उत्तर प्रदेशखबरें

अग्नि सुरक्षा सप्ताह में जनता को जागरूक करेगी सरकार : साल 1944 के दर्दनाक हादसे के बाद शुरू हुआ अभियान

Uttar Pradesh : पुलिस उप महानिरीक्षक, नि0-महानिदेशक, अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय उप्र लखनऊ जुगुल किशोर ने बताया कि 14 अप्रैल, 2023 से 20 अप्रैल, 2023 तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश में एकरूपता प्रदान किये जाने के उद्देश्य से अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस तथा अग्नि सुरक्षा सप्ताह का कार्यक्रम प्रत्येक जनपद में मनाया जायेगा। अग्नि सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत 14 अप्रैल, 2023 को स्मृति दिवस परेड तथा फ्लैग पिन लगाई गई।

इसके साथ ही फायर स्टेशन व महत्वपूर्ण स्थानों पर समस्त फायर स्टेशन क्षेत्रों में फायर रैली निकाल कर जनता को जागरूक किया गया। 15 अप्रैल, 2023 को जनपदीय मुख्यालय व तहसील स्तर पर विद्यमान फायर स्टेशनों के सहयोग से शिक्षा संस्थानों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित निबन्ध, चित्रकला एवं व्याख्यान का आयोजन कराया जायेगा।

तहसील स्तर पर भी किया जाएगा जागरूक

अधिकारी ने बताया कि 16 अप्रैल से 19 अप्रैल, 2023 तक जनपदीय मुख्यालय व तहसील स्तर पर बहुखण्डीय भवनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सभागारों का निरीक्षण, अग्निसुरक्षा से संबंधित जनजागरण ’’राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिये अग्नि जागरूकता’’ के संकलन पर विशेष रूप से केन्द्रित होकर, बहुखण्डीय भवनों में अग्नि निवारण, जीवन संरक्षा एवं अग्निशमन व्यवस्थाओं की जांच एवं मॉक ड्रिल हेतु सुरक्षा में अभियान चलाया जायेगा।

गांवों में चलेगा अभियान

गोष्ठी के लिए व्यापार मण्डल के संभ्रान्त व्यक्तियों एवं नागरिकों को बुलाकर विचार-विमर्श किया जायेगा। 20 अप्रैल, 2023 को ग्रामीण अंचलों में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत नागरिकों को अग्नि से बचाव तथा सावधानी बरतने के संबंध में जागृत करने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भारत सरकार द्वारा अग्नि सुरक्षा का संकल्प “राष्ट्रीय अवसंरचना के विकास के लिये अग्नि सुरक्षा में जागरूकता’ निर्धारित किया गया है।

ये है मकद

अग्नि सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य नागरिकों को अग्निकाण्डों से होने वाली क्षति के प्रति जागरूक करना तथा अग्निकाण्डों को रोकने एवं अग्नि से बचाव के उपायों के संबंध में प्रशिक्षित किया जाता है। इसमें आग की रोकथाम की व्यवस्था, सुरक्षित एवं पर्याप्त पलायन मार्ग की व्यवस्था होगा, पर्याप्त पहुंच मार्ग की व्यवस्था, आग की स्थिति में जीवित रहने के उपाय (क्या करें, क्या न करें), उद्योगों में अग्नि सुरक्षा व सावधानियां, विद्युत अग्नि सुरक्षा व सावधान, बहुमंजिले भवनों में अग्नि सुरक्षा, अपंग व्यक्तियों को अग्नि सुरक्षा, पटाखों से सावधानी तथा फायर एक्सटिंग्यूशर का प्रयोग किस प्रकार करें का प्रशिक्षण दिया जाता है।

मिलते हैं उपकरण

उद्योगों में अग्नि सुरक्षा का प्रचार प्रसार कराया जाता है। अग्निशमन सेवा के सुदृढीकरण हेतु अग्निकाण्डों एवं जीव रक्षा पुकारों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अत्याधुनिक मशीनों/ उपकरणों जैसे हाईड्रोलिक प्लेटफार्म, एडवांस रेस्क्यू टेण्डर, डिजास्टर चौन, हाईप्रेशर पम्प, एम्बुलेंस, रेस्क्यू एक्युपमेंट, काम्बीटूल्स, स्मोक एक्झास्टर फोम जेनरेटर आदि का क्रय करके जनपदों को उपलब्ध कराया जाता हैं।

शहीदों की याद में मनाया जाता है

उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बन्दरगाह पर एसएस फोर्ट स्टीकिन नामक मालवाहक पोत, जिसमें रूई के बण्डल, विस्फोटक एवं युद्ध उपकरण भरे हुये थे, में अकस्मात आग लग गयी। इस आग को बुझाते समय जहाज में विस्फोट के कारण मुम्बई अग्निशमन सेवा के 66 कर्मी वीरगति को प्राप्त हुए। वीरगति प्राप्त इन अग्निशमन कर्मियों की पावन स्मृति में भारत सरकार ने प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को सम्पूर्ण भारत वर्ष में अग्निशमन सेवा पहचान के रूप में घोषणा की। इसके बाद अग्निशमन सेवाओं ने 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस तथा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन शुरू किया।

301 फायर स्टेशन काम कर रहे

जुगुल किशोर ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के 75 जनपदों में कुल 359 फायर स्टेशन स्वीकृत है, जिनमें से 301 फायर स्टेशन क्रियाशील है, एवं निर्माणाधीन 49 फायर स्टेशनों को क्रियाशील कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। जिन पर अग्निशमन सेवा के 6476 अधिकारी/ कर्मचारी ’त्राणाय सेवामहे’ की भावना से कुल 1689 वाहनों / मशीनों / पम्पों की सहायता से निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं।

हजारों जिंदगियां बचाईं

साथ ही वित्तीय वर्ष 2022-23 में 35,58,33,211-00 रुपये (पैंतीस करोड़ अट्ठावन लाख तैंतीस हजार दो सौ ग्यारह रुपये मात्र) के अग्निशमन वाहनों / उपकरणों को क्रय कर जनपदों को आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 से अब तक अग्निशमन कर्मियों द्वारा कुल 31195 अग्नि दुर्घटनायें व जीव रक्षा पुकारों पर कार्यवाही की गई, जिसमें 1919 मनुष्यों व 5065 पशुओं की जीव रक्षा करते हुये अनुमानित 3 अरब 72 करोड़ रूपये की सम्पत्ति बचायी गयी।

लाखों लोगों को किया गया जागरूक

उत्तर प्रदेश के जनपदों में 21203 मॉक ड्रिल आयोजित की गयी व तत्कम में 180428 व्यक्तियों को जागरूकता अभियान के दौरान जागरूक किया गया। अग्नि निवारण और अग्नि सुरक्षा के अन्तर्गत ब्लॉक स्तर पर 91000 अग्निसचेतकों को तैयार किया गया है, जो जमीनी स्तर पर अग्नि सुरक्षा प्रचार-प्रसार तथा विभाग की मदद कर रहे हैं।

Related posts

खास खबर : यूपी के सांस्कृतिक स्थलों को पर्यटन का केंद्र बना रही योगी सरकार, गोरखपुर से गौतमबुद्ध नगर तक सज रहा प्रदेश, पढ़ें रिपोर्ट

Harindra Kumar Rai

यूपी : सोमवार और मंगलवार को राजधानी में रहेंगे मंत्री, सीएम ऑफिस को पेश करनी होगी ये रिपोर्ट, जानें क्यों

Abhishek Kumar Rai

अब वैश्विक फलक पर चमक बिखेरेंगे यूपी के दुग्ध उत्पाद : 40 लाख तक की सहायता देगी योगी सरकार, जानें पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai

UP Election-2022 : सीएम योगी ने सपा और आतंकवाद का जोड़ा रिश्ता, दिया ये बड़ा बयान

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया पुलिस की बड़ी कामयाबी : कई जनपदों में वांटेड चोरों के गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 चोर पकड़े, 15 लाख का माल बरामद

Sunil Kumar Rai

Gorakhpur News : सीएम योगी ने जिले को जल से जहाज तक की दी सौगात, छात्रों को बांटे टेबलेट और स्मार्टफोन

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!