खबरेंदेवरिया

लापरवाही : देवरिया में बिना जॉब कार्ड मनरेगा में काम कर रहे श्रमिक, सीडीओ ने दिखाई सख्ती

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी (CDO) रवींद्र कुमार ने विकास खण्ड भलुअनी के ग्राम पंचायत सोनबरसा टेकनपुरा, बहोर धनौती एवं सोनखरिका में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी (मनरेगा) योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ओंकार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश राय आदि उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सोनबरसा में सार्वजनिक शौचालय के निरीक्षण में इसकी देखभाल करने वाली नीलम देवी ने अवगत कराया कि विगत तीन माह से सफाई कार्य के लिए सामग्री उपलब्ध नहीं करायी गयी है।

सामग्री दी जाए

सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देश दिये गये कि देखभाल के लिए दिये जाने वाली राशि में सामग्री के लिए उपलब्ध करायी जा रही धनराशि की कटौती कर ली जाये, एवं नियमित सफाई कार्य कराने के लिए सामग्री की उपलब्धता शौचालय में सुनिश्चित किया जाये।

3 स्टेप में काम हो

ग्राम पंचायत मे मनरेगा योजनान्तर्गत जल संरक्षण के लिए किये जा रहे तालाब की खुदाई में तकनीकी सहायक सुनील राय को आदेश दिया कि ऑडिट के अनुसार तीन स्टेप में खुदाई का कार्य किया जाये। उन्हें 20 से अधिक श्रमिकों की उपस्थिति एनएमएमएस के माध्यम से लिए जाने के निर्देश दिये गये।

सिर्फ 4 के पास मिले जॉब कार्ड

ग्राम पंचायत टेकनपुरा में तालाब की खुदाई में कुल 27 श्रमिक नियोजित थे, जिनमें से मात्र 04 श्रमिकों के पास ही जॉब कार्ड पाये जाने पर निर्देश दिये गये कि कार्य कर रहे श्रमिकों के पास जॉब कार्ड उपलब्ध रहे। पोखरी के खुदाई में स्टेप नहीं बनाये जाने पर सम्बन्धित तकनीकी सहायक को कड़ी चेतावनी के साथ निर्देश दिये गये कि मानक के अनुरूप खुदाई का कार्य नहीं होने पर भुगतान किये जाने वाली धनराशि की वसूली कर ली जायेगी।

दिए ये निर्देश

ग्राम पंचायत बहोर धनौती में पोखरी खुदाई के निरीक्षण के समय तकनीकी सहायक शत्रुघ्न शाही के अनुपस्थित पाये जाने पर आज का मानदेय काटते हुए निर्देश दिये गये कि कराये जा रहे कार्य का अनुश्रवण कर मानक के अनुरूप कार्य कराना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत सोनखरीका में चकरोड का निर्माण कार्य पर सीआईबी नहीं लगाये जाने एवं मौके पर श्रमिकों के पास जॉब कार्ड नहीं पाये जाने पर कार्यक्रम अधिकारी को आदेश दिये गये कि कार्य प्रारम्भ के पूर्व सीआईबी स्थापित कर लिया जाये एवं कार्य कर रहे श्रमिकों के पास जॉब कार्ड रहे।

Related posts

1 मार्च को देवरिया में युवकों की भर्ती करेगी यह कंपनी : जानें कौन कर सकेगा एप्लाई

Abhishek Kumar Rai

सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं को वापस मिलेगा पैसा ! डीएम ने की पहल, जानें क्या कहा

Sunil Kumar Rai

देवरिया में पढ़ाएंगे कोटा और दिल्ली के एक्सपर्ट : अभ्युदय योजना के लिए बनेगा सर्वश्रेष्ठ पैनल, जानें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

देवरिया के 5126 कृषकों को मिली करोड़ों की क्षतिपूर्ति : इस सीजन के लिए 31 दिसंबर तक कराना होगा फसल बीमा

Harindra Kumar Rai

अमृत महोत्सव : लोक निर्माण विभाग देवरिया ने तिरंगा यात्रा निकाल जगाई देशभक्ति की अलख

Satyendra Kr Vishwakarma

DEORIA BREAKING : सलेमपुर, भटनी और भाटपाररानी में सुधरेगी सड़कों की हालत, बनेंगे नए रोड, सांसद रविंद्र कुशवाहा ने दी जानकारी

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!