खबरेंदेवरिया

देवरिया में 134000 किसानों की रूकेगी सम्मान निधि की अगली किश्त : सीडीओ ने बताई वजह, आज ही करें ये काम

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि जनपद देवरिया में 477000 कृषकों को पीएम किसान निधि का लाभ प्राप्त हो रहा है। शासन से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। अभी भी जनपद में 134000 किसान ऐसे हैं, जिनका ईकेवाईसी अपडेट नहीं हुआ है।

वर्तमान में पीएम किसान संतृप्तीकरण अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। परन्तु देखा जा रहा है कि अभी भी कई किसान ईकेवाईसी के प्रति उदासीन हैं। ऐसे किसान जिनका ईकेवाईसी अपडेट नहीं है, वो शासन की इस महत्वपूर्ण योजना के लाभ से वंचित हो जायेंगे।

ऐसे सभी कृषक जिनका पीएम किसान निधि स्टेटस में ईकेवाईसी NO दिखाई दे रहा है, वो तत्काल अपना ईकेवाईसी अपडेट करा लें। ऐसे लोग कैम्प में उपस्थित होकर सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से ईकेवाईसी करा लें या फिर अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र पर उपस्थित होकर अपना आधार कार्ड प्रस्तुत कर ईकेवाईसी अपडेट करा सकते हैं।

शासन से वर्तमान में ईकेवाईसी हेतु एक नई सुविधा भी मुहैया कराई गई है। जिसके अन्तर्गत किसान अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से प्ले स्टोर में जाकर पीएम किसान एप डाउनलोड कर अपने आधार नंबर के जरिए अपना फेसियल ईकेवाईसी करा सकते हैं।

इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है –
-सर्वप्रथम किसानों को अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से ONLINE PM KISAN GOI MOBLE APP डाउनलोड करना होगा।
-इसके बाद भाषा का चयन करना होगा।
-फिर लॉगिन पर क्लिक करेंगे, लॉगिन टाइप लिखकर आएगा। -यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर आधार नंबर, मोबाइल नंबर का ऑप्शन आएगा। इसमें से किसी एक को इंटर करेंगे।
-आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी जायेगा।
-इस ओटीपी को इंटर करें, इसके बाद 6 डिजिट का MPIN क्रिएट करने के लिए आएगा।
-इसमें 123456 अंक वाला MPIN या अन्य कोई नंबर वाला MPIN क्रिएट करें।
-इसके बाद फेसियल ऑथेंटिकेशन आएगा।
-अपना फोटो क्लिक करें और MPIN नंबर पुनः इंटर करें।
-सक्सेसफुल ईकेवाईसी लिखकर स्कीन पर आएगा, आपका ईकेवाईसी अपडेट हो गया है।

इस प्रक्रिया के जरिए किसान अपना ईकेवाईसी कर सकते हैं। साथ ही साथ अपने मोबाइल के माध्यम से 10 अन्य कृषकों का भी ईकेवाईसी अपडेट कर सकते हैं।

जनपद के कृषकों को उन्होंने अवगत कराया है कि वे अपना ईकेवाईसी तत्काल करा लें, जिससे कि उनको पीएम किसान की 14वीं किश्त का लाभ दिया जा सके।

Related posts

Tablet & Smartphone distribution : प्रदेश के 68 लाख युवाओं को दिसंबर से टैबलेट और स्मार्टफोन देगी योगी सरकार, इन छात्रों को नहीं मिलेगा

Harindra Kumar Rai

पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि बढ़ी : मगर इस बार देरी हुई तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

Swapnil Yadav

Deoria News : मानव स्थली पब्लिक स्कूल में मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने बच्चों का बढ़ाया उत्साह, किया सम्मानित

Shweta Sharma

आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य ऊंचा रखें : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह

Abhishek Kumar Rai

सीएम योगी का बड़ा बयान : सरकारी नौकरी निकलते ही झोला लेकर वसूली पर निकल पड़ते थे चाचा-भतीजा, कसा तंज

Satyendra Kr Vishwakarma

Deoria News : रोटरी क्लब देवरिया के ब्लड डोनेशन कैंप में 21 लोगों ने दिया रक्त, प्राचार्य ने किया प्रेरित

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!