खबरेंदेवरिया

सांसद-विधायक और डीएम-बीएसए ने गुरुजनों को दिया धन्यवाद : देश-समाज के निर्माण में शिक्षकों के योगदान को ऐसे सराहा

Deoria News : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक शिक्षा) शिक्षक संघ जनपद देवरिया के तत्वाधान में शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जिला पंचायत के सभागार में किया गया।

सम्मान समारोह की अध्यक्षता जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जनपद देवरिया के पूर्व जिलाध्यक्ष महाश्रय मिश्र ने की। कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथि सदर विधायक डा शलभ मणि त्रिपाठी, विशेष आमंत्रित अतिथि सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पं0 गिरीश चन्द्र तिवारी, जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव रहे।

सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है जो समाज व देश का निर्माण करता है। शिक्षक की ही देन है कि आज भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। शिक्षक समाज का दिशा व दशा देने का कार्य करता है।

मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों की ही देन है कि भारत चन्द्रमा पर पहुंचा हैं। शिक्षक ही वैज्ञानिक, डॉक्टर, इंजीनियर, सिविल सेवक का सृजन करता है। राज्य सरकार शिक्षा पर फोकस कर रही है, और शिक्षकों को समुचित सम्मान दिला रही है। आज हमारा प्रदेश शिक्षा क्षेत्र में मॉडल प्रदेश बना है।

जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति में शिक्षकों का अतुलनीय योगदान है। शिक्षकों के योगदान से ही भारत विश्व गुरु बनने के पथ पर अग्रसर है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे मनोयोग से करके देश को नई दिशा दे रहे हैं। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत एवं माल्यार्पण जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व महामंत्री नन्दलाल, डा हेमन्त शुक्ल ने किया। बुके व स्मृति चिन्ह व साल से स्वागत अशोक सिंह, नरेन्द्र सिंह ने किया। 31 मार्च 2023 को कुल 56 शिक्षक/ शिक्षिका जनपद से सेवानिवृत्त हुए हैं, जिनका सम्मान जिलाधिकारी, सदर विधायक, सदर सांसद तथा बीएसए ने किया। सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र व शाल से सम्मानित किया गया।

जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक सम्मान समारोह विगत 38 वर्षो से बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। संगठन शिक्षकों की समस्या के समाधान हेतु नित्य कृत संकल्पित रहता है एवं पूरी तनमयता से समस्या का समाधान करता है।

स्वागत की कडी में सदर विधायक को स्मृति चिन्ह व शाल विनोद कुमार सिंह, नन्दलाल, हेमन्त शुक्ला व अशोक सिंह ने किया। जिला पंचायत अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह व शाल अशरफ अली खां, नरेन्द्र सिंह ने किया। आये हुए समस्त अतिथियों का माल्यापर्ण सुनील त्रिपाठी, आनंद श्रीवास्तव, दीन दयाल, जयदीप, गिरीश चन्द्र कुशवाहा, रेखा देवी, मनोहर हसंह, बृजेश राय, रणजीत मल्ल, कृपा नारायण सिंह, मिथिलेश देवी, रामनिवास सिंह, अख्तर अली, अनिल सिंह, नन्द प्रकाश सिंह, हैदर अली, अशोक कुमार, इन्द्रसेन गुप्ता, आफताब आलम, महिमा प्रसाद, लल्लन सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रसीद अहमद, उदय प्रताप सिंह, रईश अहमद, आनंद श्रीवास्तव, मारकण्डेय सिंह, सुदर्शन कुशवाहा, अजय सिंह, महाश्रय मिश्र, पारस सिंह तथा जमाल अहमद, शफीक अहमद खॉ, विनोद कुमार, सुमन, केपी सिंह, रामकृपाल चौरसिया, वीरेन्द्र सिंह, राकेश श्रीवास्तव, प्रमोद मिश्र, बृजलाल एवं जिला कार्यकारिणी व ब्लाक कार्यकारिणी के सदस्यों ने किया।

कार्यक्रम में वीरेन्द्र सिंह, मनोहर सिंह, ओम प्रकाश जायसवाल, रीना सिंह, मु0 उमर, नसीम अहमद, इन्दू तिवारी, प्रियंका जायसवाल, हेनावारसी, रोशन आरा, राजेश यादव, राम सागर सिंह, अवनीश यादव, वीरेन्द्र लाल, उषा यादव, रचना पाण्डेय, नरेन्द्र मणि, अरविन्द सिंह, वृजेश, संतोषी सिंह, कुमुद श्रीवास्तव, साइसता, सुशीला त्रिपाठी, साइभता जावेद, नीलम सिंह, ज्योति शंकर तिवारी, कामता प्रसाद, चन्द्रभान तिवारी सहित हजारों शिक्षक उपस्थित रहे।

Related posts

Deoria News : डीएम जेपी सिंह ने नॉर्मल डिलीवरी के लिए नई यूनिट का किया शुभारंभ, प्रसूताओं को मिलेगी सहूलियत

Rajeev Singh

देवरिया में फाग गीतों पर देर रात तक झूमे लोग : गायकों ने बांधा समां, कृषि मंत्री और विधायकों ने लिया हिस्सा

Rajeev Singh

देवरिया में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध : बिक्री केंद्र करें गड़बड़ी तो इन मोबाइल नंबर पर दें जानकारी, फौरन होगी कार्रवाई

Satyendra Kr Vishwakarma

Lakhimpur Kheri Incident : पूर्व सीएम के पोते अंकित दास गिरफ्तार, एसआईटी को घंटों की पूछताछ में मिले ये सुराग

Sunil Kumar Rai

12 करोड़ कृषकों को मिली सम्मान निधि : देवरिया में किसान मोर्चा ने दिखाया प्रसारण, जनप्रतिनिधि बोले- पीएम ने दिया दिवाली गिफ्ट

Rajeev Singh

डीबीटी के माध्यम से होगा गौ आश्रय स्थलों का भरण पोषण : लेकिन आड़े आ रही ये बड़ी समस्या

Rajeev Singh
error: Content is protected !!