खबरेंदेवरिया

देवरिय में धूमधाम से मनाया गया प्रदेश का 75वां स्थापना दिवस : डीएम ने जनपदवासियों को दीं शुभकामनाएं

Deoria News : उत्तर प्रदेश के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर जीआईसी में भव्य प्रदर्शनी एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने समस्त जनपद वासियों को प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 24 जनवरी 1950 को प्रदेश का नामकरण उत्तर प्रदेश किया गया था। वर्ष 2017 से मुख्यमंत्री जी के प्रेरणा से इस दिन को यूपी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश असीमित संभावनाओं का प्रदेश है। प्रदेश में प्राकृतिक संसाधन पर्याप्त मात्रा में है। पर्यटन की दृष्टि से अनेक ऐतिहासिक स्थल हैं। अयोध्या, काशी, मथुरा, प्रयागराज, नैमशारण्य जैसे धार्मिक स्थल हैं। कुशीनगर एवं सारनाथ भी यहीं हैं। दुधवा नेशनल पार्क इको टूरिज्म के लिहाज से महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने प्रदेश के मेधा की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा में उत्तर प्रदेश के भागीदारी सर्वाधिक रहती है। चंद्रयान की कामयाबी में भी प्रदेश की महिला वैज्ञानिकों का बड़ा हाथ है।

सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके माध्यम से लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय मे जानकारी मिल रही है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश कई क्षेत्रों में देश का अग्रणी राज्य है।

इससे पूर्व जिलाधिकारी एवं सीडीओ ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया। जीआईसी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। संस्कृति विभाग के पंजीकृत कलाकार अंटू तिवारी एंड कंपनी ने संगीतात्मक प्रस्तुति दी। उनके द्वारा प्रस्तुत गीत यूपी नंबर वन लोगों द्वारा सराहा गया। मारवाड़ी इंटर कॉलेज की छात्राओं, प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया लक्ष्मी के छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।जिलाधिकारी एवं सीडीओ ने विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित स्टालों का निरीक्षण किया। मंच का संचालन डीपीओ कृष्णकांत राय ने किया।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा, डीपीआरओ सर्वेश कुमार पांडेय, उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह, डीसी मनरेगा आलोक पांडेय, डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह, युवा कल्याण अधिकारी नीतीश राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर सहित, उद्यमी संजीव अरोड़ा, जेपी जायसवाल सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में उद्यमी व आम नागरिक उपस्थित थे।

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया गया सम्मानित
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। राजपति, राधिका गौड़, गुड़िया मद्धेशिया एवं पूनम को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत टूल किट दिया गया। नसीम अहमद, हरिशचंद्र गुप्ता, मुख्तार, विजय लाल श्रीवास्तव, शंभू गुप्ता, रमाशंकर, नगीना, मोती चंद्र, रामकेला, शिवलोचन व सावित्री को वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उज्ज्वला योजना अंतर्गत गायत्री पांडेय, बीना देवी, सुजाता खरवार, चंदा देवी, गुड्डी देवी, मौला देवी आदि को गैस कनेक्शन दिया गया।

युवा कल्याण विभाग द्वारा विवेकानंद यूथ अवार्ड से उत्कर्ष मिश्रा व सुमिति सिंह को सम्मानित किया गया। शिवम यादव, अशोक कश्यप, विनोद गुप्ता, दीपक कुमार तिवारी एवं धर्मेंद्र को विभिन्न बैंकों द्वारा दिए गए ऋण का स्वीकृति पत्र सौंपा गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत धनौती देवी, ममता देवी, सविता देवी, सरिता, पूनम देवी व सुमन निषाद को पीएम आवास का प्रतीकात्मक चाबी देकर सम्मानित किया गया।

Related posts

आज फिर बंद रहेंगे नोएडा के सभी स्कूल : जिला प्रशासन ने बताई ये बड़ी वजह

Satyendra Kr Vishwakarma

प्रोजेक्ट पूरा होने में देरी से बढ़ रही लागत : रेलवे की 119 परियोजनाओं में विलंब से 64 फीसदी ज्यादा भुगतान करना होगा, पढ़ें रिपोर्ट

Sunil Kumar Rai

BREAKING : यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, दिए चौंकाने वाले बयान

Harindra Kumar Rai

4 महीने में 15 लाख किमी का सफर तय करेगा आदित्य : सीएम योगी ने देश के पहले सोलर मिशन पर इसरो को दी बधाई

Rajeev Singh

Deoria News : अगस्त से हर दूसरे और चौथे बुधवार को लगेगा केसीसी कैंप, सभी कृषकों का बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा ने मिड-डे-मील खाकर परखी गुणवत्ता, बच्चों से की बात और बढ़ाया उत्साह

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!