उत्तर प्रदेशखबरें

Anti-CAA Protests : एंटी-सीएए प्रदर्शनकारियों का पैसा लौटाएगी योगी सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) Anti-CAA प्रदर्शन (नागरिकता संशोधन कानून 2019) के दौरान जारी की गई रिकवरी नोटिस और जमा किए गए रकम को वापस करेगी। प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में यह हलफनामा दिया है। यह धनराशि करोड़ों में है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि इस तरह की कोई नोटिस जारी नहीं की जा सकती। साथ ही कोर्ट ने निर्देश दिया था कि रिकवर की गई रकम को वापस किया जाए। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने रिकवरी नोटिस को वापस लेने का निर्णय लिया है।

सरकार ने दाखिल किया जवाब
इस संबंध में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया है। इसमें कहा गया है कि सीएए कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ रिकवरी नोटिस और रिकवरी के लिए शुरू की गई कार्रवाई को वापस ले लिया गया है।

2019 में हुआ प्रदर्शन
बताते चलें कि भारत सरकार के नए सीएए कानून के खिलाफ पूरे देश में साल 2019 में महीनों तक प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान उत्तर प्रदेश में भी तमाम संगठनों, विपक्षी दलों और व्यक्तियों ने विरोध जताया था। इसमें सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा था।

चौराहों पर लगाए गए
इस पर एक्शन लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी शामिल लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ रिकवरी लेने का आदेश दिया था। उन सभी के फोटोग्राफ नाम, पाते सहित लखनऊ के चौराहों पर लगाए गए थे। विपक्षी दलों ने इस पर जमकर निशाना साधा था।

Related posts

एसडीएम के ज्ञापन लेने के बाद समाप्त हुआ धरना : सड़क से शिक्षा और सुरक्षा से स्वास्थ्य तक में सुधार की मांग

Abhishek Kumar Rai

बड़ा फैसला : खाद्य तेल उत्पादकों को अब उत्पादों पर देनी होगी ये खास जानकारी, उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा

Harindra Kumar Rai

जरूरी खबर : विद्युत संबंधी हर समस्या के हल के लिए आयोजित होगा समाधान दिवस, 19 सितंबर तक चलेगा अभियान

Sunil Kumar Rai

कांग्रेस के नए खेवनहार बने मल्लिकार्जुन खड़गे : अध्यक्ष पद के चुनाव में शशि थरूर को 8 गुना वोटों से हराया, पराजित पक्ष ने जताई आपत्ति

Sunil Kumar Rai

UP Election 2022 : सपा में शामिल हुए बसपा के राम अचल राजभर और लालजी वर्मा, अखिलेश बोले- बाबा को लैपटॉप चलाना नहीं आता

Sunil Kumar Rai

Deoria News : देवरिया पुलिस ने 15 लाख के 108 मोबाइल किया बरामद, साइबर फ्रॉड के शिकार लोगों को रकम मिली वापस

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!