खबरेंमनोरंजन

परिणीति चोपड़ा के सवाल पर हंस पड़े राघव चड्ढा : इस अंदाज में दिया जवाब

New Delhi : बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा इन दिनों लगातार अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से दोनों को एक साथ नजर आये हैं, तब से ही दोनों के अफेयर की खबरें तेज हो गई हैं। यहां तक कि बात सगाई तक पहुंच चुकी है। कहा ये भी जा रहा कि राघव और परिणीति अप्रैल के महीने में सगाई करने जा रहे हैं। वहीं, इस बार फिर राघव ने अपने बयान से परिणीति के साथ अपने अफेयर की अफवाह को हवा दे दी है।

आपको बता दें कि हाल ही में राघव चड्ढा से एक बार फिर परिणीति को लेकर सवाल पूछे गए। हालांकि, पहले की तरह ही राघव ने परिणीति के साथ अफेयर की खबरों पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन राघव ने हंसते हुए कहा, ‘आज जश्न मनाइए कि आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बनी है। इसके बाद और भी कई जश्न मनाने के मौके आएंगे।

वहीं, चड्ढा के इस बात को सुनने के बाद फैंस का कहना है कि वह परिणीति और अपने सगाई के जश्न की बात कर रहे हैं। राघव के इस बयान ने एक बार फिर अफवाह को हवा दे दी है। फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही राघव और परिणीति अपनी सगाई का एलान करेंगे। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा के भारत आने से दोनों की सगाई की खबरें आने लगी थीं। कहा जा रहा था कि प्रियंका अपने वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन के अलावा राघव और परिणीति के रोके में शामिल होने के लिए भारत आई हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।

इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं, जब दोनों के रिश्ते की खबरों ने तूल पकड़ा है। दरअसल, परिणीति और राघव दोनों ने लंदन में पढ़ाई की है और दोनों ही क्लासमेट रह चुके हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर दोनों को एक साथ देखा गया था। इससे पहले दोनों ने एक साथ डिनर करने पहुंचे थे।

हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों का रिश्ता तय माना जा रहा है, क्योंकि कई सेलेब्स दोनों को बधाई दे चुके हैं। परिणीति और राघव चड्ढा की सगाई की खबरों को लेकर गायक हार्डी संधू ने बयान दिया था। हार्डी ने कहा था कि उन्होंने परिणीति को फोन कर बधाई भी दे दी है। वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा भी ट्वीट कर राघव और परिणीति को बधाई दे चुके हैं।

Related posts

देवरिया में उर्वरक का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध : असुविधा हो तो इन नंबरों पर करें शिकायत

Sunil Kumar Rai

सर्पदंश से हर साल 46000 लोगों की जा रही जान : झाड़ फूंक बन रही बड़ी वजह, पढ़ें बचाव से जुड़ी हर जानकारी

Satyendra Kr Vishwakarma

यूपी : सीएम योगी ‘स्कूल चलो अभियान’ का करेंगे शुभारंभ, पूर्वांचल के इस जिले से होगा आगाज

Abhishek Kumar Rai

अब वैश्विक फलक पर चमक बिखेरेंगे यूपी के दुग्ध उत्पाद : 40 लाख तक की सहायता देगी योगी सरकार, जानें पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai

खुशखबरी : देवरिया में 16 जून को आयोजित होगा रोजगार मेला, जानें पात्रता और प्रक्रिया

Satyendra Kr Vishwakarma

भाजपा के टिकट आवेदकों को देना होगा हलफनामा : गद्दारी की मिलेगी कड़ी सजा, निकाय चुनाव के लिए पार्टी ने रखी ये शर्तें

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!