खबरें

विकसित भारत 2047 के संकल्प पर बोले सीएम योगी, शिक्षा परिषद के शताब्दी वर्ष को बताया आत्ममंथन का अवसर

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2047 में विकसित भारत का निर्माण तभी संभव है जब हर नागरिक पंचप्रण के मार्गदर्शन में मिलकर कार्य करे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्ष 2047 में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक भारतवासी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। प्रधानमंत्री के विज़न के अनुरूप पंचप्रण ही इस लक्ष्य को साकार करने का मार्ग है। मुख्यमंत्री गुरुवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह समारोह के उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में संबोधित कर रहे थे।

अपने 37 मिनट के भाषण में उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद अब अपने शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर है। छह वर्ष बाद यह बड़ा समारोह मनाया जाएगा, जो 100 वर्षों की यात्रा के आत्ममंथन और नए संकल्प निर्धारित करने का उपयुक्त अवसर होगा। उन्होंने कहा कि परिषद आज अपने संस्थापकों के सपनों को आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा, महिला शिक्षा सहित अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। शताब्दी वर्ष की तैयारी के लिए अभी से लक्ष्य तय कर कार्य में जुटना आवश्यक है।

सीएम योगी ने परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 2000 वर्ष पहले भारत विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में से एक था, और उस समय वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का हिस्सा 46 प्रतिशत था। 400 वर्ष पूर्व यह 26 प्रतिशत था, लेकिन आज़ादी के समय तक यह घटकर डेढ़ प्रतिशत रह गया, क्योंकि अंग्रेज़ और विदेशी आक्रांताओं ने लगभग 32–33 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति भारत से लूट ली थी।

उन्होंने कहा कि आज भारत 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन चुका है और विश्व की तीसरी सबसे बड़ी तथा सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है, जिसे पूरी दुनिया मान्यता दे रही है।

Related posts

बड़ी खबर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने 4500 सेंटर पर तुरंत धान खरीद शुरू करने के दिए आदेश, अफसरों से मांगी ये रिपोर्ट

Sunil Kumar Rai

शाहजहांपुर : 88 साल के बुजुर्ग ने अधिवक्ता के हत्याकांड को दिया अंजाम, बताई ये वजह

Satyendra Kr Vishwakarma

लोक अदालत में 62576 वादों का हुआ निस्तारण : जनपद न्यायाधीश जेपी यादव ने दिया धन्यवाद

Rajeev Singh

इसी साल शुरू होगा Ghaziabad-Kanpur Economic Corridor का भूमि अधिग्रहण : NHAI ने मई तक का रखा लक्ष्य

Sunil Kumar Rai

पिपरा चंद्रभान गौशाला में कुव्यवस्था पर भड़के सीडीओ : ग्राम सचिव को दी प्रतिकूल प्रविष्टि, दो से मांगा जवाब

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : विकास विभाग से जुड़ी शिकायतों का 12 बजे तक दें आवेदन, अधिकारी करेंगे निस्तारण

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!