उत्तर प्रदेशखबरें

Mathura Accident : यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 7 की मौत, 2 की हालत नाजुक, कार के उड़े परखच्चे

Mathura News : मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर शनिवार सुबह एक भीषण कार दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस घटना पर दुख जताया है।

जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग हरदोई में एक शादी में शामिल होकर वापस नोएडा लौट रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, जब उनकी कार सुबह करीब 5 बजे एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में 2 लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नोएडा लौट रहे थे

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने कहा कि कार के यात्री यूपी के हरदोई जिले के थे और अपने वर्तमान निवास नोएडा लौट रहे थे। उन्होंने कहा, “शनिवार सुबह करीब 5 बजे कार एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। कार की रफ्तार तेज होने से भीषण टक्कर हुई। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है।”

2 का इलाज चल रहा

मथुरा के पुलिस अधीक्षक ने बताया, “घटना में 7 लोगों में तीन महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य बच्चा और एक पुरुष अस्पताल में भर्ती हैं।”

गहरी संवेदना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पीएम कार्यालय ने हिंदी में ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश के मथुरा में सड़क दुर्घटना हृदय विदारक है। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

परिजनों को सूचना दी गई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया और प्रशासन को घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया। पुलिस ने कहा कि शवों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।

Related posts

BREAKING : शिक्षकों की कमी से जूझ रहे देवरिया के इंदुपुर विद्यालय में नियुक्त हैं 28 अध्यापक, जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, बीएसए को दिए ये आदेश

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में खाद्य पदार्थ विक्रेताओं पर 9 लाख से अधिक का जुर्माना : इन बड़े ब्रांड्स पर भी हुआ एक्शन

Rajeev Singh

मेरी माटी मेरा देश अभियान : सीडीओ रवींद्र कुमार की अगुवाई में देवरिया में निकली तिरंगा रैली

Satyendra Kr Vishwakarma

एडीएम प्रशासन ने विभिन्न विभागों को दिए आदेश : 30 नवंबर तक कराएं फसल बीमा, पढ़ें देवरिया की 3 खबरें

Sunil Kumar Rai

UP Election-2022 : शराब और ड्रग माफिया पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, 1733 मामले दर्ज

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया के नवसृजित निकाय और सीमा विस्तारित क्षेत्र के लोगों को भी मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, पूरी जानकारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!