खबरेंदेवरिया

महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के प्रति रहें सजग : न्यायाधीश इशरत परवीन फारूकी

Deoria News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वाधान में शनिवार को महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों के प्रति वन स्टाप सेण्टर में आम जनमानस को जागरूक व औचक निरीक्षण किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया न्यायाधीश इशरत परवीन फारूकी ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों के अधिकारों का संरक्षण किया जाना चाहिए।

उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के बारे में कहा कि उन्हें स्वतंत्रता और समानता का अधिकार, नारी की गरिमा का अधिकार, घरेलू हिंसा का कानून, दहेज निवारक कानून, नौकरी/व्यवसाय करने का अधिकार, प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार एवं संपत्ति का अधिकार जैसे अनेक अधिकार प्राप्त हैं। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने वन स्टाप सेण्टर पर साफ-सफाई, सुरक्षा व आम जनमानस को विधिक साक्षरता के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया।

विधिक सहायता दी जा सके

उन्होंने जिला बाल कल्याण अधिकारी जय प्रकाश तिवारी व महिला शक्ति केन्द्र की डिस्ट्रिक को-ऑर्डिनेटर मनसा सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन महिलाओं एवं बच्चों को विधिक सहायता की आवश्यकता हो, उनके मामले को चिन्हित कर अधिक से अधिक संख्या में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के कार्यालय में संदर्भित करें। ताकि उनको विधिक सहायता दी जा सके।

निस्तारण करा सकते हैं

न्यायाधीश ने बताया कि बालिकाओं के साथ भेदभाव एक महत्वपूर्ण समस्या हैं, जो शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, सुरक्षा, सम्मान, बाल विवाह आदि में असमानता जैसे कई क्षेत्रों में फैली हुई हैं। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में ऐसे मामले जो पति-पत्नी से संबंधित हों तथा जिसमें किसी तरह का विवाद हो गया हो और उसमें दोनों पक्ष मामले का निस्तारण कराना चाहते हैं, तो वह स्वयं लिखा एक प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में प्रस्तुत कर अपने मामले का निस्तारण करा सकते हैं।

विस्तार से बताया

जिला बाल कल्याण अधिकारी जय प्रकाश तिवारी ने शासन से संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विधिक सेवाएं क्या हैं, लाभ, तथा पात्रता व सूचना का अधिकार अधिनियम मध्यस्थता एवं सुलह समझौता केन्द्र एवं अन्य कानूनों के बारे में जानकारी दी।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला बाल कल्याण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी, महिला थानाध्यक्ष अर्चना सिंह, उप निरीक्षक संजय सिंह, केन्द्र प्रबन्धक वन स्टाप सेण्टर नीतू भारती, मनो वैज्ञाानिक मीनू जायसवाल, महिला शक्ति केन्द्र की डिस्ट्रिक को-ऑर्डिनेटर मनसा सिंह, चांदनी, दीक्षा, पूजा वन्दना, प्रीति इत्यादि कर्मचारी तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।

Related posts

DEORIA : 29 जुलाई को देवरिया में सभी बैंक ब्रांच पर लगेगा केसीसी कैंप, सीडीओ ने कृषकों से की ये अपील

Abhishek Kumar Rai

BIG BREAKING : दो दिन में जारी होगा यूपी निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन, सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्वेशन रिपोर्ट को किया स्वीकार

Sunil Kumar Rai

कुशीनगर में हृदयविदारक हादसा : हल्दी की रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 महिलाओं और बच्चियों की मौत, एक दर्जन घायल, गांव में मचा कोहराम

Sunil Kumar Rai

अभ्युदय योजना के 26 छात्रों को मिला मुफ्त टेबलेट : मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम और डीएम जेपी सिंह ने बढ़ाया उत्साह

Sunil Kumar Rai

सीडीओ का एक्शन : तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी, ग्राम रोजगार सेवक का कटा वेतन, जानें वजह

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे मिलेगी पैथोलॉजी सुविधा, परिसर में खुलेगी पुलिस चौकी, नया अस्पताल बनाने की तैयारियां तेज

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!