उत्तर प्रदेशखबरें

कार्रवाई : यूपी विधानसभा चुनाव में पकड़ा गया 42 करोड़ का हजारों किग्रा ड्रग, 90 करोड़ कैश बरामद

Uttar Pradesh : यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधानसभा चुनाव -2022 (UP Vidhansabha Chunav-2022) के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 1,20,07,180 प्रचार सामग्री हटायी गयी है।

इसमें से सार्वजनिक स्थानों से 90,09,556 एवं निजी स्थानों से 29,97,624 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 6,03,540 पोस्टर के 39,00,251 बैनर के 29,67,157 तथा 15,38,608 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 2,59,762 पोस्टर के 13,29,771 बैनर के 8,64,205 तथा 5,43,886 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।

2039 लाइसेंस निरस्त

पुलिस विभाग द्वारा अब तक 8,93,703 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये है। इसमें से बुधवार को 622 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 630 लाइसेन्स जब्त किए गए तथा 2039 लाइसेन्स निरस्त किये गये। इसी प्रकार सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 32,71,496 लोगों को पाबन्द किया गया हैं।

73 एफआईआर दर्ज

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 1855 एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इसमें से बुधवार को विभिन्न धाराओं में 73 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 9689 शस्त्र, 10052 कारतूस, 229 विस्फोटक एवं 313 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 184 फैक्ट्रियों को सीज किया गया।

90 करोड़ कैश बरामद   

अधिकारी ने आगे बताया, पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 89.89 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद किया गया है। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1.75 करोड़ रुपये की बरामदगी की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 52.54 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 19,29,054 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं।

42 करोड़ का ड्रग पकड़ा

इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 42.99 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 15,763 किग्रा ड्रग्स जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक लगभग 38.28 करोड़ रुपये मूल्य की 339 किग्रा की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त लगभग 66.18 करोड़ रूपये मूल्य की अन्य वस्तुएं भी बरामद की गयी हैं।

Related posts

23 जनवरी को देवरिया में मानव श्रृंखला बनाकर हजारों छात्र देंगे ये संदेश : डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

Abhishek Kumar Rai

देवरिया के सभी मंदिरों में मनाया गया रामोत्सव : डीएम ने राम जानकी मंदिर में सुना भजन, जनपदवासियों को दिया ये संदेश

Sunil Kumar Rai

यूपी सरकार ने खोला खजाना : नगरीय सुविधाएं होंगी और बेहतर, महाकुंभ होगा महाभव्य

Laxmi Srivastava

वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण में अनुपस्थित मिले 36 बीएलओ : अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी, पढ़ें तहसीलवार लिस्ट

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : वेटनरी पालिक्लिनिक देवरिया के निर्माण में मिली गड़बड़ी, घटिया क्वालिटी के मटेरियल से बन रही बिल्डिंग, सीडीओ ने 2 दिन में मांगी रिपोर्ट

Sunil Kumar Rai

गौ संरक्षण के लिए देवरिया में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट स्थापित : जानें सभी अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!