खबरेंशिक्षा

CBSE Result 2022 : सीबीएसई बोर्ड के लाखों छात्रों का इंतजार खत्म, इस दिन जारी होगा परिणाम, ऐसे देख सकेंगे

New Delhi : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education – CBSE) बहुत जल्द सीबीएसई 10वीं के परिणाम जारी करेगा। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई के 10वीं कक्षा के परिणाम आज, 4 जुलाई, 2022 को जारी होने की उम्मीद है।

कई जगह जारी होगा रिजल्ट

जारी होने के बाद इसे छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in पर देखने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। सीबीएसई परिणाम छात्रों के लिए डिजिलॉकर, उमंग ऐप और एसएमएस के माध्यम से भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

मूल्यांकन हो चुका है

जानकारी के मुताबिक कक्षा 10 और 12 की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सीबीएसई 10वीं के परिणाम पहले घोषित किए जाएंगे। सीबीएसई 10वीं के परिणाम की अस्थायी तारीख आज के लिए निर्धारित की गई है, हालांकि बोर्ड के अधिकारियों के एक आधिकारिक अपडेट का इंतजार है।

सीबीएसई 10वीं के परिणाम ऐसे देख सकेंगे –

-आधिकारिक वेबसाइट – cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।

-होमपेज पर सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट फॉर क्लास 10 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

-अपना परीक्षा रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि दर्ज करें।

-आपका सीबीएसई 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट लें।

डिजिलॉकर पर भी मिलेगा रिजल्ट

छात्रों को सहूलियत देने के लिए केंद्रीय बोर्ड इस बार 10वीं कक्षा टर्म 2 के परिणाम डिजिलॉकर पर digilocker.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा।

-आधिकारिक वेबसाइट – digilocker.gov.in या आधिकारिक मोबाइल ऐप पर जाएं।

-अपना लॉगिन विवरण जैसे आधार नंबर आदि दर्ज करें।

-होमपेज पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के फोल्डर पर क्लिक करें।

-अब उस फाइल पर क्लिक करें जिसमें लिखा है ‘सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट फॉर क्लास 10’।

आपकी प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। छात्र  इसे पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे।

टेक्स्ट मैसेज भेजें

सीसीएसई ने कहा है कि रिजल्ट जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा हो जाता है। इस वजह से छात्रों और अभिभावकों को दिक्कतें आती हैं। ऐसे में छात्र मैसेज भेज कर भी अपना रिजल्ट जान सकेंगे।

-अपने फोन पर एसएमएस ऐप खोलें।

-मैसेज टाइप करें – cbse10 <स्पेस> रोल नंबर।

-टेक्स्ट को 7738299899 पर भेजें।

आपका सीबीएसई 10वीं का परिणाम आपको एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा।

उमंग ऐप पर भी देख सकेंगे रिजल्ट

आधिकारिक साइट और डिजिलॉकर के साथ सीबीएसई 10वीं का परिणाम उमंग ऐप पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। छात्र इस ऐप पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं। उमंग ऐप गूगल प्ले स्टोर के साथ-साथ आईओएस एप्पल स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। सीबीएसई 10वीं टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से 24 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी।

Related posts

मुखिया योगी के साथ खड़े हुए यूपी के आकांक्षात्मक जिले : सभी 8 जनपदों ने पौधरोपण में हासिल किया बड़ा लक्ष्य

Sunil Kumar Rai

देवरिया बेसिक शिक्षा विभाग का हाल : कंपोजिट ग्रांट से हो रहे कार्य अधूरे, एनपीएस में 50 प्रतिशत लक्ष्य से भी चूका जनपद

Abhishek Kumar Rai

Fact Check : क्या सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज माफ कर दिया है? जानें इस दावे का सच

Sunil Kumar Rai

शिक्षा : अगले साल से बदल जाएगा यूपी बोर्ड का परीक्षा पैटर्न, योगी सरकार करेगी बड़े बदलाव, जानें

Harindra Kumar Rai

युवा उद्यमियों को इनवेस्टर्स भी उपलब्ध करा रहा यूपी आईटी विभाग : जिला स्तर पर मिल रहा बड़ा लाभ

Swapnil Yadav

Navratri 2022 : विश्व हिन्दू परिषद ने विशाल शोभा यात्रा निकाली, बच्चों में दिखा जोश

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!