खबरेंदेवरिया

राजस्व विभाग के अधिकारी फील्ड इंस्पेक्शन कर सुलझाएंगे मामले : डीएम ने दिए आदेश, अभियोजन की बैठक में ये बोले एसपी संकल्प शर्मा

Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग के जून माह के मासिक कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी प्रतिदिन 2, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार 5-5 शिकायतों का फील्ड इंस्पेक्शन कर मौके पर निस्तारण सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। जनसमस्याओं का त्वरित निराकरण शासन की प्राथमिकता का विषय है।

जिलाधिकारी ने कहा कि धारा-24 एवं धारा 116 के तहत दिए गए निर्णयों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने लेखपालों के कार्यों की नियमित समीक्षा एवं सतत निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप कार्य में रुचि नहीं लेने वाले लेखपालों एवं राजस्व अमीनों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

जिलाधिकारी ने की कर करेत्तर राजस्व वसूली की समीक्षा
जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के जून माह में कर-करेत्तर राजस्व वसूली की भी समीक्षा की। निबंधन विभाग, आबकारी विभाग, वाणिज्यकर, परिवहन विभाग, खनन विभाग एवं विद्युत विभाग की कम राजस्व वसूली पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है।

डीएम ने विद्युत विभाग के लक्ष्य के सापेक्ष 48 प्रतिशत ही राजस्व वसूली होने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बिजली का बिल मासांत पर जमा कराया जाए। इस कार्य में बीसी सखी की सहायता ली जाए।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की अभियोजन विभाग संग बैठक
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बीते दिन अभियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के संबंध में आवश्यक बैठक की।

जिलाधिकारी ने कहा कि पॉक्सो, धारा-376 एवं धारा 302 के मामलों में प्रभावी पैरवी की जाए। अभियोजन विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें, जिससे लोगों को समय से न्याय की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

Related posts

प्रदेश से कुपोषण खत्म करने को योगी सरकार प्रतिबद्ध : जानें बच्चों में इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Sunil Kumar Rai

Deoria News : लार नगर पंचायत के सीमा विस्तार की उठी मांग, एडवोकेट प्रियेश नाथ त्रिपाठी ने सीएम को लिखा पत्र

Sunil Kumar Rai

महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के प्रति रहें सजग : न्यायाधीश इशरत परवीन फारूकी

Abhishek Kumar Rai

जिम्मेदारी : एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी की पहल पर मानस को राहत कोष से मिली मदद, जताया आभार

Sunil Kumar Rai

Deoria news : विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने उत्कृष्ट शिक्षकों को किया सम्मानित, छात्र-अध्यापक रिश्तों को किया रेखांकित

Harindra Kumar Rai

सुनहरा मौका : बेहद कम कीमत में मिल रहा सोलर पंप, पहले आओ-पहले पाओ लागू होगा, जानें प्रक्रिया

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!