उत्तर प्रदेशखबरें

Uttar Pradesh Matribhumi Yojana : पूर्वजों के नाम से कराएं सार्वजनिक कार्य, लागत में हिस्सेदारी देगी योगी सरकार और लगाएगी शिलापट्ट, पढ़ें पूरी स्कीम

Uttar Pradesh : पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने, गांवों को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) एक खास योजना शुरू करने वाली है। इसका खाका तैयार कर लिया गया है। इससे गांव की विरासत को बचाने में मदद मिलेगी। साथ ही गांव सक्षम बनेंगे।

इस स्कीम के बारे में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र के लिए उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना लाने जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत कोई भी नागरिक अपने पूर्वज के नाम पर कोई सार्वजनिक कार्य प्रारम्भ करा सकता है। उस सार्वजनिक कार्य की लागत का 50 प्रतिशत प्रदेश सरकार वहन करेगी। साथ ही, प्रदेश सरकार उनके पूर्वज के नाम से शिलापट्ट लगाने का कार्य करेगी।

आत्मनिर्भरता की दिशा में कार्य कर रही है

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता दर्शाने के साथ-साथ विकास का भी माध्यम बनेगी। आत्मनिर्भरता रोजगार सृजन के लिए आवश्यक है। प्रदेश सरकार गांवों की आत्मनिर्भरता की दिशा में कार्य कर रही है। गांव के राजस्व में वृद्धि, विकास की योजनाओं और ग्राम पंचायत के खर्चों के वहन में सहायक होगी। इसलिए गांव को अपने राजस्व में वृद्धि करने का प्रयास करना चाहिए।

5 लाख को मिली सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत 5 वर्षों में प्रदेश सरकार ने 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की है। 1 करोड़ 61 लाख युवाओं को विभिन्न रोजगारपरक कार्यक्रमों से सम्बद्ध किया है। 60 लाख युवाओं को स्वतः रोजगार से जोड़ा है। डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। आजादी के बाद 70 वर्षों में केवल 12 सरकारी मेडिकल कॉलेजों का निर्माण हो पाया था।

दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार 35 मेडिकल कॉलेजों का निर्माण करा रही है। वर्तमान में जिन 14 जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, उन जिलों में भी मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए पॉलिसी बनायी जा रही है। मऊ व बलिया में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कर विशेषज्ञतायुक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। यहां के लोगों को चिकित्सा के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।

लाभान्वित किया जा रहा है

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिना भेदभाव विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ऑपरेशन कायाकल्प जैसी कई योजनाएं शामिल हैं। महाराजा सुहेलदेव के नाम पर पहला राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ और मऊ की सीमा पर बनाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत नये कॉलेजों की सम्बद्धता, नियुक्ति और पाठ्यक्रम की शुरुआत जैसे विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। यह विश्वविद्यालय इस क्षेत्र के युवाओं के बेहतर भविष्य के निर्माण में सहायक होगा।

Related posts

Birsa Munda Jayanti : भाजपा ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर मनाया जनजातीय गौरव दिवस, महान क्रांतिकारी को दी श्रद्धांजलि

Rajeev Singh

सीएम योगी ने गोरखपुर में करोड़ों की प्लास्टिक फैक्ट्री का किया उद्घाटन : हजारों को मिलेगा रोजगार, 102 प्लॉट्स का आवंटन पत्र बांटा

Rajeev Singh

BIG NEWS : मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर तेज हुई कार्रवाई, डीएम बोले – यह लोगों के जीवन और स्वास्थ्य से खुला खिलवाड़ है

Sunil Kumar Rai

बड़ी खबर : यूपी में 10वीं तक के स्कूल बंद, 12वीं की चलेंगी ऑनलाइन क्लास, जानें और क्या बदला

Sunil Kumar Rai

Deoria News : महापरिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए बाबा साहब, डीएम एपी सिंह ने दी श्रद्धांजलि

Rajeev Singh

कारगिल विजय दिवस के मौके पर डीएम ने रेडक्रॉस एम्बुलेंस जनता को सौंपा : इस नंबर पर कॉल कर उठाएं लाभ

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!