खबरेंपूर्वांचल

Deepawali 2021: सीएम योगी ने वनटांगिया को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया, 70 साल बाद मिलीं सुविधाएं

Gorakhpur News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज गुरुवार को दीपावली के अवसर पर गोरखपुर के वनटांगिया ग्राम (Vantangiya Village) जंगल तिकोनिया नम्बर-3 के विकास के लिए कुल 8 परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना, पोषाहार योजना, शिक्षा के उन्नयन के लिए स्कूली छात्र, छात्राओं को उपहार, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, कृषकों के उत्थान के लिए बीज वितरण, स्वच्छ भारत मिशन, अन्त्योदय योजना, पेंशन आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 75 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके गोरखपुर एवं महराजगंज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम स्थल पर लगाई गये स्टॉल, प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से संवाद एवं हिन्दू विद्यापीठ में पढ़ने वाले बच्चों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्हें मिठाई एवं उपहार वितरित किये।

योजना की तिथि बढ़ाई

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी को दीपावली की बधाई दी। उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश का प्रतीक होने के साथ-साथ ज्ञान एवं सुख-समृद्धि का प्रतीक है। गरीब के साथ खुशी बांटने से खुशी कई गुना बढ़ जाती है। प्रदेश सरकार की यही कामना है कि सुख-समृद्धि व खुशहाली प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन में हो। कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। इस महामारी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना जो मई से लेकर नवम्बर, 2021 तक थी, उसे बढ़ाकर होली 2022 तक किया गया है।

15 करोड़ को मिलेगा फायदा

इस योजना के तहत प्रदेश के 15 करोड़ जरूरतमन्द लाभान्वित होंगे। इसके अलावा, अन्त्योदय कार्डधारकों को मिलने वाले खाद्यान्न के तहत चावल, गेहूं ही नहीं, बल्कि 1 किलो दाल, 1 लीटर खाद्य तेल, 1 किलो नमक और 1 किलो चीनी निःशुल्क दी जाएगी। साथ ही पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मिलने वाले खाद्यान्न में 1 किलो दाल, 1 लीटर खाद्य तेल और 1 किलो नमक भी निःशुल्क दिया जाएगा। पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारक को प्रति यूनिट 5 किलो खाद्यान्न मिलेगा यदि किसी पात्र गृहस्थी परिवार में 7 लोग है, तो उस परिवार को 35 किलो खाद्यान्न मिलेगा।

दरें कम कीं

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, केंद्र सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा कवच के रूप में सभी को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराया। साथ ही, योगी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में कमी करते हुए पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये घटाया गया है। अब राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार के साथ मिल कर इसे पेट्रोल और डीजल में 12-12 रुपये प्रति लीटर के छूट की घोषणा की है। इससे सामान्य उपभोक्ता लाभान्वित होगा तथा बढ़ रही महंगाई पर अंकुश लगेगा।

70 वर्षों तक नहीं मिली सुविधा

सीएम ने कहा, हम सब जानते हैं कि वनटांगियां गांव में आजादी के 70 वर्षों तक कोई बुनियादी सुविधा नहीं मिली थी। लेकिन वर्ष 2017 के बाद से वर्तमान प्रदेश सरकार ने वनटांगियां गांव को राजस्व गांव का दर्जा दिलाकर सभी मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित कर नई व्यवस्था के साथ जोड़ा।

उन्होंने बताया कि –

  1. -वनटांगिया ग्राम में 874 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत कार्ड
  2. -132 परिवारों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
  3. -14 बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित किया गया
  4. -833 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना में आवास
  5. -43 समूहों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कार्य
  6. -916 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण
  7. -वनटांगिया क्षेत्र में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 758 परिवारों को निःशुल्क रसोई कनेक्शन
  8. -154 को वृद्धावस्था पेंशन
  9. -71 को निराश्रित महिला पेंशन
  10. -33 को दिव्यांग पेंशन
  11. -पोषाहार मिशन के अन्तर्गत 3 से 6 वर्ष के 195 बच्चों, 34 गर्भवती महिलाओं तथा 6 माह से 3 वर्ष तक के 232 बच्चों को जोड़ा गया गया है।

सपने साकार हुए

सीएम ने कहा कि इससे पहले यहां के लिए योजनाएं सपना होती थीं। ग्रामवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे। लेकिन आज यहां पानी, बिजली, आवास, स्कूल, सड़क आदि की सुविधाएं मिल रही हैं। यही रामराज है। रामराज की अवधारणा वनटांगिया गांव में साकार हुई है। उन्होंने कहा, आप सबको जंगल की सुरक्षा करना आवश्यक है। जंगल की क्षति न हो और न किसी को करने देना है। जंगलों की सुरक्षा से आपकी पहचान बनेगी। इन जंगलों के माध्यम से जो समृद्धि आयेगी, उसका लाभ भी आप सभी को मिलेगा।

टेबलेट, स्मार्टफोन उपलब्ध कराएंगे

उन्होंने कहा कि आप सब अपने बच्चों को खूब शिक्षित करें। सरकार की योजना का लाभ लेने की आवश्यकता है। राज्य सरकार स्नातक तक बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा दे रही है। हर युवा जो स्नातक या परास्नातक की पढ़ाई कर रहा है, उन सभी को प्रदेश सरकार टेबलेट, स्मार्ट फोन उपलब्ध करायेगी। इससे कोरोना जैसे काल में ऑनलाइन पढ़ाई करने में आसानी होगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

दुःखद : एमएलए कमलेश शुक्ल की छोटी पुत्रवधु की मौत, उत्तराखंड में हुआ हादसा

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 20 अधिकारियों पर कार्रवाई, 3 थानाध्यक्षों पर गिरी गाज, डीएम ने दी ये चेतावनी

Harindra Kumar Rai

मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम बोलीं : UP Global Investors Summit 2023 से साकार होंगे युवाओं के सपने

Rajeev Singh

BREAKING : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह चुने गए प्रदेश के सबसे बेहतरीन जिलाधिकारी, मगर खराब प्रदर्शन की लिस्ट में जनपद के दो थाने

Sunil Kumar Rai

देवरिया : जागरुकता शिविर में लोगों ने जाना जैम बनाने का तरीका, एक्सपर्ट ने किसानों को दी ये सलाह

Satyendra Kr Vishwakarma

डीएम ने इस स्कीम में सोशल मीडिया के प्रयोग पर दिया जोर : लापरवाह संस्थाओं से होगी रिकवरी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!