खबरेंमनोरंजन

परिणीति चोपड़ा के सवाल पर हंस पड़े राघव चड्ढा : इस अंदाज में दिया जवाब

New Delhi : बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा इन दिनों लगातार अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से दोनों को एक साथ नजर आये हैं, तब से ही दोनों के अफेयर की खबरें तेज हो गई हैं। यहां तक कि बात सगाई तक पहुंच चुकी है। कहा ये भी जा रहा कि राघव और परिणीति अप्रैल के महीने में सगाई करने जा रहे हैं। वहीं, इस बार फिर राघव ने अपने बयान से परिणीति के साथ अपने अफेयर की अफवाह को हवा दे दी है।

आपको बता दें कि हाल ही में राघव चड्ढा से एक बार फिर परिणीति को लेकर सवाल पूछे गए। हालांकि, पहले की तरह ही राघव ने परिणीति के साथ अफेयर की खबरों पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन राघव ने हंसते हुए कहा, ‘आज जश्न मनाइए कि आम आदमी पार्टी नेशनल पार्टी बनी है। इसके बाद और भी कई जश्न मनाने के मौके आएंगे।

वहीं, चड्ढा के इस बात को सुनने के बाद फैंस का कहना है कि वह परिणीति और अपने सगाई के जश्न की बात कर रहे हैं। राघव के इस बयान ने एक बार फिर अफवाह को हवा दे दी है। फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही राघव और परिणीति अपनी सगाई का एलान करेंगे। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा के भारत आने से दोनों की सगाई की खबरें आने लगी थीं। कहा जा रहा था कि प्रियंका अपने वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ के प्रमोशन के अलावा राघव और परिणीति के रोके में शामिल होने के लिए भारत आई हैं। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।

इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए हैं, जब दोनों के रिश्ते की खबरों ने तूल पकड़ा है। दरअसल, परिणीति और राघव दोनों ने लंदन में पढ़ाई की है और दोनों ही क्लासमेट रह चुके हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर दोनों को एक साथ देखा गया था। इससे पहले दोनों ने एक साथ डिनर करने पहुंचे थे।

हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों का रिश्ता तय माना जा रहा है, क्योंकि कई सेलेब्स दोनों को बधाई दे चुके हैं। परिणीति और राघव चड्ढा की सगाई की खबरों को लेकर गायक हार्डी संधू ने बयान दिया था। हार्डी ने कहा था कि उन्होंने परिणीति को फोन कर बधाई भी दे दी है। वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजीव अरोड़ा भी ट्वीट कर राघव और परिणीति को बधाई दे चुके हैं।

Related posts

देवरिया : गौरी बाजार पुलिस की अजब कार्यशैली, तीन हफ्ते पहले दिए शिकायती पत्र पर अब तक नहीं हुआ एक्शन

Sunil Kumar Rai

Uttar Pradesh : ‘लैंड रिकॉर्ड को रजिस्ट्री विभाग से जोड़ा जाना आवश्यक,’ जानें क्यों सीएम योगी ने दिया जोर

Harindra Kumar Rai

50 फीसदी अनुदान पर ढैचा बीज मुहैया कराएगी योगी सरकार : जानें कैसे किसानों की किस्मत बदल रही हरी खाद

Swapnil Yadav

Covid-19 Vaccination : 30 लाख लोगों को रोजाना कोरोना का टीका लगाएगी यूपी सरकार, बनी ये योजना

Sunil Kumar Rai

International Older Persons Day 2022 : अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्ग हुए सम्मानित, न्यायाधीश इशरत परवीन फारूकी ने कहा-बुजुर्गों को हंसते-मुस्कुराते रहने दीजिए

Rajeev Singh

IGRS Ranking में देवरिया को मिला यूपी में दूसरा स्थान : डीएम ने दीं शुभकामनाएं, जानें कैसे मिली ये उपलब्धि

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!