खबरेंपूर्वांचल

प्रयागराज : कुंभ की तरह माघ मेले में मिलेंगी सुविधाएं, सीएम ने दौरा कर लिया जायजा

Magh Mela 2021

-मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज में माघ मेला 2021-22 की तैयारियों की समीक्षा की

-माघ मेले को दिव्य, भव्य, स्वच्छ व सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने के दिए आदेश

-मेला क्षेत्र में निरन्तर सतर्कता और सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश

-कोविड जांच व कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था रहे, अस्पताल तथा पर्याप्त एम्बुलेंस की उपलब्धता हो

Prayagraj News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार, 18 दिसंबर को जनपद प्रयागराज में माघ मेला 2021-22 (Magh Mela 2021-22) की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने माघ मेले को दिव्य, भव्य, स्वच्छ व सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने के आदेश दिए। सीएम ने कहा कि प्रयागराज कुम्भ-2019 (Prayagraj Kumbh-2019) की तर्ज पर सम्पूर्ण माघ मेला क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। बेहतर व्यवस्था के लिए परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किए जाएं।

कोई तकलीफ न हो

मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में आने वाले स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों तथा साधु-महात्माओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि स्नानार्थियों के लिए सुरक्षित व सकुशल ढंग से स्नान आदि की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निरन्तर सतर्कता और सुरक्षा बनाए रखने के आदेश देते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। कोविड जांच व कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था रहे। इसके साथ ही, वहां अस्पताल तथा पर्याप्त एम्बुलेंस की उपलब्धता हो।

तैयारी पूरी रहे

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मेला क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिए जाने तथा प्लास्टिक के प्रयोग पर अंकुश लगाने के आदेश दिए। उन्होंने मेला क्षेत्र में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा तथा चेंजिंग रूम की भी समुचित व्यवस्था किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में पब्लिक एड्रेस सिस्टम (PA System), पार्किंग स्थल, साइनेज आदि की व्यवस्थाओं सहित आवागमन के मार्गों को इस प्रकार से संचालित किया जाए कि जनमानस को किसी प्रकार की कठिनाई व असुविधा का सामना न करना पड़े। मेला क्षेत्र में सफाई कर्मियों सहित शौचालय आदि की पर्याप्त उपलब्धता रहे।

मां गंगा और बड़े हनुमान के दर्शन किए

बैठक में प्रयागराज के मण्डलायुक्त संजय गोयल, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मेलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय तथा अन्य अधिकारियों ने मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। समीक्षा बैठक से पूर्व, मुख्यमंत्री ने संगम नोज पर माँ गंगा की पूजा, आचमन एवं आरती की। उन्होंने बड़े हनुमान मन्दिर में दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह), नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Uttar Pradesh : यूपी में फ्री हुआ इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन, हर जिले में बनेंगे 20 चार्जिंग स्टेशन

Sunil Kumar Rai

UP Election 2022 : भाजपा नेता लखनऊ केंद्रीय एजेंसियों के साथ आते हैं : अखिलेश यादव

Sunil Kumar Rai

इंवेस्टर्स ने देवरिया में दिखाई दिलचस्पी : 288 करोड़ के निवेश का मिला प्रपोजल, डीएम ने की समीक्षा

Sunil Kumar Rai

5.82 लाख मीट्रिक टन श्रीअन्न की खरीद करेगी योगी सरकार : देवरिया में इस फसल की होगी खरीदारी

Rajeev Singh

आईसीसी वार्षिक रैंकिंग : टी-20 में भारत शीर्ष पर काबिज, मगर टेस्ट और वनडे में इन टीमों ने पछाड़ा

Sunil Kumar Rai

बुंदेलखंड में लगने वाले उद्योगों में नौकरी करने आएंगे दुनिया के लोग : सीएम योगी आदित्यनाथ

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!