खबरेंदेवरिया

लापरवाही : देवरिया में बिना जॉब कार्ड मनरेगा में काम कर रहे श्रमिक, सीडीओ ने दिखाई सख्ती

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी (CDO) रवींद्र कुमार ने विकास खण्ड भलुअनी के ग्राम पंचायत सोनबरसा टेकनपुरा, बहोर धनौती एवं सोनखरिका में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी (मनरेगा) योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ओंकार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश राय आदि उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सोनबरसा में सार्वजनिक शौचालय के निरीक्षण में इसकी देखभाल करने वाली नीलम देवी ने अवगत कराया कि विगत तीन माह से सफाई कार्य के लिए सामग्री उपलब्ध नहीं करायी गयी है।

सामग्री दी जाए

सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देश दिये गये कि देखभाल के लिए दिये जाने वाली राशि में सामग्री के लिए उपलब्ध करायी जा रही धनराशि की कटौती कर ली जाये, एवं नियमित सफाई कार्य कराने के लिए सामग्री की उपलब्धता शौचालय में सुनिश्चित किया जाये।

3 स्टेप में काम हो

ग्राम पंचायत मे मनरेगा योजनान्तर्गत जल संरक्षण के लिए किये जा रहे तालाब की खुदाई में तकनीकी सहायक सुनील राय को आदेश दिया कि ऑडिट के अनुसार तीन स्टेप में खुदाई का कार्य किया जाये। उन्हें 20 से अधिक श्रमिकों की उपस्थिति एनएमएमएस के माध्यम से लिए जाने के निर्देश दिये गये।

सिर्फ 4 के पास मिले जॉब कार्ड

ग्राम पंचायत टेकनपुरा में तालाब की खुदाई में कुल 27 श्रमिक नियोजित थे, जिनमें से मात्र 04 श्रमिकों के पास ही जॉब कार्ड पाये जाने पर निर्देश दिये गये कि कार्य कर रहे श्रमिकों के पास जॉब कार्ड उपलब्ध रहे। पोखरी के खुदाई में स्टेप नहीं बनाये जाने पर सम्बन्धित तकनीकी सहायक को कड़ी चेतावनी के साथ निर्देश दिये गये कि मानक के अनुरूप खुदाई का कार्य नहीं होने पर भुगतान किये जाने वाली धनराशि की वसूली कर ली जायेगी।

दिए ये निर्देश

ग्राम पंचायत बहोर धनौती में पोखरी खुदाई के निरीक्षण के समय तकनीकी सहायक शत्रुघ्न शाही के अनुपस्थित पाये जाने पर आज का मानदेय काटते हुए निर्देश दिये गये कि कराये जा रहे कार्य का अनुश्रवण कर मानक के अनुरूप कार्य कराना सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत सोनखरीका में चकरोड का निर्माण कार्य पर सीआईबी नहीं लगाये जाने एवं मौके पर श्रमिकों के पास जॉब कार्ड नहीं पाये जाने पर कार्यक्रम अधिकारी को आदेश दिये गये कि कार्य प्रारम्भ के पूर्व सीआईबी स्थापित कर लिया जाये एवं कार्य कर रहे श्रमिकों के पास जॉब कार्ड रहे।

Related posts

Deoria News : 24 अगस्त को देवरिया में कंपनियां करेंगी भर्ती, इन ट्रेड और उम्र वर्ग के अभ्यर्थी ले सकेंगे हिस्सा

Sunil Kumar Rai

एक नल एक पेड़ अभियान चलाएगी योगी सरकार : पहली बार यूपी के हर गांव में जल और पौधे को साथ लेकर…

Shweta Sharma

सुरहा ताल में होगा विद्युत उत्पादन : सांसद रविंद्र कुशवाहा ने दिया फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाने का सुझाव

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : कोर्ट ने दहेज उत्पीड़न और हत्या के आरोपी पति को उम्रकैद की सजा सुनाई, लगाया जुर्माना, जानें पूरा मामला

Sunil Kumar Rai

पिपरा चंद्रभान गौशाला की बीमारू हालत पर भड़के डीएम : पंचायत सचिव सस्पेंड, पशु चिकित्सा अधिकारी भी लपेटे में

Rajeev Singh

966 करोड़ के निवेश से मिलेगा रोजगार : 17 जनवरी को Investors Summit में जुटेंगे जनप्रतिनिधि और उद्यमी, पढ़ें प्रशासन की तैयारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!