उत्तर प्रदेशखबरें

साइबर क्राइम के खिलाफ सीएम योगी का जबरदस्त एक्शन : हर थाने पर हेल्प डेस्क…

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बीते दिन अपने सरकारी आवास पर पुलिस विभाग के साइबर क्राइम, सतर्कता अधिष्ठान एवं राज्य विशेष अनुसंधान दल कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आदेश देते हुए कहा कि साइबर अपराध के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जोन एवं जनपद स्तर पर गठित की गयी साइबर सेल का प्रभावी उपयोग किया जाए।

उन्होंने कहा कि सभी थानों पर साइबर हेल्प डेस्क की मदद से साइबर अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न पोर्टल्स-CYTRAIN, CCPWC इत्यादि का उपयोग किया जाए। साथ ही, इन पोर्टल्स के प्रभावी उपयोग के लिए पुलिस विभाग के कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की गति को तेज किया जाए। साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स की नीति के तहत लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने राज्य विशेष अनुसंधान दल एवं सतर्कता अधिष्ठान को निर्देश देते हुए कहा कि लम्बित जांच/ विवेचनाओं को समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता एवं गोपनीयता के साथ पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सतर्कता अधिष्ठान प्रत्येक माह मुख्यमंत्री कार्यालय को इन जांच/ विवेचनाओं से अवगत कराए। भ्रष्टाचार में संलिप्त रहे लोगों की जांच कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जांच एजेंसियों के कार्मिकों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान से दक्ष किया जाए तथा उनकी इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं लॉजिस्टिक्स की जरूरतों को पूरा किया जाए।

बताते चलें कि राज्य सरकार विगत 06 वर्षों से प्रदेश में मजबूत कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। वर्ष 2017 से पूर्व साइबर क्राइम की विवेचना हेतु प्रदेश में मात्र 02 साइबर क्राइम पुलिस थाने क्रियाशील थे। प्रदेश सरकार ने साइबर अपराध पर प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए परिक्षेत्र स्तर पर साइबर क्राइम थानों का गठन किया है।

परिक्षेत्रीय थानों पर महिला साइबर हेल्प डेस्क स्थापित की गयी है। 24×7 साइबर हेल्पलाइन क्रियाशील है। साइबर सेफ पोर्टल के माध्यम से साइबर अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता दिवस का आयोजन किया जाता है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया।

Related posts

इंटरनेशनल ट्रेड शो से यूपी के हस्तशिल्प उद्योग को लगे पंख : पांच दिवसीय आयोजन में पहुंचे 60 देशों के विदेशी मेहमान

Rajeev Singh

DEORIA BREAKING : देवरिया-बेलडाड और वकीलगंज-रामपुर गौनरिया सहित 324 सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त, एक अक्टूबर से शुरू होगा मरम्मत का काम, देखें पूरी लिस्ट

Sunil Kumar Rai

सीडीओ ने ऑपरेशन कायाकल्प का जाना हाल : देवरिया के इन ब्लॉक में परिषदीय स्कूलों में नहीं हुआ काम, विभागवार रिपोर्ट तलब

Harindra Kumar Rai

Share Market : रिलायंस और टीसीएस समेत इन 8 कंपनियों की हैसियत घटी, पिछले हफ्ते सेंसेक्स में भारी गिरावट

Abhishek Kumar Rai

पिपरा चंद्रभान गौ संरक्षण केंद्र में मिलीं तमाम खामियां : सीडीओ ने केयर टेकर पर की कार्रवाई

Abhishek Kumar Rai

उपलब्धि : जीएनआईओटी को लंदन की संस्था से मिली मान्यता, नॉर्थ इंडिया का पहला संस्थान बना, छात्रों को मिलेंगे फायदे

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!