खबरेंदेवरिया

DEORIA : बीमारियों से निपटने के लिए ब्लॉक स्तर पर तैयारी तेज, डीएम ने ‘कैपेसिटी बिल्डिंग’ पर दिया जोर

तहसील दिवस पर भी किया जाएगा जागरूक

जेई/एईएस से निपटने के लिए माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने जेई/एईएस, वेक्टर जनित संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण के लिए माइक्रो प्लान के अनुसार सभी संबंधित विभागों को अंतर-विभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर जेई/एईएस से जुड़ी आकस्मिक साथियों से निपटने तथा रोकथाम के लिए ‘कैपेसिटी बिल्डिंग’ का कार्यक्रम चलाया जाए। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

जिलाधिकारी मंगलवार को सीएमओ कार्यालय स्थित धन्वंतरी सभागार में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जेई/एईएस एवं वेक्टर जनित रोगों के प्रति जागरूकता एवं संवेदीकरण के लिए आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की मौसम में बदलाव के साथ जून माह के उत्तरार्ध में जेई/एईएस के मामले देखने को मिलते हैं। ऐसे में समय रहते लोगों को किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है।

सहायता मांग सकते हैं

आगामी सप्ताह में ब्लाक स्तर पर सहायक अध्यापकों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा और एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही तहसील दिवस पर जेई/एईएस से जुड़ा प्रस्तुतिकरण दिया जाए, जिससे आमजन को भी जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि जेई/एईएस के लक्षण दिखने पर निकटवर्ती स्वास्थ्य केन्द्र पर संपर्क करें। आकस्मिक स्थिति होने पर लोग 108 एवं 102 नंबर डॉयल करके एम्बुलेंस की सहायता ले सकते हैं।

सूची बनाई जाए

जिलाधिकारी ने कहा कि इस रोग से बचाव के लिए जेई का टीका अवश्य लगवाएं। सूअर को आबादी से दूर रखें। जलजमाव न होने दें। घर के आसपास साफ-सफाई रखें। झाड़ी न होने दे। इंडिया मार्का 2 हैंडपंप का अथवा नल के स्वच्छ पानी का प्रयोग करें। गंबूजिया मछली के लिए तालाबों के चिन्हीकरण का कार्य कर लिया जाए तथा गांव में साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्ष में इस बीमारी से सर्वाधिक प्रभावित गांवों की सूची बना ली जाए, इससे कार्ययोजना बनाने में सुविधा होगी।

ये अफसर रहे मौजूद 

जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, समस्त निकायों के अधिशासी अधिकारियों, मत्स्य अधिकारी सहित सभी विभागों को इस बीमारी के नियंत्रण में उनके दायित्व से अवगत कराया और पूरी तत्परता के साथ अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक पांडेय, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ वीके श्रीवास्तव, डा बी बी सिंह, डा संजय चंद्र, डीपीओ कृष्णकांत राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

तंबाकू दिवस पर लिया शपथ

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न अधिकारियों ने तंबाकू दिवस के अवसर पर इसके प्रयोग के निषेध करने की शपथ ली। डीएम ने कहा कि तंबाकू के प्रयोग से कैंसर सहित कई जानलेवा बीमारियां होती हैं। इसका प्रयोग किसी भी रूप में नहीं करना चाहिए।

Related posts

बनारस में बोले सीएम योगी : पीएम के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में बन रहा समर्थ, बताए टीबी से जुड़े आंकड़े

Shweta Sharma

BIG NEWS : योगी सरकार ने 69 पुलिस उपाधीक्षक के तबादले किए, कुशीनगर और गोरखपुर में नए अफसर नियुक्त, देखें लिस्ट

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया के सलाहुद्दीन ने बकरी पालन से लिखी कामयाबी की इबारत : सालाना लाखों की हो रही कमाई, डीएम ने बढ़ाया उत्साह

Rajeev Singh

मिनिमम रोजगार देने में पिछड़ा देवरिया : सीडीओ ने अफसरों की संविदा समाप्त की, पढ़ें सभी ब्लॉक का हाल

Abhishek Kumar Rai

नगर निकाय चुनाव की गाइडलाइंस जारी : जानें कौन कर सकेगा दावेदारी, कितना देना होगा शुल्क, पढ़ें हर जानकारी

Sunil Kumar Rai

BREAKING : देवरिया महिला डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य का छात्रा के साथ आपत्तिनजक वीडियो वारयल, हुआ ये एक्शन

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!