उत्तर प्रदेशखबरें

बड़ी खबर : यूपी में उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा की तिथियां जारी, दिसंबर में होगा एग्जाम, जानें पूरा कार्यक्रम

-उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा वर्ष 2021-22 का आयोजन अगले महीने होगा

-परीक्षा फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर, 2021 है

Uttar Pradesh : शासकीय, राज्य कर्मचारी, निगम, स्थानीय निकाय के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा वर्ष 2021-22 का आयोजन सचिव, परीक्षा नियामक अधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की निगरानी में आगामी 1, 2 एवं 3 दिसम्बर, 2021 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर, 2021 निर्धारित की गयी है।

परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सादे आवेदन पत्र एवं नियमादि, उत्तर प्रदेश के समस्त विभागाध्यक्षों एवं कार्यालयाध्यक्षों के पास प्रेषित किये गये हैं। पूरी जानकारी कार्यालय की वेबसाइट www.examregulatoryauthorityup.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र संबंधित जनपद के जिला सूचना कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है। सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने एक पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी है।

इसके अनुसार –

-जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा 2021-22 के लिए समस्त राजकीय तथा निगमों से स्थानीय निकायों से अधिकारी, कर्मचारी अर्ह होंगे।

-हाईस्कूल स्तर एवं समकक्ष अथवा उच्च स्तर की परीक्षा में उर्दू विषय के रूप में न लिया हो, वे ही अभ्यर्थी हाईस्कूल स्तर की वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह है।

-इसके अतिरिक्त जूनियर हाईस्कूल स्तर या समकक्ष अथवा उच्च स्तर की परीक्षा में उर्दू विषय के रूप में न लिया हो, वे ही अभ्यर्थी जूनियर हाईस्कूल स्तर की उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

यहां बनेंगे सेंटर

परीक्षा के लिए राजकीय इण्टर कालेज, निशातगंज, लखनऊ, राजकीय इण्टर कालेज, मुरादाबाद, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, प्रयागराज तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, आगरा परीक्षा केन्द्र होंगे।

15 नवंबर तक भेंजें

जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये आवेदन पत्र उनके कार्यालयाध्यक्ष द्वारा अग्रसारित होकर सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उप्र, प्रयागराज के कार्यालय में अनिवार्य रूप से 15 नवम्बर, 2021 तक अवश्य पहुंच जाना चाहिए।

इतना पुरस्कार मिलेगा

हाईस्कूल स्तर के उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को क्रमशः 1400 रुपये, 1000 रुपये तथा 800 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। जूनियर हाईस्कूल स्तर के उर्दू वैकल्पिक प्रवीणता परीक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को क्रमशः 600 रुपये, 400 रुपये तथा 200 रुपये का नगद पुरस्कार दक्षता प्रमाण पत्र के साथ दिया जायेगा। अधिकारियों, कर्मचारियों को यात्रा भत्ता नियमानुसार उनके विभाग, कार्यालय से देय होगा।

ये रहा कार्यक्रम

जूनियर हाईस्कूल स्तर पर प्रथम प्रश्न पत्र दिनांक 1 दिसंबर को सुबह 10.00 बजे से 12:00 बजे होगा। द्वितीय प्रश्न पत्र अपराह्न 1:00 बजे से 3:00 बजे तक सम्पन्न होगा। हाईस्कूल स्तर पर प्रथम प्रश्न पत्र 2 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक और द्वितीय प्रश्न पत्र अपराह्न 2:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित होगा। मौखिक परीक्षा दिनांक 3 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से प्रारम्भ होगी।

Related posts

Diwali 2021 : अयोध्या में जलेंगे गाय के गोबर वाले लाखों दीपक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिखाई हरी झंड़ी

Sunil Kumar Rai

एक्शन : 10 जून तक अतिक्रमण मुक्त होंगी यूपी की सड़कें, बयानवीरों पर होगी कार्रवाई, सीएम ने दिए आदेश

Harindra Kumar Rai

नेहा राठौर को अधिकार सेना करेगी सम्मानित : पूर्व आईपीएस बोले-सरकार कर रही तानाशाही

Laxmi Srivastava

डीएम के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे देवरिया के स्कूल : बीएसए ने किया निरीक्षण, मांगा जवाब

Rajeev Singh

Hariyali Teej 2022 : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ग्रीनआर्च सोसाइटी में महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव, मनीषा अग्रवाल बनीं तीज क्वीन

Satyendra Kr Vishwakarma

World Heritage Day 2022 : ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहरों में 21 दिन नहीं लगेगा टिकट, देखें लिस्ट

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!