Gautam Buddh Nagar : जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतमबुद्ध नगर अंबुज कुमार ने ग्रामीणांचल में रोजगार शुरू करने के इच्छुक लोगों को बड़ी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग स्थापना के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PM Employment Generation Programme Scheme – PMEGP), मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना (Mukhyamantri Gramodyog Rojgar Yojana) एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना (Mukhamantri Matikala Rojgar Yojna) के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।
ऐसे करें आवेदन
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के आवेदन पत्र www.kviconline.gov.in तथा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का आवेदन पत्र www.upkvib.gov.in पर ऑनलाइन दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक ऑफलाइन आवेदन किसी भी कार्यालय दिवस में उपस्थित होकर कर सकते हैं।
इस नंबर पर करें संपर्क
इन योजनाओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल 9837340099 पर सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते हैं। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने यह जानकारी दी।