों के बच्चों ने दिखाया दम

Sunil Kumar Rai

खास खबर : वेबसाइट पर मिलेगी यूपी के स्कूलों की जानकारी, शिक्षकों और छात्रों को करना होगा ये काम

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!