खबरेंदेवरिया

Deoria News : देवरिया में 477000 किसानों का रिकॉर्ड बनेगा, डीएम ने दी 30 जुलाई तक डेडलाइन

-पीएम किसान निधि योजनान्तर्गत किसानों के भूलेख के अंकन के लिए कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के लेखपालों को दिया गया प्रशिक्षण
-477000 किसानों का भूलेख का अंकन तहसील के माध्यम से 30 जुलाई 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है निर्धारित

Deoria News : पीएम किसान निधि योजनान्तर्गत जनपद के 477000 किसानों के भूलेख का अंकन तहसील के माध्यम से 30 जुलाई 2022 तक पूर्ण किया जाना है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) के निर्देश के क्रम में तहसील सदर में उप कृषि निदेशक एवं उप जिलाधिकारी सदर द्वारा संयुक्त रूप से कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के लेखपालों को प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार से तहसील रूद्रपुर में जिला कृषि अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण दिया गया
तहसील बरहज में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सदर एवं उप जिलाधिकारी, बरहज तहसील सलेमपुर में उप जिलाधिकारी एवं अवर अभियन्ता, कृषि द्वारा तथा तहसील भाटपाररानी में उप जिलाधिकारी एवं कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

अंकित कराया जायेगा
प्रशिक्षण के दौरान सम्बन्धित तहसील के लेखपालों को कृषि विभाग द्वारा कृषकों की हार्ड कापी उपलब्ध करायी गयी है। उपलब्ध करायी गयी हार्ड कापी में रिक्त स्थानों में कृषकों के बैंक खाते, खतौनी संख्या एवं म्यूटेशन के प्रकार व तिथि का अंकन करने के साथ-साथ कृषकों के मृतक होने, भूमिहीन अथवा अन्य प्रकार से अपात्र होने की दशा को भी अंकित कराया जायेगा।

अपलोड किया जायेगा
हाई कापी में सूचनाएं तैयार होने के बाद इसकी एक्सेल शीट पर त्रुटिरहित फीडिंग कराया जायेगा। फिर तहसील की लॉगिन से एक्सेल शीट को अपलोड किया जायेगा। ऐसे किसानों जिनके राजस्व ग्राम मिसमैच हैं, उनकी सूची अलग से तैयार कर समन्वय बैठक स्थापित कर निस्तारण कराया जायेगा।

कठोर कार्रवाई की जायेगी
इस के लिए समय सारणी निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिये गये हैं कि इस कार्य को समय से पूर्ण कर लिया जाए। अन्यथा की स्थिति में लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Related posts

अयोध्या में दीपोत्सव : 8 विदेशी टीमें करेंगी रामलीला का मंचन, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

Rajeev Singh

महाकुंभ से पहले शुरू होगा Ganga Expressway पर सफर : मुख्यमंत्री योगी ने बनाया ये प्लान

Pushpanjali Srivastava

मॉडलशॉप के लिए इसी महीने शुरू होगा आवेदन : जानें देवरिया में कितने ठेकों का मिलेगा लाइसेंस

Satyendra Kr Vishwakarma

योगी सरकार के 6 साल में कितना बदला देवरिया ! प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने पेश किए आंकड़ें, पढ़ें

Swapnil Yadav

देवरिया की आफरीन ने यूपी टॉप-10 में बनाई जगह : 12वीं में हासिल किया 95 प्रतिशत अंक

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में शरद मेला 2023 का आरम्भ : महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए बनी योजना, पढ़ें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!